Mon. Apr 29th, 2024

बैंक में निकली 500 पदों पर नौकरी, 78 हजार रुपये तक होगी सैलरी

bank job in Maharashtra bank

बैंक में नौकरी करने की चाहत है और किसी बढ़िया पोस्ट का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपका ये इंतज़ार अब खत्म होता है. क्योंकि बहुत सारे पदों और अच्छी सैलरी के साथ बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 500 पदों पर वेकेंसी जारी की है. ये वेकेंसी Generalist Officer के पदों के लिए है. इन पदों पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और चयनित हो सकते हैं. 

पदों का विवरण (Maharashtra Bank Job Detail) 

इसमें दो तरह की वेकेंसी है जिन पर कुल 500 पद है.

Generalist Officer Scale I – 400 Post

Generalist Officer Scale II – 100 Post 

योग्यता (Eligibility for Maharashtra Bank Job) 

इन पदों पर आवेदन करने हेतु कुछ योग्यतों की मांग भी की गई है. 

Generalist Officer Scale I

– किसी मान्य ताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना चाहिए जिसमें आपके 60 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. 

– या मान्यता प्राप्त बोर्ड के द्वारा CA / CMA / CFA जैसे कोर्स क्वालिफ़ाई होना चाहिए.

– किसी Schedule Commercial Bank में 5 साल का अनुभव होना चाहिए. 

– आवेदक ने ब्रांच मैनेजर के तौर पर एक साल काम किया हो. 

– आवेदक को क्रेडिट संबंधी क्षेत्र की जानकारी हो. 

– आवेदक की उम्र 25 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 

– आवेदक ने JAIIB & CAIIB पास किया हो. 

Generalist Officer Scale II

– किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.

– या CA/CMA/CFA जैसे कोर्स क्वालिफ़ाई होना चाहिए.

– आवेदक को तीन साल का अनुभव किसी Schedule Commercial Bank में होना चाहिए.

– आवेदक ने क्रेडिट एरिया में काम किया हो.

– आपकी उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 

– आवेदक ने JAIIB & CAIIB पास किया हो. 

चयन प्रक्रिया (Selection Process of Maharashtra Bank) 

महाराष्ट्र बैंक के इन पदों पर चयन के लिए आपको दो लेवल पार करने होंगे. पहले लेवल में एक ऑनलाइन एक्जाम होगा और दूसरे लेवल में इंटरव्यू होगा. अगर आप ये दोनों में पास हो जाते हैं तो आपको नौकरी मिल जाती है.

एक्जाम पैटर्न (Maharashtra Bank Exam Pattern) 

इन पदों पर चयन पाने के लिए आपको सबसे पहले एक ऑनलाइन एक्जाम देना होगा जो कंप्यूटर बेस्ड रहेगा. इसे आईबीपीएस आयोजित करेगा. इसमें 4 विषयों से 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जो वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. इन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. इस परीक्षा में किसी भी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है. 

Name of Test Question Maximum Marks Duration
English Language 20 150 Marks 15 Minutes
Quantitative Aptitude 20 15 Minutes
Reasoning Ability 20 15 Minutes
Professional Knowledge 90 75 Minutes
Total 150 2 Hours

 

सैलरी (Maharashtra Bank Employee Salary) 

ये पूरी वेकेंसी दो तरह के पदों के लिए आयोजित की गई है. इसमें दोनों की सैलरी को अलग-अलग रखा गया है. 

Scale of Pay : Scale II Rs. 48170-(1740/1)-49910-(1990/10)-69810
Scale of Pay : Scale III Rs. 63840 – (1990/5) – 73790 – (2220/2) – 78230

 

Bank of Maharashtra द्वारा जारी किए गए इन पदों पर वे ही आवेदक आवेदन कर सकते हैं जो पहले से बैंक में काम कर रहे हैं. अगर वे अपना प्रमोशन करके दूसरी बैंक में जाना चाहते हैं तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदक Bank of Maharashtra की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की फीस 1180 रुपये रखी गई है. 

आधिकारिक नोटिफ़िकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें :

Investment banker कैसे बने, इनवेस्टमेंट बैंकर की सैलरी कितनी होती है?

कैसे करें SBI PO Exam की तैयारी, बैंक मैनेजर कैसे बनें ?

IBPS RRB Recruitment : ग्रामीण बैंक मे नौकरी के अवसर, कैसे करें आरआरबी की तैयारी

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *