Fri. Apr 26th, 2024

RBI Assistant : आरबीआई असिस्टेंट की तैयारी कैसे करें, योग्यता, सिलेबस और जॉब प्रोफ़ाइल

आरबीआई यानि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve bank of India). ये भारत में सभी बैंकों का बैंक है. अगर आप आरबीआई में नौकरी (Job in RBI) करना चाहते हैं तो हर साल आरबीआई भारतीय नागरिकों के लिए वेकेंसी (RBI Vacancy) जारी करता है. जिसमें यदि आप योग्य हुए तो हिस्सा ले सकते हैं. आरबीआई में नौकरी पाने के लिए आप आरबीआई असिस्टेंट एक्जाम (RBI Assistant Exam) दे सकते हैं. जिसमें पास होने पर आपको आरबीआई में नौकरी मिल जाती है जो एक सरकारी नौकरी (Government Job) होती है.

आरबीआई असिस्टेंट जॉब प्रोफ़ाइल (RBI Assistant job profile)

अगर आप आरबीआई असिस्टेंट (RBI Assistant) nबन जाते हैं तो आपका जॉब प्रोफ़ाइल क्या होगा ये आपको जरूर पता होना चाहिए. जानकारी के मुताबिक आरबीआई असिस्टेंट (RBI Assistant job profile) को निम्न कार्य करने होते हैं.

– आरबीआई असिस्टेंट को संघटन के फ़ाइल के रख-रखाव करने के लिए कहा जाता है. यानि उसे पता होना चाहिए की संघटन की कौन सी फ़ाइल कहाँ पर रखी जाती है.
– इसके अलावा आपको असिस्टेंट के तौर पर कुछ डाटा एंट्री का काम भी करना होता है. जिसमें आपको आरबीआई से संबन्धित कुछ डाटा दिया जाएगा जिसको आपको सिस्टम पर प्रविष्ट करने के लिए कहा जाएगा.
– आरबीआई को रोजाना ढेर सारे ईमेल मिलते हैं आपको उनके जवाब लिखर फ़ाइल कॉपी तैयार करनी होती है और भेजने से पहले अपने बॉस से अनुमति लेनी होती है.
– आरबीआई असिस्टेंट को आरटीआई आवेदकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब भी देने होते हैं.
– एक आरबीआई असिस्टेंट का मुख्य काम फ़ाइल, डाटा, ईमेल और चिट्ठियों का रिकॉर्ड रखना होता है.

आरबीआई असिस्टेंट योग्यता (RBI Assistant Exam Eligibility)

(RBI Assistant Age Criteria) उम्र : 20 से 28 के बीच (एससी, एसटी और ओबीसी को छूट भी दी गई है.)
(RBI Assistant Educational Qualification) शैक्षणिक योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए.

आरबीआई असिस्टेंट की तैयारी कैसे करें? (RBI Assistant preparation)

आरबीआई असिस्टेंट (RBI Assistant) की तैयारी करने के लिए आपको आरबीआई असिस्टेंट एक्जाम (RBI Assistant exam) देनी होती है जो हर साल होती है. इसके नोटिफिकेशन (RBI Assistant notification) आने पर आप इसके फॉर्म को भर सकते हैं. इसमें दो परीक्षाएं होती हैं. दोनों में आपका पास होना जरूरी है.

आरबीआई असिस्टेंट प्री एक्जाम (RBI Assistant Pre exam)

आरबीआई असिस्टेंट की प्री एक्जाम में तीन विषयों से संबन्धित 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और इसके लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाता है. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक दिया जाता है और गलत होने पर एक प्रश्न के लिए .25 मार्क्स काट लिए जाते हैं.

संख्यात्मक अभियोग्यता : 35 प्रश्न : 35 अंक
तार्किक क्षमता : 35 प्रश्न : 35 अंक
इंग्लिश लेंगवेज़ : 30 प्रश्न : 30 अंक

आरबीआई असिस्टेंट मेंस एक्जाम (RBI Assistant Mains Exam)

आरबीआई असिस्टेंट की प्री एक्जाम को पास करने के बाद आवेदकों को मेंस एक्जाम देना होता है जो प्री से काफी कठिन होता है. इसमें आपसे 5 विषयों से संबन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं और 135 मिनट का समय दिया जाता है.

इंग्लिश लेंगवेज़ : 40 प्रश्न : 40 अंक : 30 मिनट
संख्यात्मक अभियोग्यता : 40 प्रश्न : 40 अंक : 30 मिनट
तार्किक अभियोगयतमकता : 40 प्रश्न : 40 अंक : 30 मिनट
कम्प्युटर : 40 प्रश्न : 40 अंक : 20 मिनट
जनरल अवेयरनेस : 40 प्रश्न : 40 अंक : 25 मिनट

आरबीआई असिस्टेंट लेंगवेज़ प्रोफिसिएन्सी टेस्ट (RBI Assistant language proficiency test)

इस परीक्षा के अंतर्गत मेंस परीक्षा में ही एक लेंगवेज़ प्रोफिसिएन्सी टेस्ट होता है जिसमें आपने जिस जगह के लिए अप्लाई किया है आप वहाँ की भाषा जानते हैं की नहीं ये देखा जाता है.

आरबीआई असिस्टेंट एक्जाम सिलेबस (RBI Assistant exam syllabus)

Quantitative aptitude

Simplification, Profit and loss, Mixture and Allegations, Simple and compound interest, Surds and indices, work and time, time and distance, Mensuration, Data Interpretation, ratio and proportion, Number system, Series, Permutation and combination, Probability

Reasoning

Logical reasoning, alphanumeric series, ranking, direction, alphabet test, data sufficiency, coded inequalities, seating arrangement, puzzle, tabulation, syllogism, blood relation, input output, coding-decoding

English language

Reading Comprehension, close test, para jumbles, fill in the blanks, error spot, paragraph completion, Verbal ability, Word association, sentence improvement

Computer awareness

Internet, Memory, Keyboard shortcut, computer abbreviation, MS office, Computer hardware, Operating system, Network, Computer fundamentals, terminologies.

General awareness

Financial awareness, current affairs, General knowledge, Static awareness, banking and financial awareness.

यह भी पढ़ें :

CA की तैयारी कैसे करें, चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बनें?

SSC CHSL 2020 : SSC CHSL की तैयारी कैसे करें, एक्जाम पैटर्न और सिलेबस?

Indian Navy Sailor : इंडियन नेवी में नाविक कैसे बनें, दसवी पास नेवी की तैयारी कैसे करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *