Fri. Apr 26th, 2024

MBBS Admission : MBBS का Full Form क्या है, MBBS में करियर कैसे बनाएँ?

mbbs admission process

डॉक्टर बनने के लिए आपको MBBS करना होता है. (MBBS Admission Process) इस बात को सभी जानते हैं लेकिन MBBS कैसे होता है? एमबीबीएस करने के बाद आप क्या कर सकते हैं? एमबीबीएस करने के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं? (MBBS Admisssion in India) एमबीबीएस करने के बाद आपकी सैलरी कितनी होगी? इन सभी बातों को भी आपको जान लेना चाहिए.

MBBS का Full Form क्या है? (Full Form of MBBS)

MBBS एक मेडिकल कोर्स है. MBBS का फुल फॉर्म Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery होता है. ये एक ग्रेजुएशन कोर्स होता है. जिसकी अवधि 5 साल 6 महीने होती है. इस दौरान आपको पढ़ाई, प्रैक्टिस और इंटर्नशिप तीनों करवाई जाती है.

MBBS के लिए योग्यता (Eligibility for MBBS)

MBBS Admission के लिए आपको कुछ योग्यताओं को भी ध्यान रखना चाहिए.

– आपके 12वी में कम से कम 50 प्रतिशत होने चाहिए।.
– 12वी में फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायो सबजेक्ट होना चाहिए.
– आपकी उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए.

MBBS कैसे करें? (How to take admission in MBBS?) 

एमबीबीएस करने के लिए आपको मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना होता है. लेकिन MBBS Admission लेने की तैयारी आपको स्कूल के दिनों से करनी होती है.

– सबसे पहले अच्छे अंकों के साथ 10वी पास करें.
– इसके बाद 11 वी और 12वी में फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायो सबजेक्ट लें.
– 11वी की पढ़ाई के साथ-साथ NEET Exam की तैयारी करें.
– 12वी में कम से कम 50 प्रतिशत लाएँ और NEET Entrance Exam दें.
– NEET के स्कोरकार्ड के हिसाब से आपको मेडिकल कॉलेज मिलता है. यानी जितना अच्छा स्कोर उतना अच्छा कॉलेज.
– मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेकर आप MBBS कर सकते हैं.

MBBS के लिए बेस्ट कॉलेज (Best College for MBBS in India) 

भारत में MBBS करने के लिए कई सारे कॉलेज हैं. इनमें अगर बेस्ट कॉलेज की बात की जाए तो वो हैं.

All India Institute of Medical Science
Post Graduate Institute of Medical Education & Research (PGIMER) Chandigarh
Christian Medical College, Vellore
National Institute of Mental Health and NeuroScience
Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Science, Lucknow
Banaras Hindu University
Amrita Institute of Medical Science and Research
JIPGMER
King George’s Medical College

MBBS के विषय (Subject and syllabus of MBBS)

MBBS करने के लिए आपको MBBS के विषय के बारे में भी जानकारी होना चाहिए.

सेमेस्टर 1-2 में Anatomy, Biochemistry, Physiology को पढ़ाया जाता है.

सेमेस्टर 3-5 में Community medicine, forensic medicine, pathology, pharmacology, microbiology, clinical posting in wards को पढ़ाया जाता है.

सेमेस्टर 6-9 में Community Medicine, Medicine and allied subjects, Obstetrics and Gynecology, Pediatrics, Surgery and Allied Subjects, Clinical Posting को पढ़ाया जाता है.

MBBS के बाद क्या करें? (What to do after MBBS?)

MBBS करने के बाद अगर आप हायर स्टडीज़ करना चाहते हैं तो आपके पास दो ऑप्शन होते हैं. पहला आप सर्जरी में पोस्टग्रेजुएशन कर सकते हैं. यानी आप M.S. कर सकते हैं जिसका फुल फॉर्म Master of Surgery होता है. दूसरा आप Medicine में Doctorate कर सकते हैं जिसे हम MD कहते हैं.

MBBS करने के बाद जॉब और सैलरी (Salary and Job after MBBS) 

MBBS करने के बाद आप एक डॉक्टर के रूप में प्रैक्टिस कर सकते हैं. इसमें आपको कई जॉब प्रोफ़ाइल मिलते हैं जिनमें Medical Surgeon, Dietician, Physician, Pediatrician, Medical Officer, Medical Coder बन सकते हैं. इसमें आपकी सैलरी सालाना 4 लाख से 10 लाख के बीच हो सकती है.

MBBS एक काफी अच्छा कोर्स है और अगर आप ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको MBBS करने के बाद सर्जन बनना चाहिए क्योंकि इसी में सबसे ज्यादा पैसा है. वैसे आप सभी जानते हैं की एक डॉक्टर की कमाई कितनी होती है. इसलिए आप अंदाजा लगा सकते हैं की इस फील्ड में कितना पैसा होगा.

यह भी पढ़ें :

12वी के बाद Bio Student कौन सा कोर्स ले सकते हैं?

भारत में कितने AIIMS हैं, AIIMS में Admission कैसे होता है?

NEET 2021 : नीट का पेपर कैसा होता है, NEET की तैयारी कैसे करें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *