Thu. May 2nd, 2024
incognito mode kya hai

जब भी हम इन्टरनेट पर कुछ सर्च करते हैं तो उसके लिए किसी ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं. जैसे Chrome, Firefox, Safari आदि. इन सभी के फीचर में एक खास फीचर होता है Incognito Mode.

Incognito Mode Kya hota hai? इस बारे में काफी कम लोग जानते हैं. Incognito Mode कैसे इस्तेमाल होता है? ये कितना सेफ है? इसके शॉर्टकट की क्या है? इन सभी बातों की जानकारी आपको यहाँ मिलेगी.

Incognito Mode क्या है? (Incognito Mode in Hindi)

किसी भी browser में जब आप कुछ सर्च करते हैं तो आपकी हिस्ट्री browser अपने पास सेव कर लेता है. इसे आप खुद भी देख सकते हैं. इसके साथ ही browser Cache को भी सेव करता है. ये तब होता है जब आप नॉर्मल मोड में सर्चिंग करते हैं.

जब आप Incognito Mode में Searching करते हैं तो ये आपकी Search History और Cache को सेव नहीं करता. आप जैसे ही Incognito Mode के tab को बंद करते हैं वैसे ही सारा डाटा अपने आप डिलीट हो जाता है.

अतः ये Browser का एक ऐसा mode है जिसमें आप private search कर सकते हैं. जहां न तो आपकी history save होगी और न ही किसी को दिखाई देगी.

क्या Incognito Mode Safe है? (Is incognito mode safe?)

बात अगर Incognito Mode की safety की करें तो ये पूरी तरह सेफ है. एक बार को आपको नॉर्मल मोड की हिस्ट्री लीक हो सकती है लेकिन incognito mode में आपने इंटरनेट पर क्या सर्च किया. ये आपके browser के माध्यम से कोई पता नहीं लगा पाएगा.

Incognito Mode का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use incognito mode?)

Incognito Mode को उपयोग करना उतना ही आसान है जितना आसान एक normal mode में किसी browser को उपयोग करना है. बस इसका फंक्शन आपको अलग जगह पर मिलता है. यदि आपको ये बात पता है तो आप आसानी से Incognito mode का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Chrome में Incognito Mode कैसे Use करें? (How to use incognito mode in chrome?) 

दुनिया में अधिकतर लोग Google Chrome web ब्राउज़र का उपयोग करते हैं. इसमें आप आसानी से incognito mode का इस्तेमाल कर सकते हैं.
– सबसे पहले अपने फोन या कंप्यूटर में chrome browser open करें.
– इसके बाद Right Side में आपको Three Dot दिखाई देंगे. उन पर क्लिक करें।
– इसके अंदर आपको New incognito Window का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– अगर आप Incognito Mode Shortcut Key के जरिये ओपन करना चाहते हैं तो Chrome में Ctrl+Shift+N दबाएँ.

Mozilla Firefox में Incognito Mode कैसे Use करें? (How to use incognito mode in firefox?) 

Chrome के बाद सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला Browser Mozilla Firefox है. इसमें भी Incognito Mode को इस्तेमाल करना आसान है.
– सबसे पहले Mozilla Firefox को ओपन करें.
– इसमें भी ऊपर दायीं तरफ आपको ☰ (3 Line) बनी हुई दिखाई देगी. इन पर क्लिक करें.
– इसमें आपको New Private Window का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
– अगर आप Incognito Mode Shortcut Key के जरिये Firefox में इसे ओपन करना चाहते हैं तो Ctrl+Shift+P दबाएँ.

Safari में Incognito Mode कैसे Use करें? (How to use incognito mode in safari browser?) 

दुनिया में काफी सारे लोग Apple के कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं. इनमें अधिकतर लोग Safari browser का उपयोग करते हैं. इसमें भी Incognito Mode का इस्तेमाल करना आसान है.

– Safari Browser Open करें.
– ऊपर मेनू में File पर क्लिक करें.
– इसमें New Private Window पर क्लिक करें.
बस आपका Incognito Mode ओपन हो जाएगा.

YouTube में Incognito Mode कैसे On करें? (How to use incognito mode in youtube?) 

YouTube भी आपकी सर्च हिस्ट्री को सेव करके रखता है. इसी के आधार पर ये आपको दूसरे वीडियो सजेस्ट करता है. यदि आप यूट्यूब पर अपनी सर्च हिस्ट्री को सेव नहीं करना चाहते हैं और इस पर Incognito Mode on करना चाहते हैं तो उसे भी आसानी से कर सकते हैं.

यूट्यूब का Incognito Mode अभी तक सिर्फ YouTube Android App पर ही दिया गया है. यदि आप कंप्यूटर पर यूट्यूब चलाते हैं तो उस पर ये नहीं हो पाएगा. आपको सिर्फ एप पर ही इसे करना पड़ेगा.

– YouTube Incognito Mode On करने के लिए YouTube App को open करें.
– इसमें Right Side में Top पर आपको आपकी Profile Picture दिख रही होगी. उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी.
– इस लिस्ट में Turn on Incognito का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करें.

इस तरह आप YouTube Incognito Mode का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

पुराने फोन से नए फोन में Photos-Contacts Transfer कैसे करें?

Vehicle Owner Details : गाड़ी के नंबर से कैसे जानेंं ऑनलाइन गाड़ी मालिक का नाम

Free PDF Converter : पीडीएफ़ कैसे बनाएं, बेस्ट फ्री पीडीएफ़ एप डाउनलोड?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *