Fri. Apr 26th, 2024

Paytm Postpaid का Use कैसे करें, पेटीएम पोस्टपेड कस्टमर केयर नंबर?

पेमेंट करने के लिए Google Play Store पर ढेर सारे एप मौजूद हैं. इन्हीं में से एक खास और सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला एप PayTM है और इसी की एक खास सर्विस लॉंच हुई है जिसका नाम PayTM Postpaid है. अगर आप पेटीएम उपयोग करते हैं तो ये आपके बहुत काम की सर्विस है.

पेटीएम पोस्टपेड क्या है? (What is Paytm Postpaid?)

PayTM Postpaid पेटीएम की ही एक सर्विस है जिसमें आप बिना पैसे दिये पैसे खर्च कर सकते हैं. पेटीएम पोस्टपेड में आपको हर महीने कुछ पैसा खर्च करने की लिमिट मिलती है जिसे आप शॉपिंग, बिल पेमेंट, रिचार्ज आदि में खर्च कर सकते हैं. ये लिमिट एक महीने के लिए होती है अगले महीने आपको इसका बिल चुकाना होता है. ये सर्विस किसी Credit Card की तरह ही है और आपके लिए काफी फायदेमंद भी है.

पेटीएम पोस्टपेड कैसे उपयोग करें? (How to use Paytm Postpaid?)

PayTM Postpaid का use करने के लिए सबसे पहले आपको PayTM App को ओपन करना है. इसके बाद अकाउंट में लॉगिन करें और अपने होमस्क्रीन पर टॉप में दायीं तरफ सर्च आइकॉन पर Paytm Postpaid सर्च करें.

इसके बाद My Paytm Postpaid आइकॉन को सिलेक्ट करें. केवाईसी फिल करें जो पूरी तरह डिजिटल है, इसमें आपको अपने कुछ दस्तावेज़ उनकी जानकारी के साथ अपलोड करने होते हैं. केवाईसी पूरी होने के बाद आपकी Paytm Postpaid सर्विस तुरंत एक्टिवेट हो जाएगी और आपको जो लिमिट मिली है वो आपके अकाउंट में दिखने लग जाएगी.

पेटीएम पोस्टपेड कौन उपयोग कर सकता है? (Paytm Postpaid eligibility)

PayTM Postpaid सुविधा का उपयोग सभी लोग कर सकते हैं. लेकिन इसमें कितनी क्रेडिट लिमिट आपको मिलेगी ये आपके दस्तावेज़, आपके पुराने लोन रिकॉर्ड और आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है. अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आपको आसानी से ज्यादा लिमिट के साथ इस सर्विस का फायदा मिलेगा. सुविधा का उपयोग लेने के लिए बस आपके दस्तावेज़ सही होने चाहिए.

पेटीएम पोस्टपेड की लिमिट कैसे बढ़ाएं? (How to increase paytm postpaid limit?)

PayTM Postpaid में आपको जो राशि मिलती है वो आपके दस्तावेज़ पर आधारित होती है. इसमें आपको जो लिमिट मिलेगी वो खर्च करके यदि आप समय पर भरते जाएंगे तो पेटीएम आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के बारे में सोच सकता है.

पेटीएम पोस्टपेड चार्ज (Paytm postpaid charges)

PayTM Postpaid पर Account बनाने से लेकर Payment करने तक कोई Charge नहीं है. आपको जो Credit limit मिलती है उसे आपको महीने भर में खर्च करना होता है, आप चाहे तो कम भी खर्च कर सकते हैं. आपने जितना खर्च किया है उस बिल को आपको 1 से 7 तारीख के बीच में अगले महीने भरना होता है. अगर आप इसे आखिरी तारीख तक भरने में असफल होते हैं तो फिर आपसे 0 से 4 प्रतिशत तक अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है.

पेटीएम पोस्टपेड बिल का पेमेंट कैसे करें? (How to do paytm postpaid bill payments?)

PayTM Postpaid service में आपने जो पैसा खर्च किया है आप उसका भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम वॉलेट, यूपीआई लिंक्ड बैंक अकाउंट से कर सकते हैं.

पेटीएम पोस्टपेड कस्टमर केयर नंबर (Paytm Postpaid Customer Care Number)

पेटीएम पोस्टपेड सर्विस को लेकर यदि आपको कोई दिक्कत आती है तो आप इनके कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके संपर्क कर सकते हैं.

0120-4456456 (Paytm Money Refund Customer Care Number)
0120-4728728 (Paytm Movies and events tickets customer care number)
0120-4606060 (Paytm Mall Shopping Order Customer Care Number)
0120-4880880 (Paytm Travel and Forex Customer Care Number)

पेटीएम पोस्टपेड एक बहुत ही अच्छी सर्विस है. इसमें आप पहले खर्च करके अपनी पसंद का सामान खरीद सकते हैं और एक महीने के बाद उसका पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा आपको इन पैसों के लिए किसी तरह का कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ता है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि आप इन पैसों को किसी भी तरह से नगद नहीं निकाल सकते.

यह भी पढ़ें :

Paytm Customer Care Number : पेटीएम कस्टमर केयर नंबर क्या है, शिकायत कैसे करें?

Paytm kyc online: पेटीएम केवाईसी कैसे करें?

Paytm wallet: कैसे भेजे बैंक अकाउंट में पैसा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *