Wed. May 8th, 2024
IPMAT Exam detail

12वी के बाद MBA करने के लिए कई सारे कॉलेज हैं जो 5 साल के प्रोग्राम ऑफर करते हैं. लेकिन कई स्टूडेंट का मन IIM से MBA करने का होता है. अगर आप IIM से MBA करना चाहते हैं तो आपको IPMAT Exam के बारे में (About IPMAT Exam) जरूर जानना चाहिए. 

जिन भी स्टूडेंट का IIM से पढ़ने का सपना है वो सभी जानते हैं कि IIM में एडमिशन लेना कितना कठिन है. आपको पहले ग्रेजुएशन करनी होती है. इसके बाद CAT Clear करनी होती है. जब आपकी अच्छी रैंक आती है तो आपको अच्छे IIM में एडमिशन मिलता है. 

जरा सोचिए कि आपको ग्रेजुएशन न करना पड़े और आप 12 वी के बाद सीधे ही IIM में MBA करने पहुँच जाए. फिर तो आपका काफी समय बच जाएगा और जीवन में आपने जो लक्ष्य बनाया है आप उसके बहुत जल्द करीब पहुँच जाएंगे. IPMAT एक ऐसी ही परीक्षा है जो आपको IIM में MBA करने के लिए एडमिशन दिला सकती है. 

IPMAT क्या है? (IPMAT Detail in Hindi) 

IPMAT एक Entrance Exam है जिसे IIT Indore के द्वारा आयोजित किया जाता है. IPMAT का (Full Form) पूरा नाम Integrated Program in Management Aptitude Test (IPMAT) होता है. 

असल में IIM Indore एक Integrated Program चलाता है जिसमें स्टूडेंट 12 वी के बाद सीधे IIM में एडमिशन ले सकते हैं. ये 5 साल का कोर्स होता है. इसमें आप पहले BBA करते हैं और फिर 2 साल का MBA करते हैं. MBA करने के लिए अलग से कोई Entrance test नहीं देना होगा.  

12वी के बाद यदि आपका IIM से पढ़ने का सपना है तो आप 11वी के साथ ही IPMAT की तैयारी करके IIM Indore में एडमिशन पा सकते हैं. इसके बाद आप यहाँ से MBA कर सकते हैं. यहाँ से किए गए MBA की वैल्यू भी उतनी ही रहेगी जितनी किसी अन्य IIM से करने की होती है.  

क्या IPMAT से किसी भी IIM में एडमिशन पा सकते हैं? (Is IPMAT for all IIM?)

IPMAT का आयोजन IIM Indore के जरिए किया जाता है और इसकी मदद से आप सिर्फ इसी में एडमिशन पा सकते हैं. अन्य IIM में एडमिशन लेने के लिए आपको ग्रेजुएशन करने के बाद CAT देना होगा. 

IIM Rohtak भी अपनी ओर से एक IPMAT Exam आयोजित करता है. आप उसे देकर IIM Rohtak में एडमिशन ले सकते हैं. दोनों के स्कोरकार्ड को Nirma University, Ahmedabad के द्वारा भी स्वीकार किया गया है. 

IPMAT Exam Pattern

IPMAT देना चाहते हैं तो इसके एग्जाम पैटर्न को जानना चाहिए. इसमें सबसे पहले तो एक रिटन टेस्ट होता है जिसमें आपसे Reasoning, Quantitative और English से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर आपका सिलेक्शन हो जाता है.  

इसमें आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. एग्जाम ऑनलाइन होता है और पेपर हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाता है. सही जवाब के लिए 4 अंक दिए जाते हैं और गलत जवाब देने पर 1 अंक काट लिया जाता है.  

IPMAT की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for the IPMAT?)

IPMAT की तैयारी करने के लिए नीचे दी गई बातों का ध्यान रखें. 

– IPMAT की तैयारी के लिए सबसे पहले पुराने पेपर को स्टडी करें. 

– इन पेपर से लिस्ट बनाएं कि किन टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं. 

– इसके बाद उस लिस्ट में से एक-एक टॉपिक का बेसिक कंप्लीट करते जाएं. 

– बेसिक कंप्लीट होने के साथ ही उससे जुड़े सवाल या प्रश्नों को हल करते जाए जिससे आपकी प्रैक्टिस होती रहेगी. 

– पेपर ऑनलाइन होते हैं इसलिए आप अपना सिलेबस पूरा होने के बाद किसी अच्छी सी कोचिंग से टेस्ट  सीरीज ले सकते हैं. 

– टेस्ट सीरीज को लगातार हल करें और अपना मूल्यांकन करते रहें. 

– इन सभी के साथ ही पर्सनल इंटरव्यू की तैयारी भी करते रहें.  

इस तरह तैयारी करके आप IPMAT परीक्षा दे सकते हैं.  

IIM में Admission पाना कई लोगों का सपना है और काफी सारे लोग इसके लिए मेहनत भी कर रहे हैं. यदि आप एडमिशन पाना चाहते हैं तो आपको भी कड़ी मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी. बिना मेहनत के आप IIM में एडमिशन नहीं पा सकते हैं.   

यह भी पढ़ें :

भारत में कितने AIIMS हैं, AIIMS में Admission कैसे होता है?

10वी के बाद करें इन 5 प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, बुलंदियों पर पहुंचेगा करियर

MBA Admission के लिए देना होगा ये Exam, ये हैं Top-10 Best College

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *