Sat. Apr 27th, 2024
realme 8s and 8i review

Realme मार्केट में अपने दो दमदार फोन लेकर आया है. जिनका नाम Realme 8s और Realme 8i है. ये दोनों फोन काफी दमदार है और काफी कम कीमत पर आपको मिल जाते हैं. इन दोनों फोन के क्या फीचर हैं और इन दोनों की कीमत कितनी है? ये सभी जानकारी आपको Realme 8s & 8i Review के इस लेख में मिलेगी.

Realme 8s & 8i Processor

Realme 8s & 8i दोनों को ही दमदार प्रोसेसर के साथ लांच किया गया है. इसके प्रोसेसर की बदौलत आपका Smartphone चलाने का Experience पूरी तरह बदलने वाला है.

Realme 8s में आपको Dimensity 810 5G Processor मिलता है. ये Advanced 6nm Process के साथ आता है. इसे बस ऐसे समझ लीजिये कि ये काफी powerful processor है जिसके कारण फोन की स्पीड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है.

Realme 8i के Processor की बात करें तो इसमें Helio G95 Processor आता है. जो 350,000 AnTutu Benchmark के साथ आता है. ये भी इसके बजट के हिसाब से काफी पावरफुल प्रॉसेसर है.

Realme 8s Review
Image Source : www.realme.com/in

Realme 8s & 8i Storage

स्टोरेज के मामले में भी ये दोनों फोन दिग्गज कंपनियों को टक्कर दे रहे हैं.

Realme 8s की Storage की बात करें तो इसमें आपको 6 GB और 8 GB RAM वाले वेरिएंट मिलते हैं. इन्हीं के साथ इसमें 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज आती है. जिसे आप 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं.

Realme 8i की Storage की बात करें तो इसमें आपको 4 GB और 6 GB RAM वाले वेरिएंट मिलते हैं. इसके अलावा इसमें 64 GB और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट मिल जाते हैं.

Realme 8s & 8i Camera

किसी भी स्मार्टफोन के लिए उसका कैमरा उसकी जान होता है. अधिकतर लोग सिर्फ कैमरा देखकर स्मार्टफोन खरीद लेते हैं. इस स्मार्टफोन में भी कैमरा काफी खास है.

Realme 8s में Triple Camera Setup है. इसमें Primary Camera 64 MP का है. इसके अलावा इसमें 16 MP का In Display Selfie Camera दिया गया है.

Realme 8i के Camera की बात करें तो इसमें Triple Camera Setup है. इसमें 50 MP का Primary Camera है. इसके अलावा इसमें 2MP के Macro Lense दिये गए हैं. Front Camera की बात करें तो वो 16 MP का In Display Selfie Camera है.

realme 8i review
Image Source : www.realme.com/in

Realme 8s & 8i Battery

Realme 8s में 5000mAH की Massive Battery दी गई है जो 33W Dart Charge के सपोर्ट के साथ आती है. वहीं Realme 8i में भी आपको 5000mAH की Massive Battery मिलती है लेकिन ये 18W Fastt Charge के सपोर्ट के साथ आती है.

Realme 8s & 8i Network

Realme 8s के नेटवर्क की बात करें तो ये 5G network के साथ आ रहा है. वहीं Realme 8i FDD LTE Bands तथा TD LTE Bands के साथ आता है.

Realme 8s & 8i Price
किसी भी फोन को खरीदने के लिए स्मार्टफोन उसकी कीमत काफी मायने रखती है. इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत इनके फीचर्स के हिसाब से बजट के अनुसार है.

Realme 8S का Price 17,999 रुपये है जो इसकी शुरुआती कीमत है. इसकी रैम और रोम बढ़ाने पर इसकी कीमत बढ़ेगी.

Realme 8i का Price 13,999 रुपये है. ये भी इसकी शुरुआती कीमत है. इसमें वेरिएंट बढ़ाने पर कीमत बढ़ेगी.

मार्केट में कई तरह के फोन देखने को मिल रहे हैं. अगर आप किसी अच्छे 5जी फोन की तलाश कर रहे हैं तो आप Realme 8s को खरीद सकते हैं. ये एक बड़ी स्क्रीन के साथ कम कीमत पर आ रहा है. अगर आप अच्छे कैमरे के साथ कोई फोन खरीदना चाहते हैं तो Realme 8i को खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Realme X50 Pro 5G Review : लॉंच हुआ भारत में पहला 5G स्मार्टफोन

Realme Buds Air Review : कम बजट में बेस्ट Bluetooth Ear Buds लाया Realme

Realme PaySa app : लोन चाहिए, ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *