Thu. Apr 25th, 2024
jio data loan kaise le

Jio के भारत में करीब 42 करोड़ यूजर्स हैं. हर यूजर अपने फोन में इन्टरनेट का इस्तेमाल जरूर करता है. जियो अपने यूजर्स को रोजाना लिमिटेड डाटा देता है. इस डाटा के खत्म होने के बाद यदि आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको Data Add On Pack लेना पड़ता है. लेकिन आप चाहे तो Jio Data Loan भी ले सकते हैं. जिसे आप बाद में चुका सकते हैं. Jio ने अपने यूजर्स के लिए Data Loan की सुविधा को शुरू किया है. यदि आप भी Jio Data Loan लेना चाहते हैं तो यहां दिये गए प्रोसेस से ले सकते हैं.

Jio Data Loan क्या है? (Jio Data loan detail in Hindi) 

Jio की सिम इस्तेमाल करने वालों के लिए जियो ने जियो डाटा लोन की सुविधा जारी की है. इस सुविधा के तहत यदि आपका Internet Data खत्म हो जाता है तो आप अपने लिए Jio Data Loan ले सकते हैं. इसमें आप एक बार में 1 GB Data के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको तुरंत पैसे देने की भी जरूरत नहीं होती है. आप बाद में अपनी सुविधा के अनुसार इसका पेमेंट कर सकते हैं.

Jio Data Loan कैसे लें? (How to take loan in Jio?)

आपका डाटा खत्म हो गया है और आप इसके लिए लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दिये गए प्रोसेस को फॉलो करके Jio Data Loan ले सकते हैं.

jio data loan

– सबसे पहले अपने फोन में My Jio app Install करें.
– इस एप को ओपन करें.
– इसमें Menu के Icon पर क्लिक करें.
– इसके अंदर आपको Emergency Data Loan का ऑप्शन दिखाई देगा.
– फिर आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे. इसमें Proceed पर क्लिक करें.
– फिर आप एक नए पेज पर आ जाएंगे. इसमें Get Emergency Data पर क्लिक करें.
– अगले पेज पर Active Now पर क्लिक करें.
– इस पर क्लिक करते ही आपको Jio Data Loan मिल जाएगा.

इस तरह आप 1 जीबी डाटा जियो पर उधार ले सकते हैं.

Jio Data Loan Rules

जियो से डाटा उधार लेने के कुछ नियम हैं, जिन्हें जानना बेहद जरूरी है.

1) जियो से आप एक बार में 1 जीबी डाटा उधार ले सकते हैं.
2) 1 जीबी डाटा की कीमत 15 रुपये है. जब आप इसका पेमेंट करेंगे तो आपको 15 रुपये चुकाने होंगे.
3) आप कुल 5 बार 1 जीबी डाटा उधार ले सकते हैं.
4) इसके बाद यदि आप डाटा उधार लेना चाहते हैं तो आपको पहले पुराने डाटा का पेमेंट करना होगा. इसके बाद ही आप आगे डाटा उधार ले सकते हैं.
5) उधार लिया गया डाटा आपके Active plan की validity तक ही वैध होगा. आपको इस वैधता के दौरान ही 1 जीबी डाटा का उपयोग करना होगा. यदि डाटा बच जाता है और प्लान की वैधता खत्म हो जाती है तो ये डाटा भी खत्म हो जाएगा.

Jio Data Loan Repayment कैसे करें? (How to pay Jio emergency data loan?)

आपने जियो का डाटा उधार लिया है तो आप ज्यादा से ज्यादा 5 बार उधार ले सकते हैं. इससे ज्यादा उधार लेने के लिए आपको अपने उधार लिए गए डाटा का पेमेंट करना होगा. जियो डाटा लोन का रिपेमेंट करने के लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.

– My Jio App ओपन करें.
– Menu में जाकर Emergency Data Loan का ऑप्शन चुनें.
– Emergency Data loan के banner में Proceed पर क्लिक करें.
– यहां आपको Clear Due का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद Payment Gateway चुनें.
– फिर या तो किसी यूपीआई एप या फिर अपने कार्ड के जरिये पेमेंट कर दें.

Jio Users के लिए Jio Data Loan या Emergency data loan लेना काफी आसान है. आप इसे 5 बार तक बिना पैसे चुकाए ले सकते हैं. इसके लिए आपको कोई एक्सट्रा पैसे चुकाने की भी जरूरत नहीं होती है.

यह भी पढ़ें :

Jio Case study: जियो कैसे बनी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी

Jio Mart : भारत में शुरू हुआ जियो मार्ट, व्हाट्सएप से करें ऑनलाइन ऑर्डर

Jio Phone 2 : जियो फोन 2 कैसे खरीदें, कीमत और फीचर

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *