Sun. Apr 28th, 2024

LIC Pay Direct : अब स्मार्टफोन से जमा कर सकते हैं LIC Premium, इस एप से मिलेगी रसीद

भारतीय जीवन बीमा भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. जीवन बीमा उत्पाद बेचने वाली कंपनियों में सबसे ज्यादा जीवन बीमा एलआईसी के ही खरीदे जाते हैं. एलआईसी का प्रीमियम जमा (LIC Online Premium Payment) करने के लिए आपको एलआईसी के सेंटर पर जाना पड़ता है लेकिन आप चाहे तो इसे अपने स्मार्टफोन से ही जमा कर सकते हैं.

एलआईसी का प्रीमियम या तो आप एलआईसी ब्रांच पर जाकर भर सकते हैं या फिर एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भर सकते हैं. लेकिन अब एलआईसी द्वारा इसे और भी आसान बना दिया गया है. एलआईसी ने हाल ही में LIC Pay Direct नाम का एप लांच किया है जो आपके प्रीमियम को आपके स्मार्टफोन द्वारा यूपीआई की मदद से जमा कर देता है.

LIC Pay Direct क्या है? (What is LIC Pay Direct App?) 

LIC Pay Direct एक एप है जिसे एलआईसी के द्वारा ही लांच किया गया है. इस एप के जरिये आप घर बैठे अपनी एलआईसी प्रीमियम जमा कर सकते हैं. इसमें प्रीमियम जमा करने के लिए आपको बस यूपीआई एप की जरूरत पड़ती है.

आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते तो भी इसके जरिये आसानी से अपना एलआईसी प्रीमियम जमा कर सकते हैं. ये एप काफी खास है क्योंकि यहाँ पर आपको एलआईसी प्रीमियम जमा करने पर आपकी रसीद भी डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है जिसे बाद में आप प्रिंट करवा सकते हैं.

Online LIC Premium कैसे जमा करें? (How to pay Online LIC Premium?) 

ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम जमा करने के लिए आप को सबसे पहले एलआईसी पे डाइरैक्ट एप को डाउनलोड करना होगा. इसकी मदद से आप अपना पॉलिसी नंबर बताकर आसानी से प्रीमियम जमा कर सकते हैं.

तो चलिये जानते हैं एलआईसी ऑनलाइन प्रीमियम कैसे जमा करें?

– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में LIC Pay Direct App Download करें. ये प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और आप फ्री में इसे डाउनलोड कर सकते हैं. 

– इसके बाद एप को इन्स्टाल करें.

– अब एप को ओपन करें. इसमें लॉगिन करें और अपना वेरिफिकेशन करें.

– इसके बाद आप होमपेज पर आ जाएंगे. जहां आपको Pay Premium का ऑप्शन नजर आएगा.

– इस पर क्लिक करने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपको प्रीमियम ऑप्शन सिलेक्ट करना है.

– इसके बाद अगले पेज पर अपना पॉलिसी नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करें.

– इसके बाद एप आपका वेरिफिकेशन करेगा.

– एक बार आप वेरिफ़ाई हो जाएंगे तो आपको पेमेंट करने का ऑप्शन दिखाई देने लग जाएगा.

– आगे आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर यूपीआई का ऑप्शन चुने.

– अपनी बैंक की लॉगिन डीटेल डालें.

– अब आपको फिर से एक ओटीपी के जरिये वेरिफ़ाई किया जाएगा.

– वेरिफ़ाई हो जाने के बाद आपका प्रीमियम पेमेंट हो जाएगा.

– अगले स्टेप में आपको प्रीमियम की रसीद को डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया जाएगा.

– रसीद को डाउनलोड करके सेव कर लें. इसके बाद उसका प्रिंट निकलवा लें.

– रसीद को संभालकर रखें.

– इस तरह आप अपने एलआईसी प्रीमियम का पेमेंट ऑनलाइन सिर्फ एक एप के जरिये कर सकते हैं. 

एलआईसी प्रीमियम का पेमेंट करना काफी आसान है. यदि आप एक बार इस एप के जरिये प्रीमियम का पेमेंट करना सीख गए तो आपको प्रीमियम जमा करने के लिए कभी भी एलआईसी ब्रांच पर नहीं जाना पड़ेगा. इससे आपका समय और पैसा दोनों बचेगा. 

यह भी पढ़ें :

LIC Bima Ratna Policy : महीने की छोटी सी बचत को, बड़े निवेश में बदल देगी ये

LIC Jeevan Umang : एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी क्या है?

LIC tech term policy : ऑनलाइन बीमा पॉलिसी, खुद के साथ परिवार की सुरक्षा

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *