Sat. Apr 27th, 2024

Science में है Interest तो दें KVPY Exam, हर महीने मिलेगी Scholarship

KVPY Exam Detail in Hindi

स्कूल के दिनों में हर स्टूडेंट का अलग-अलग सबजेक्ट में इन्टरेस्ट होता है. लेकिन यदि आपका इन्टरेस्ट साइन्स सबजेक्ट में है तो आप सिर्फ एक एक्जाम देकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के लिए हर महीने Scholarship पा सकते हैं. इस परीक्षा का नाम KVPY है. KVPY क्या है? इसके बारे में हर सवाल के बारे में आप यहां जानेंगे.

KVPY क्या है? (What is the KVPY Exam?)

KVPY का full form ‘किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना’ है. ये मूलभूत विज्ञान के क्षेत्रों में Scholarship के लिए एक राष्ट्रीय योजना है. इसका उद्देश्य अनुसंधान के लिए आवश्यक प्रतिभा और अभिवृत्ति वाले स्टूडेंट की पहचान कर उनकी मदद करना, उन्हें विज्ञान में शोध करने के लिए प्रोत्साहित करना है.

KVPY एक ऐसी एक्जाम है जो साइन्स स्टूडेंट के लिए हर साल IISc Bangalore के द्वारा आयोजित की जाती है. इसके तहत सिलेक्ट हुए स्टूडेंट को हर महीने scholarship मिलती है. इसमें स्कूल से लेकर कॉलेज के साइन्स स्टूडेंट हिस्सा ले सकते हैं.

KVPY में कौन अप्लाई कर सकता है? (KVPY Eligibility)

साइन्स में रुचि रखने वाले स्टूडेंट इसके लिए आवेदन तो कर सकते हैं लेकिन इसके लिए क्या योग्यता है इस बारे में जरूर जानना चाहिए.

– भारतीय नागरिक ही इस योजना में हिस्सा ले सकते हैं.
– इसमें 12वी साइन्स के स्टूडेंट हिस्सा ले सकते हैं.
– इसमें B.Sc., B.S., B.Stat., B.Math., M.Sc., M.S. के फ़र्स्ट इयर स्टूडेंट हिस्सा ले सकते हैं.
– जो रेगुलर स्टूडेंट हैं वही हिस्सा ले सकते हैं. अगर आप डिस्टेन्स से ये सभी कोर्स कर रहे हैं तो आप हिस्सा नहीं ले सकते.

KVPY आवेदन श्रेणी (KVPY Category)

केवीपीवाई में आवेदन की तीन श्रेणी रखी गई है. जिनके लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है.

SA Stream

– इसमें 11वी साइन्स के स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं.
– Fellowship लेने के लिए 12वी में कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने होंगे तथा 12वी विज्ञान के विषयों के साथ पास करनी होगी.
– इन्हें 12वी के बाद साइन्स कोर्स में एडमिशन लेना होगा. जैसे B.Sc., B.S., B.Stat., B.Math., M.Sc, M.S.

Stream SX

– इसमें 12वी साइन्स विषय के साथ पढ़ रहे स्टूडेंट हिस्सा ले सकते हैं.
– इन्हें 12वी में कम से कम 60 प्रतिशत विषय के साथ पास करनी है. एससी-एसटी के लिए ये सीमा 50 प्रतिशत है.
– 12वी साइन्स के विषय के साथ पढ़ रहे हो.
– 12वी के बाद स्टूडेंट को साइन्स कोर्स में एडमिशन लेना होगा. जैसे B.Sc., B.S., B.Stat., B.Math., M.Sc, M.S.

SB Stream

– इसमें वो स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं जिन्होने भारत की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबन्धित कॉलेज में B.Sc., B.S., B.Stat., B.Math., M.Sc, M.S. कोर्स में एडमिशन लिया हो.
– इन्हें अपने फ़र्स्ट इयर में कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स लाने जरूरी हैं. एससी-एसटी स्टूडेंट को कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स लाना है.

केवीपीवाई एक्जाम फीस (KVPY Exam Fees)

KVPY Exam के लिए आप ऑनलाइन आवेदन उनकी आधिकारिक वेबसाइट (http://www.kvpy.iisc.ernet.in/main/index.htm) पर जाकर कर सकते हैं. आप चाहे तो नजदीकी CSC Center या फिर किसी साइबर कैफे पर जाकर भी इसके लिए फॉर्म भर सकते हैं. KVPY Exam की फीस अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग है.

General/OBC Student : Rs. 1250/-
SC/ST/PWD : Rs. 625/-

केवीपीवाई से कितनी फ़ेलोशिप मिलेगी? (KVPY Benefits)

KVPY में आपको एक एंट्रैन्स टेस्ट देना होता है. जिसके बाद आपको Fellowship मिलना शुरू हो जाती है. लेकिन ये KVPY Fellowship कितनी होती है ये काफी कम लोग जानते हैं.

B.Sc., B.S., B.Stat., B.Math., Integrated M.Sc, M.S. के फ़र्स्ट इयर से थर्ड इयर तक आपको 5000 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं. इसके अलावा 20,000 रुपये वार्षिक आकस्मिक अनुदान भी मिलता है.

Integrated M.Sc, M.S. के चौथे और पांचवे साल के दौरान आपको 7000 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं. इसके अलावा 28,000 रुपये वार्षिक आकस्मिक अनुदान मिलता है.

KVPY Science Student के लिए काफी फायदेमंद योजना है. इसकी सहायता से उन्हें हर महीने आर्थिक मदद मिलेगी, जिस वजह से वे अच्छे से पढ़ाई पर फोकस कर पाएंगे. यदि आप साइन्स स्टूडेंट हैं और इसी फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं तो KVPY Exam जरूर दें.

यह भी पढ़ें :

10वी के बाद करें इन 5 प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, बुलंदियों पर पहुंचेगा करियर

तहसीलदार कैसे बनें, तहसीलदार बनने के लिए परीक्षा?

Forest Officer : वन अधिकारी कैसे बनें, परीक्षा पैटर्न और सैलरी की जानकारी?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *