Thu. May 2nd, 2024

कॉमेडी से कांट्रोवर्सी तक, ऐसा है AAP के सीएम उम्मीदवार ‘भगवंत मान’ का सफर

bhagwant maan jivani

पंजाब में चुनाव की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. हर पार्टी अपने चहेते उम्मीदवारों को टिकट दे रही है और जीतने की रणनीति बना रही है. ऐसे मे आम आदमी पार्टी की ओर से सीएम पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान (Bhagwant Maan) को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए सीएम कैंडीडेट की घोषणा कर दी है. भगवंत मान पिछले 10 सालों से भी ज्यादा समय से राजनीति में हैं. राजनीति में ही उनका विवादों से काफी नाता रहा है.

कौन हैं भगवंत मान? (Who is Bhagwant Maan?) 

वर्तमान में भगवंत मान एक लोकसभा सांसद हैं जो आम आदमी पार्टी की ओर से हैं. इनहोने साल 2019 में आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था जिसमें ये विजयी हुए थे. इसके बाद अब अरविंद केजरीवाल ने इन्हें आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताया है.

भगवंत मान का जन्म 17 अक्टूबर 1973 को पंजाब के संगरूर जिले में हुआ था. इनके पिता मोहिंदर सिंह तथा माता हरपाल कौर है. इनकी शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इनहोने संगरूर के ही उधम सिंह गवर्नमेंट कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था.

कॉमेडी किंग थे भगवंत मान (Bhagwant Maan Comedy Career) 

राजनीति में आने से पहले भगवंत कॉमेडी किया करते थे. उन्होने काफी सारे कॉमेडी शो किए, सॉन्ग किए, फिल्मों में काम किया है. अपने कॉलेज के दिनों में वो कॉमेडी फेस्टिवल में भाग लिया करते थे. पंजाब यूनिवर्सिटी में उन्होने कॉमेडी में दो गोल्ड मेडल जीते हैं.

कॉमेडी की राह पर आगे बढ़ते हुए भगवंत मान ने जगतर जग्गी के साथ मिलकर अपना पहला कॉमेडी एल्बम बनाया. इसके बाद दोनों ने मिलकर Alpha ETC Punjabi के Jugnu Kehnda Hai सीरियल में काम किया था. 10 साल बाद दोनों की राहे अलग हो गई. इसके बाद भगवंत मान ने कई टीवी शो किए, वे The Great Indian Laughter Challenge में भी नजर आए.

भगवंत मान ने कई सारे म्यूजिक एल्बम किए हैं, इनके अलावा वे कई सारी पंजाबी फिल्मों में भी नजर आए हैं. उनकी एक खास पंजाबी फिल्म Main Maa Punjab Dee है जिस फिल्म को national award मिला था.

राजनीति में कैसे आए कॉमेडी किंग? (Political Career of Bhagwant Maan) 

टीवी शो में कॉमेडी करने वाले भगवंत मान राजनीति में कैसे आए ये बात हो सकता है आपको परेशान कर रही हो. भगवंत मान अपनी कॉमेडी राजनीति से जुड़े रहकर ही करते थे. वे वर्तमान हालत और राजनीति के मिश्रण को लेकर कॉमेडी किया करते थे. यहीं से उनका राजनीति में इंटरेस्ट भी जागा.

– साल 2011 में भगवंत मान ने पंजाब की People’s Party जॉइन की. इसी पार्टी से साल 2012 में उन्होने Lehra Constituency के लिए चुनाव लड़ा. लेकिन दुर्भाग्यवश वे हार गए.

– साल 2014 में भगवंत ने आम आदमी पार्टी को जॉइन किया और संगरूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा. इस चुनाव में वे 2 लाख से अधिक वोटों से जीते थे.

– साल 2017 में इनहोने जलालाबाद से सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ा जिसमें ये 18 हजार 500 वोटों से हार गए.

– साल 2019 में भगवंत मान फिर से लोकसभा चुनाव में संगरूर सीट से खड़े हुए और इस बार भी उन्होने 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की.

भगवंत मान के विवाद (Bhagwant Maan Controversy) 

भगवंत मान के नाम पर कई विवाद हैं लेकिन उसमें से कुछ प्रमुख विवाद यहाँ हम आपको बता रहे हैं.

अक्टूबर 2015  में भगवंत मान पंजाब के गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप की बेअदबी के मामले में आयोजित शहीदी समारोह में शराब पीकर पहुँच गए थे. आयोजको को जब इस बात की खबर लगी तो उन्होने भगवंत मान को स्टेज से उतार दिया तथा उन्हें समारोह स्थल से बाहर जाने पर मजबूर कर दिया.

जुलाई 2016 में भगवंत मान ने संसद भवन में प्रवेश करते हुए एक वीडियो बनाया और पूरी कमेंट्री भी खुद की. इस वीडियो को उन्होने सोशल साइट पर भी अपलोड कर दिया. अन्य पार्टियों ने इसे संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ बताया जिसके चलते उनके खिलाफ शिकायत की गई और उन्हें संसद से दूर रहने के लिए कहा गया.

इन सभी के अलावा भगवंत मान विवादित बयान देने के लिए भी सुर्खियों में बने रहते हैं. ये सब अतीत की बातें हैं. वर्तमान में वे पंजाब सीएम पद की उम्मीदवारी कर रहे हैं और आगे ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या आम आदमी पार्टी भगवंत मान के चेहरे के दम पर पंजाब में चुनाव जीत पाती है या नहीं.

यह भी पढ़ें :

कौन है हरक सिंह रावत, जिन्हें बीजेपी ने दिया 6 वर्ष का वनवास

Mayawati life story: मायावती का इतिहास और भारतीय राजनीति

UP Election 2022 : प्रियंका गांधी ही नहीं ये 10 महिलाएं भी हैं UP की दमदार राजनेता

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *