Fri. Apr 26th, 2024

सर्दी का सबसे ज्यादा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है. सर्दी में हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है.सर्दी  में त्वचा की देखभाल करना बेहद मुश्किल होता है. तरह-तरह की क्रीम लगाने के बावजूद भी त्वचा पर रूखापन बरकरार रहता है. हम सभी को इस बात पर ध्यान देना चाहिए की हम सभी की त्वचा अलग -अलग होती है , इसलिए त्वचा की देखभाल भी उसी तरह से करनी चाहिए.

त्वचा का ख्याल क्यों रखना चाहिए?
सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में अपनी त्वचा का अलग -अलग तरीके से ध्यान रखना पड़ता है.हर मौसम का असर हमारी त्वचा पर पड़ता है, इसलिए यह जरूरी है की हम मौसम के अनुसार ही अपनी त्वचा की देखभाल करें.आप बाजार में उपलब्ध क्रीम या अन्य किसी घरेलू तरीके से अपनी त्वचा का ख्याल रख सकते हैं.

सर्दी में त्वचा का ख्याल ज्यादा क्यों रखना पड़ता है?
हालांकि हर मौसम में त्वचा का ख्याल रखना जरूरी होता है. लेकिन सर्दी का असर सबसे ज्यादा हमारी त्वचा पर ही पड़ता है, जिसके कारण हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. सिर्फ इतना ही नहीं सर्दियों में हमारी त्वचा फटने लगती है और त्वचा पर सफ़ेद-सफ़ेद होने लगता है. इसलिए सर्दी में त्वचा का ख्याल रखना ज्यादा जरूरी होता है.

सुस्त और बेजान त्वचा
आप बाजार में उपलब्ध क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं , लेकिन अगर आप घर पर ही खुद से कुछ चीजों का इस्तेमाल कर अपनी त्वचा को सर्दी की मार से बचा सकते हैं. अगर आपकी त्वचा सुस्त और बेजान है तो आप सेब और सेहद का इस्तेमाल करें.

सेब को शहद में मिलाने से आपकी सुस्त और बेजान त्वचा सही होने लगेगी. इसके लिए सबसे पहले सेब के रस और शहद को अच्छे से मिला लें. अब इस मिश्रण की पतली परत अपने त्वचा पर लगा लें.जब यह अच्छे से आपकी त्वचा पर लग जाए, तब करीब पांच मिनट के बाद इसे अपनी त्वचा से हटा लें.

शुष्क त्वचा
शुष्क त्वचा के लिए आप दही और खट्टी क्रीम को मिक्स करके अपनी त्वचा पर लगा कस्ते हैं. दही और खट्टी क्रीम को मिलाकर त्वचा पर लगाने से शुष्क त्वचा में जान आ जाती है.

तैलीय त्वचा
तैलीय त्वचा के आप आप अंडे , जैतून का तेल और नींबू के रस की कुछ बूंदो का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन तीनो को मिलाकर अपनी त्वचा पर लगा लें और फिर जब यह सूख जाए तब इसे अपने चेहरे हटा लें,

सामान्य त्वचा
अगर आपकी त्वचा सामान्य है , तो आप केले और अंगूर को पीसकर लगा लें.

साबुन की जगह चने के पाउडर का करें इस्तेमाल
सर्दी में साबुन लगाने की जगह आप प्राकृतिक चीजों को इस्तेमाल कर त्वचा में निखार और रूखापन दूर कर सकते हैं. आप सुबह साबुन की जगह पिसे हुए हरे चने के पाउडर का इस्तेमाल करें. आप चाहे तो  चने के पाउडर में दही और कच्चा दूध भी मिला सकते हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *