Sat. Apr 20th, 2024

Surya Grahan 2022: शनि अमावस्या के साथ सूर्यग्रहण का संयोग, 10 गलतियों से बचें और करें इनका दान

surya grahan 2022 kab hai

साल 2022 का पहला सूर्यग्रहण 30 अप्रैल, शनिवार को लगने जा रहा है. इसी दिन शनि राशि परिवर्तन (Shani Rashi Parivartan) भी कर रहे हैं और ये परिवर्तन लोगों के लिए अद्भुत संयोग लेकर आया है. हिन्दू धर्म और ज्योतिष के हिसाब से ये दिन काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि एक साथ दो घटनाएँ होने वाली है. इस दिन Surya Grahan 2022 तो रहेगा ही साथ ही शनि अमावस्या भी है जो लोगों के लिए फलदायी साबित हो सकती है. इस दिन आपको कुछ गलतियाँ करने से बचना चाहिए. इसके साथ ही आपको ये भी जानना चाहिए कि सूर्य ग्रहण पर क्या दान करें?

सूर्य ग्रहण पर इन गलतियों को करने से बचें (Surya Grahan 2022 Mistakes) 

1) सूर्य ग्रहण के दिन पानी का सेवन तुलसी की पत्तियाँ डालकर करना चाहिए. इससे पानी शुद्ध हो जाता है और सूर्यग्रहण का प्रभाव पानी पर नहीं रहता.

2) गर्भवती स्त्री को सूर्यग्रहण के दिन घर में ही रहना चाहिए. उसे बाहर नहीं निकलना चाहिए. बाहर निकलने से उसके बच्चे को नुकसान पहुँच सकता है.

3) सूर्यग्रहण के दौरान मेहनत के काम करने और यात्रा करने से बचना चाहिए.

4) सूर्यग्रहण के दिन किसी भी तरह के नशे से दूर रहे.

5) सूर्यग्रहण को खुली आँखों से कभी न देखें. इसके लिए विशेष चश्मे का प्रयोग करें.

6) सूर्यग्रहण के दौरान भोजन पकाकर न खाएं. सूर्यग्रहण के बाद ताजा भोजन बनाएँ और उसका सेवन करें.
7) सूर्यग्रहण के दौरान भोजन नहीं करना चाहिए. इससे आपकी पाचन शक्ति कमजोर हो सकती है.

8) सूर्यग्रहण के दौरान भावनाओं में आकर या भावुक होकर कोई अहम फैसला न लें. सूर्यग्रहण के दौरान आपकी भावनाएँ आप पर हावी हो जाती है जिससे आप गलत फैसले ले सकते हैं.

9) सूर्यग्रहण में घर के बाहर निकलने से बचना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से शरीर की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता घट सकती है और आप बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं.

10) सूर्यग्रहण के दौरान पूजा और स्नान दोनों नहीं करना चाहिए.

सूर्यग्रहण पर इन चीजों का दान करें (Surya Graha Daan List) 

सूर्यग्रहण पर दान करने का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है. आप इस दिन भले ही किसी एक चीज का दान करें लेकिन इस दिन आपको जरूर दान करना चाहिए.

1) सूर्यग्रहण के दिन गाय को हारा चारा खिलना चाहिए. इससे पुण्य मिलता है.

2) इस दिन पक्षियों को दाना देना भी लाभकारी होता है.

3) सूर्यग्रहण के दिन कंबल का दान करना चाहिए. इससे राहू और केतू का बुरा प्रभाव नष्ट हो जाता है. कारोबार और करियर दोनों में सफलता मिलती है.

4) इस दिन पाँच अनाज जैसे गेंहू, धान, जौ, मूंग और तिल का दान करना चाहिए.

5) इस दिन किसी ब्राह्मण को घी, आटा, नमक, गुड़, तेल, शक्कर आदि का दान करना चाहिए.

6) आप चाहे तो किसी गरीब या ब्राह्मण को वस्त्र का दान भी कर सकते हैं.

7) सूर्यग्रहण के बाद सफाईकर्मी को सिक्के दान करना चाहिए.

8) ग्रहण के बाद मौसमी फलों का दान करें, इससे आपकी सेहत में सुधार आता है.

9) ग्रहण के बाद सुहागिनों को शृंगार की वस्तुएँ दान करना चाहिए.

10) सूर्यग्रहण शनि अमावस्या को है तो आप इस दिन पित्तरों को पिंडदान भी कर सकते हैं. 

इन सभी चीजों का दान सूर्यग्रहण के दौरान आपके लिए फलदायी साबित हो सकता है. इसलिए इस अद्भुत संयोग के मौके पर किसी एक चीज का दान अवश्य करें ताकि आपके जीवन में उन्नति के द्वार खुल सकें.

सूर्यग्रहण कब लगेगा? (Surya Grahan Kab Lagega?) 

30 अप्रैल 2022 को आने वाला सूर्यग्रहण साल का पहला सूर्यग्रहण है. ये काफी खास है क्योंकि ये शनिवार के दिन आ रहा है और इस दिन शनि अमावस्या भी है. इसके साथ ही शनि राशि परिवर्तन भी कर रहे हैं. ये सूर्यग्रहण 30 अप्रैल को मध्य रात्रि 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और सुबह 4 बजकर 8 मिनट तक रहेगा. भारत में ये सूर्यग्रहण नहीं दिखाई देगा इसलिए यहाँ सूतक काल प्रभावी नहीं है. 

सूर्यग्रहण समाप्त होने के बाद करें ये कार्य (After Surya Grahan Tips) 

सूर्यग्रहण समाप्त होने के बाद आप कुछ कार्य अवश्य करें जिससे आप पर से सूर्यग्रहण का असर समाप्त हो जाए.

– सूर्यग्रहण समाप्त होने के बाद आपको स्नान करना चाहिए.

– सूर्य ग्रहण के दौरान अपने ईष्टदेव को याद करें, उनके मंत्र का जाप करें.

– इस दौरान या सूर्यग्रहण के बाद ऊपर बताई गई चीजों में से किसी एक का दान कर सकते हैं.

– सूर्यग्रहण के बाद नए बने भोजन का ही सेवन करें.

– ग्रहण समाप्ति के बाद गाय को चारा और रोटी खिलाएँ, पक्षियों को दाना-पानी दें.

इन सभी कार्यों को करने से सूर्यग्रहण का असर आप पर सकारात्मक हो सकता है. सूर्यग्रहण के दौरान घर से बाहर निकलने और यात्रा करने से बचना चाहिए. गर्भवती स्त्रियॉं को इस दौरान विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है.

यह भी पढ़ें :

Saturn Transit 2022 : 5 राशियों की किस्मत चमकाएगा शनि का राशि परिवर्तन

Shanivar Vrat katha: शनिदेव व्रत कथा, पूजन विधि एवं शनिदेव आरती

Shani Dev Chalisa: शनि देव चालीसा के नियम एवं फायदे

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *