Mon. Apr 29th, 2024

भारत में ढेर सारे कॉलेज, स्कूल और शैक्षणिक संस्थान हैं. इसके बावजूद भी ऑनलाइन एजुकेशन (Online Education) तेजी से बढ़ रहा है. इसकी वजह है इसकी उपलब्धता. इंसान इसे अपने समय के अनुसार पढ़ सकता है. लेकिन ऑनलाइन एजुकेशन (Online education) के लिए भी आपको फीस तो देनी ही पढ़ती है. अगर आप फ्री ऑनलाइन कोर्स (free online course) करना चाहते हैं तो सरकार ने आपके लिए एक वेबसाइट शुरू की है जिसे स्वयं पोर्टल (Swayam Portal) कहा जाता है.

स्वयं पोर्टल क्या है? (What is Swayam portal?)

SWAYAM Portal एक वेबसाइट है जिस पर आप फ्री में वेबसाइट पर उपलब्ध कोर्स (Free online course) कर सकते हैं. इसे भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद तथा माइक्रोसॉफ़्ट के द्वारा तैयार किया गया है. इसके तीन सिद्धान्त है पहुंच, निष्पक्षता, गुणवत्ता.

स्वयं पोर्टल की खासियत (SWAYAM Portal Key Features)

– SWAYAM portal एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म (Online Learning Platform) है जो विद्यार्थियों के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स (Free Online Course) उपलब्ध करता है.
– यहां 9वी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के कई कोर्स उपलब्ध हैं.
– यहां कोर्स करने की कोई फीस नहीं लगती लेकिन सर्टिफिकेट लेने के लिए आपको कुछ फीस देनी पड़ती है.
– यहां पर आपको ऑनलाइन कोर्स में विडियो और प्रिंटेड स्टडी मटेरियल मिलता है जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट करवा सकते हैं.

SWAYAM Portal के Course (SWAYAM Portal Course)

इस पर ढेर सारे कोर्स उपलब्ध हैं. ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कौनसी फील्ड का कोर्स करना चाहते हैं. इस पर करीब 11 फील्ड के कोर्स हैं.

AICTE-NITTTR Course
Annual Refresher Program in teaching
Architecture and Planning
Education
Engineering and Technology
Humanities & Arts
Law
Management & Commerce
Math’s & Science
NPTEL Domain
School Course

स्वयं पोर्टल रजिस्ट्रेशन (SWAYAM Portal Registration)

स्वयं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको स्वयं पोर्टल (https://swayam.gov.in/) पर जाना होगा. यहाँ पर जाकर आपको Course पर क्लिक करना है. कोर्स सिलेक्ट करना है. इसके बाद नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करें. 

– कोर्स को सिलेक्ट करें और Join बटन पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको जॉइन करने के तीन ऑप्शन मिलते हैं. आप Microsoft Account, Gmail या Facebook अकाउंट के जरिये लॉगिन कर सकते हैं.
– अब मान लीजिये आपने Gmail को चुना लॉगिन करने के लिए तो उस पर क्लिक कीजिये.
– इसके बाद आपको अपने Gmail ID फिल करनी है और Continue पर क्लिक करना है.
– इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर लिखना है. इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की आप कौन से शहर में रहते हैं, आप कितना पढे हैं, कौन से कॉलेज में पढ़ रहे हैं. इन सारी जानकारी को फिल करके आप इन कोर्स में एंटर हो सकते हैं.

इस तरह आप स्वयं पोर्टल के कोर्स में रजिस्टर भी हो सकते हैं और स्वयं पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं. स्वयं पोर्टल उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जो कॉलेज के साथ में एक्सट्रा कोर्स करना चाहते हैं. जैसे कई लोग इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे होते हैं उन्हें एक्सट्रा कोर्स करना होता है लेकिन समय की कमी के कारण नहीं कर पाते ऐसे में स्वयं पोर्टल आपको ये कोर्स ऑनलाइन करने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें :

NIOS Board Exam में कैसे हिस्सा लें, NIOS की फीस

BBA Course : बीबीए में करियर कैसे बनाएं, बीबीए कोर्स, जॉब और सैलरी की जानकारी?

B. Arch. Course : आर्किटेक्चर कैसे बनें, प्रवेश परीक्षा, कोर्स, सैलरी की जानकारी?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *