Sat. Apr 27th, 2024
micromax in 2c review in hindi

स्मार्टफोन की कीमत आसमान को छू रही है. अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपको 10 से 15 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन भारत की स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स काफी सस्ते दामों (Best Low Budget Smartphone) पर अपने बेहतरीन स्मार्टफोन लेकर आती है. इस बार Micromax IN 2C लेकर आई है जो कमाल के स्पेसिफिकेशन और फीचर के साथ लांच हुआ है. जितनी कीमत पर इसमें जो फीचर मिल रहे हैं वो आपको दूसरे स्मार्टफोन में नहीं देखने को मिलेंगे. तो चलिये जानते हैं Micromax In 2C Review.

Micromax In 2C Review in Hindi

माइक्रोमैक्स इस बार एक शानदार लो बजट स्मार्टफोन लेकर आया है जिसमें कमाल के फीचर्स हैं. यदि आपका बजट कम है और आप एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं या अपने घर में किसी को गिफ्ट देना चाहते हैं तो ये आप Micromax In 2C को खरीद सकते हैं. इसकी कीमत और इसके फीचर्स आपको हैरान कर देंगे.

Micromax In 2C Specification

स्पेसिफिकेशन के मामले में ये फोन सभी मिड रेंज और लो रेंज स्मार्टफोन को टक्कर देता है. कंपनी ने इसकी कीमत को काफी कम रखा है और इसमें काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन दिये हैं.

> Display

आज के समय में सबसे ज्यादा चलन notch display का है. कंपनी ने इस फोन में Notch Display ही दिया है. इसके डिस्प्ले का साइज 6.52 इंच है. साथ ही इसका Resolution 1600 x 720 Pixel का है. इसमें HD Display दिया है जो आपके विडियो देखने और गेमिंग के मजे को दोगुना कर देगा.

> Storage & Processor

इसकी स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने इसे 3GB RAM और 32GB ROM के साथ लांच किया है. इसमें ARM Cortex A75 Octa Core processor दिया गया है. इसके साथ ही इसमें Stock Android 11 OS दिया गया है.

> Battery

Micromax in 2C में बड़ी बैटरी दी गई है. इसकी बैटरी 5000mAH की है जो काफी लंबा बैटरी बैकअप देती है. इसमें आप 16 घंटों तक विडियो देख सकते हैं और 50 घंटों तक बात कर सकते हैं.

> Camera

हर व्यक्ति स्मार्टफोन लेने से पहले उसका कैमरा जरूर चेक करता है. जब आप मिडरेंज या लो बजट स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको ज्यादा अच्छा कैमरा नहीं मिलता है. फिर भी माइक्रोमैक्स ने कोशिश की है कि इस फोन में आपको अच्छा कैमरा मिल पाये. इसमें फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेलफ़ी कैमरा दिया गया है जो फेस ब्यूटी, नाइट मोड और पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है. वहीं पीछे की तरफ ड्यूअल कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.

Micromax In 2C Price in India

हर स्मार्टफोन में भले ही कितने फीचर हो या कितने ही तगड़े स्पेसिफिकेशन हो. उसकी कीमत एक बड़ा फैक्टर होती है. लो बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन खरीदने वाले हमेशा उसकी कीमत को तवज्जो देते हैं. इस फोन की कीमत को काफी कम रखा गया है. आमतौर पर जितनी कीमत पर 2जीबी रैम वाले स्मार्टफोन आते हैं उतनी कीमत पर माइक्रोमैक्स ने अपने इस फोन को उतारा है. Micromax In 2C की कीमत को 7499 रुपये रखा गया है. जो काफी कम है.

महंगे स्मार्टफोन खरीदने का बजट नहीं है या फिर मन नहीं है तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं. ये खुद एक मिड रेंज स्मार्टफोन के फीचर वाला स्मार्टफोन है लेकिन टक्कर लो बजट स्मार्टफोन को दे रहा है. आमतौर पर लो बजट स्मार्टफोन 7 हजार से 10 हजार रुपये के बीच मिल रहे हैं. वहीं ये स्मार्टफोन आपको 7500 रुपये में ही मिड रेंज स्मार्टफोन वाले फीचर्स दे रहा है. इसलिए कम कीमत पर ये एक अच्छा स्मार्टफोन है.

यह भी पढ़ें :

In Note 2 Review: सबसे कम कीमत पर लांच हुआ स्वदेशी 5जी स्मार्टफोन

Best 5G Smartphone 2021 : कम कीमत में ये हैं बेस्ट 5 जी स्मार्टफोन

iPhone का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए फीचर और कीमत?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *