Sun. Apr 28th, 2024

IMPS से कैसे करें मनी ट्रांसफर, कितनी है Transaction limit?

IMPS transaction limit and charges

भारत में Online Payment करने के लिए हम कई तरह के एप और मेथड का इस्तेमाल करते हैं. इन्हीं में से एक खास मेथड है IMPS. आपमें से कई लोगों ने इसका नाम सुना होगा. यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है तो यहाँ आप जानेंगे कि IMPS क्या है? (What is IMPS?) IMPS कैसे काम करता है? IMPS पर कितना Transaction कर सकते हैं? IMPS Charges क्या है?

आईएमपीएस क्या है? (IMPS in Hindi)

IMPS का पूरा नाम Immediate Payment Service है. इसका उपयोग तुरंत पैसों को भेजने के लिए किया जाता है. इसका उपयोग काफी आसान होता है. आप साल के किसी भी दिन किसी भी समय Online Money transfer कर सकते हैं. किसी दिन यदि बैंक की छुट्टी हो तो भी इसके जरिये पैसे भेजने में कोई दिक्कत नहीं होती.

आईएमपीएस कैसे काम करता है? (How IMPS Works?) 

आईएमपीएस में पेमेंट करने का तरीका काफी आसान है. आपको बस नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए. मनी ट्रांसफर करना है और उसमें IMPS का उपयोग करना है. इसमें आपको जिस व्यक्ति को पैसे भेजना है उसके अकाउंट नंबर, बैंक के नाम, अकाउंट होल्डर का नाम और आईएफ़एससी कोड की जरूरत पड़ती है. इन सभी चीजों के साथ आप किसी व्यक्ति को सुरक्षित तरीके से पैसे भेज सकते हैं.

IMPS Money transfer कैसे करें?

IMPS के जरिये यदि आप मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं तो (Money transfer by IMPS) आपके पास नेट बैंकिंग का होना बेहद जरूरी है. बिना नेट बैंकिंग के आप आईएमपीएस का उपयोग मनी ट्रांसफर के लिए नहीं कर सकते.

– मनी ट्रांसफर के लिए सबसे पहले अपना नेट बैंकिंग लॉगिन करें.
– इसके बाद Fund/Money Transfer पर क्लिक करें.
– यहाँ आपको IMPS का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– जिस व्यक्ति को पैसा भेजना चाहते हैं उसका नाम, बैंक नाम, अकाउंट नंबर, आईएफ़एससी कोड फिल करें और उस व्यक्ति के अकाउंट को जोड़ें.
– उस व्यक्ति के अकाउंट को जोड़ने में करीब चार घंटे का समय लगता है.
– चार घंटे के बाद आप उस व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं.

IMPS से कितना पैसा भेजा जा सकता है?

आईएमपीएस से पैसा भेजना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आप इससे कितना पैसा भेज सकते हैं. (IMPS Transaction Limit) पहले के नियमों के मुताबिक आप इससे 2 लाख रुपये तक भेज सकते थे. लेकिन हाल ही में नए नियम लागू हुए हैं जिनके मुताबिक आप एक दिन में 5 लाख रुपये तक पैसे आईएमपीएस के माध्यम से भेज सकते हैं.

IMPS Charges in India

आईएमपीएस करने पर बैंक द्वारा चार्ज भी लिया जाता है. लेकिन ये बैंक पर निर्भर करता है. जैसे एसबीआई अपने कस्टमर से इस सर्विस के लिए कोई चार्ज नहीं लेती है. वहीं एचडीएफ़सी और आईसीआईसीआई बैंक अपने कस्टमर से 1 लाख रुपये से ज्यादा भेजने पर 15 रुपये चार्ज लेती है. इस तरह हर बैंक के चार्ज अलग-अलग होते हैं.

आईएमपीएस का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें धोखाधड़ी होने का कोई चांस नहीं रहता है. आप दूसरे व्यक्ति का अकाउंट पूरी तरह वेरिफ़ाई करते हैं उसके बाद ही उस व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर करते हैं. आप अंजान व्यक्ति को पैसा किसी क्यूआर कोड या मोबाइल नंबर की मदद से नहीं करते हैं.

आईएमपीएस एक काफी अच्छी सर्विस है और इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इसके जरिये कभी भी तुरंत पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. चाहे उस दिन बैंक की छुट्टी ही क्यों न हो. आप घर बैठे दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Bank Charges: पैसा निकालने से लेकर एटीएम बनाने तक बैंक करती है कई चार्ज की वसूली

Types of Bank Accounts: भारत में खोले जाते हैं 7 तरह के बैंक अकाउंट

Home loan Transfer: अपना होम लोन दूसरे बैंक में कैसे ट्रांसफर करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *