Sat. Apr 27th, 2024
job switch tips

पैसा कमाने के लिए कई सारे लोग जॉब करते हैं. कभी-कभी किन्हीं कारणों से हमारे मन में जॉब बदलने का या कंपनी बदलने का ख्याल आता है. जॉब बदलने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन Job Switch करने से पहले हमें कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.

आज के समय में एक अच्छी जॉब मिलना बहुत मुश्किल हो गया है. ऐसे में यदि आप पहले से किसी जॉब में है और उस जॉब को छोड़ना (Job Switch Tips) चाहते हैं तो उससे पहले कुछ जरूरी बातों पर ध्यान दें. ताकि आपको आगे चलकर दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

जॉब क्यों छोड़ रहे हैं? (Reason for Job Switch) 

किसी भी जॉब को छोड़ने के पीछे हमारे पास एक मजबूत कारण होना चाहिए. साथ ही जॉब छोड़ने के बाद आप क्या करेंगे उसका भी प्लान होना चाहिए. जॉब छोड़ने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे आपकी ऑफिस में किसी से बनती नहीं, आप किसी और फील्ड की जॉब करना चाहते हैं, आप आगे पढ़ाई करना चाहते हैं, ऑफिस में किसी से लड़ाई हो गई. इस तरह के कई सारे कारण हो सकते हैं. इन कारणों का ध्यान से विश्लेषण करें और सोचें कि क्या इन कारणों के चलते आपका जॉब छोड़ना जरूरी है.

पढ़ाई के लिए जॉब छोड़ रहे हैं? (Is it possible to study and work?)

कई लोग सिर्फ पढ़ाई के लिए जॉब छोड़ देते हैं. हालांकि सही भी है कि दोनों काम साथ में करना संभव नहीं है. तो पहले शिक्षा को महत्व देना चाहिए. लेकिन एजुकेशन के लिए जॉब तभी छोड़ना चाहिए जब आपको ये पता हो कि आप जो स्टडी कर रहे हैं उसके जरिये आपकी पहले से भी अच्छी जॉब लगेगी. यदि ऐसा नहीं है तो आप जॉब छोड़ने के बारे में बिलकुल भी न सोचे.

वैसे आजकल आप जॉब के साथ भी कई सारे कोर्स कर सकते हैं. जैसे आप डिस्टेन्स एजुकेशन से एमबीए कर सकते हैं. यदि आप एमबीए करना चाहते हैं तो इसकी पूरी जानकारी आपको हमारे लेख ‘डिस्टेन्स एजुकेशन से एमबीए कैसे करें? में मिल जाएगी.

ऑफिस के माहौल के कारण जॉब छोड़ रहे हैं? (Office politics dealing) 

ऑफिस में पॉलिटिक्स होना आम बात है. कई सारे लोग इसका हिस्सा भी रह चुके हैं. कई कर्मचारी बॉस और मैनेजर की चापलूसी करके आगे बढ़ जाते हैं, वे आप पर वर्क प्रेशर को बढ़वाते हैं. ऐसे में आपको उस कंपनी को तभी छोड़ना चाहिए. जब आप वहाँ बहुत मेहनत से काम कर रह हैं. अपना 100% दे रहे हैं लेकिन वहाँ आपकी कोई वैल्यू नहीं है. साथ ही आपके पास दूसरी कोई जॉब है. तो आप बेशक उस कंपनी से जॉब छोड़ दीजिये. क्योंकि ऐसे माहौल में काम करना संभव नहीं है.

दूसरे शहर में रहना चाहते हैं? (Switch job for transfer other city) 

आप अपने निजी कारणों के चलते किसी दूसरे शहर में शिफ्ट हो रहे हैं तो जॉब छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं तो इस कारण के लिए आप जॉब छोड़ सकते हैं. ऐसे में एक प्रयास ये किया जा सकता है कि आप अपनी कंपनी से ट्रांसफर करवा लें. अगर वहाँ उनकी ब्रांच नहीं है तो फिर आपको किसी और कंपनी के साथ ही काम करना होगा.

स्वास्थ्य के कारण जॉब छोड़ रहे हैं? (Job Switch for health issue)

कई लोगों का काम ऐसा होता है जो उनके स्वास्थ्य को प्रभावित करता है. जैसे उन्हें हफ्ते भर घर से बाहर रहना पड़ता है, ट्रैवल करना पड़ता है, काफी तनाव भरा काम रहता है. ऐसे में हमारा शरीर काफी कमजोर हो जाता है. जब आप शरीर ही कमजोर हो जाएगा तो आप काम कैसे कर पाएंगे. अगर आप इस तरह का काम कर रहे हैं तो आपकी भलाई नौकरी छोड़ने में ही है.

जॉब को स्विच करना या उसे छोड़ना एक बहुत बड़ा फैसला होता है. यदि आपने पहले से किसी और कंपनी में जॉब ढूंढ ली है तब तो आप बेशक अपनी पहले वाली नौकरी छोड़ सकते हैं लेकिन यदि आपके पास कोई जॉब नहीं है तो जॉब छोड़ने से बेहतर है. पहले किसी नौकरी की तलाश की जाए.

यह भी पढ़ें :

Job Interview Tips in Hindi: जॉब इंटरव्यू कैसे दें?

On Roll Job क्या होती है, ऑन रोल जॉब के क्या फायदे हैं?

Tips for Career Success: अच्छी जॉब पाने के टिप्स और करियर बनाने के आसान तरीके

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *