Sat. Apr 27th, 2024

SBI PO 2021: SBI में ग्रेजुएट के लिए वेकेन्सी, 41,960 सैलरी

sbi po 2021 vacancy

कई युवाओं का सपना बैंक में नौकरी करने का होता है. यदि आप ग्रेजुएट हैं और सरकारी बैंक में अच्छी सैलरी पर नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए SBI की ओर से 2056 पदों के लिए वेकेन्सी जारी की गई है. इसका नाम SBI PO 2021 Vacancy है.

भारत के सबसे बड़े और सरकारी बैंक ‘भारतीय स्टेट बैंक’ की ओर से Probationary Officer पद के लिए 2056 पदों पर वेकेन्सी जारी की गई है. यदि आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको SBI PO 2021 Notification की जरूरी डिटेल्स को जरूर जानना चाहिए.

SBI PO 2021 Notification

एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है और काफी सारे युवा इसमें काम करना चाहते हैं. यदि आप इस बैंक में मैनेजर बनाना चाहते हैं तो आपको इस भर्ती में जरूर हिस्सा लेना चाहिए. इसमें आप एक प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर नियुक्त होते हैं लेकिन आगे चलकर आप ब्रांच मैनेजर तक बन सकते हैं. इसके लिए आप 5 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

SBI PO Eligibility

एसबीआई पीओ बनाने के लिए आपमें कुछ खास योग्यतों का होना जरूरी है.

– उम्मीदवार का 31 दिसंबर 2021 तक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

– उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल 2021 को कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी चाहिए.

– उम्मीदवार यदि एससी या एसटी से है तो उसे आयु में 5 वर्ष की छूट तथा ओबीसी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी.

– कोई उम्मीदवार जिसने लोन लिया है और उसका रिपेमेंट समय पर नहीं किया है, डिफ़ाल्टर है या फिर उसका सिबिल स्कोर बेहद ज्यादा खराब है. वे इस भर्ती में हिस्सा नहीं ले सकते.

SBI PO 2021 Selection Process

SBI PO के इन पदों पर सिलेक्शन के तीन चरण हैं. फाइनल सिलेक्शन के लिए आपको ये तीनों चरण पार करने होंगे.

SBI PO Pre Exam

सबसे पहला चरण प्री एक्जाम है. ये एक ऑनलाइन एक्जाम है जो 1 घंटे का होता है. इसमें तीन विषय से संबन्धित 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. हर विषय के लिए 20 मिनट निर्धारित होते हैं. इसमें इंग्लिश से 30 प्रश्न, Quantitative Aptitude से 35 प्रश्न, रिजनिंग से 35 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें 0.25 मार्क्स की निगेटिव मार्किंग भी है.

SBI PO Mains Exam

पहले चरण को पार करने वाले आवेदकों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाता है. इसे Main Examination कहा जाता है. ये एक ऑनलाइन एक्जाम होती है जिसमें 2 घंटे में कुल 155 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें 4 विषयों से संबन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं.

– Reasoning and computer aptitude से 45 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके लिए 60 अंक निर्धारित होते हैं. इन्हे हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है.
– Data Analysis and Interpretation में 35 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके लिए 60 अंक निर्धारित होते हैं. इन्हें हल करने के लिए 45 मिनट का समय मिलता है.

– General/Economy/Banking Awareness से 40 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके 40 अंक निर्धारित होते हैं. इन्हें हल करने के लिये 35 मिनट का समय मिलता है.

– English Language से 35 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके लिए 40 अंक निर्धारित होते हैं. इन्हें हल करने के लिए 40 मिनट का समय दिया जाता है.

(Main Exam में भी निगेटिव मार्किंग होती है. Mains में हर Question के लिए अलग-अलग मार्क्स होते हैं. इसलिए जितने मार्क्स का Question आप गलत करेंगे उसका 25 प्रतिशत मार्क कट जाएगा. जैसे कोई Question 2 नंबर का है तो आपका 0.5 मार्क कट जाएगा.)

SBI PO Main Exam में ही आपका Descriptive Test होता है जो 30 मिनट का होता है. इसमें आपको Letter writing और Essay लिखना होता है. भाषा इंग्लिश होती है.

SBI PO Interview

इसका तीसरा चरण इंटरव्यू है. दोनों चरण को पार करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू कुल 50 मार्क्स का होता है. इसमें 30 मार्क का पर्सनल इंटरव्यू होता है और 20 मार्क का ग्रुप डिस्कशन होता है.

इन तीनों चरणों को पार करने के बाद जिसके अच्छे अंक आते हैं उन्हें मेरिट के आधार पर तथा कुछ मामलों में आरक्षण के आधार पर लिस्ट बनाई जाती है और चयनित उम्मीदवारों को जॉइनिंग दी जाती है.

SBI PO के लिए कैसे Apply करें?

इस वेकेन्सी के लिए आप ऑनलाइन इनकी ऑफिशियल वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in/sbiposasep21 पर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की फीस जनरल, ईडबल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के लिए 750 रुपये है. वहीं एससी और एसटी के लिए कोई फीस नहीं है. इसके लिए आप 5 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

एसबीआई पीओ 2021 नोटिफ़िकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

एसबीआई पीओ की तैयारी कैसे करें, इसका सिलेबस क्या है? ये सारी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

यह भी पढ़ें:

Investment banker कैसे बने, इनवेस्टमेंट बैंकर की सैलरी कितनी होती है?

IBPS RRB Recruitment : ग्रामीण बैंक मे नौकरी के अवसर, कैसे करें आरआरबी की तैयारी

HDFC Future bankers Program: एचडीएफ़सी में नौकरी के लिए कैसे अप्लाई करें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *