Sat. Apr 27th, 2024

पीएनबी नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें, PNB Net Banking कैसे लॉगिन करें?

देश के कई लोगों के अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी (PNB) में है. कई बार उन्हें छोटे-छोटे कामों के लिए बैंक जाना पड़ता है जिसमे उनका समय काफी बर्बाद होता है. इन सभी से बचने के लिए आप पीएनबी नेट बैंकिंग (PNB Net Banking) उपयोग कर सकते हैं. जिसकी मदद से आप बैलेंस चेक करना, पैसे ट्रांसफर करना आदि कर सकते हैं.

पीएनबी नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें? (How to use PNB Net Banking?)

पीएनबी नेट बैंकिंग को शुरू करना बेहद आसान है. अगर आपका अकाउंट पीएनबी में है और आपके पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है तो आप बड़ी आसानी से अपने स्मार्ट फोन या फिर कम्प्यूटर के जरिये पीएनबी नेट बैंकिंग एक्टिवेट (PNB Net Banking Activate) कर सकते हैं.

पीएनबी नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए आपके पास नीचे बताई गई चीजें होना जरूरी है.

– पीएनबी में बैंक अकाउंट
– बैंक खाते की पासबुक
– एटीएम कार्ड
– रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
– स्मार्टफोन या कम्प्यूटर
– इन्टरनेट

पीएनबी नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें? (How to activate PNB Net Banking?)

ऊपर बताई गई सभी चीजे यदि आपके पास है तो आप नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करके पीएनबी नेट बैंकिंग को एक्टिवेट कर सकते हैं.

– सबसे पहले पीएनबी की नेट बैंकिंग वेबसाइट https://netpnb.com/ पर जाएं.

– यहाँ आपको दाईं तरफ Retail Internet Banking का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

– इसके बाद लॉगिन करने के लिए एक पेज खुलेगा. अभी तक आपने कोई लॉगिन आईडी नहीं बनाई है इसलिए आपको New User पर क्लिक करना होगा.

– एक नया रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा जिसमें आपसे Account Number, Date of birth या PAN Card Number और रजिस्ट्रेशन का प्रकार पूछा जाएगा.
– इसके बाद Verify पर क्लिक करें.

– आपने जो भी मोबाइल नंबर उस अकाउंट के साथ लिंक किया होगा उस पर एक ओटीपी आएगा आपको उसे यहाँ फिल करना होगा और खुद को वेरिफ़ाई करना होगा.

– इसके बाद एक और नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपने एटीएम कार्ड की डिटेल्स को फिल करना होगा.

– एटीएम कार्ड की जानकारी को जैसे ही आप सबमिट करेंगे वैसे ही आपको नेट बैंकिंग User ID मिल जाएगी. इसे लिख कर अपने पास रख लें.

– इसके बाद आपको अपना एक पासवर्ड सेट करना होता है जो आपको हमेशा याद रहे. पासवर्ड को सेट करने के बाद उसे कन्फ़र्म करें और सबमिट करें. इस पासवर्ड को आप Transaction करते समय उपयोग कर पाएंगे.

– इसके बाद आपको Reset SMS password फिल करना है जो 4 अंकों का होगा.

– इसके बाद पीएनबी नेट बैंकिंग की सारी शर्तें मानकर आपको Continue पर क्लिक करना है.

इस तरह आपका पीएनबी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आपका पीएनबी नेट बैंकिंग एक्टिवेट हो जाएगा. इसकी जानकारी आपको आपके फोन पर मैसेज के द्वारा और ईमेल पर मेल के द्वारा मिल जाएगी.

पीएनबी नेट बैंकिंग लॉगिन कैसे करें? (How to login PNB Net Banking?)

पीएनबी नेट बैंकिंग लॉगिन करना काफी आसान है. इसके लिए आपके पास बस User ID और password होना चाहिए. अभी तक आपने रजिस्ट्रेशन किया जिसमें आपको ये दोनों चीजे मिल गई हैं.

– पीएनबी नेट बैंकिंग लॉगिन करने के लिए पीएनबी नेट बैंकिंग की वेबसाइट https://netpnb.com/ पर जाएं.

– होमपेज पर आपको Retail Internet Banking के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

– इसके बाद आपसे User ID फिल करने के लिए कहा जाएगा.

– इसे सबमिट करने के बाद आपको password फिल करना है.

– इन दोनों को सबमिट करने के बाद आप अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें, इसके क्या फायदे हैं?

ICICI Bank iBox क्या है? जानिए आईसीआईसीआई बैंक की आईबॉक्स सेवा के फायदे

TDS on Cash Withdrawal: बैंक से कितना पैसा निकालने पर टीडीएस लगता है?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *