Sun. May 5th, 2024
tomato flu in india

भारत और दुनियाभर के कई देशों में एक नई बीमारी ने दस्तक दी है जिसका नाम टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में इसके अभी तक 100 से ज्यादा केस देखने को मिल चुके हैं. ये फ्लू इतना खतरनाक है कि इंसान के लिए जानलेवा साबित भी हो सकता है.

टोमैटो फ्लू क्या है? (What is Tomato Flu?)

टोमैटो फ्लू एक वायरल बीमारी की तरह है. इसकी चपेट में छोटे बच्चे आ रहे हैं जिनकी उम्र पाँच साल से कम है. इसके परिणामस्वरूप शरीर के कई हिस्सों पर छाले, चकते, त्वचा में जलन, शरीर में पानी की कमी जैसी समस्या होती है.

इस बीमारी में बच्चों के शरीर पर जो छाले या चकते बनते हैं उनसे बच्चे का शरीर टमाटर की तरह लाल हो जाता है. इसलिए इस बीमारी का नाम टोमैटो वायरस रखा गया है. इसका टमाटर खाने या न खाने से कोई संबंध नहीं है.

टोमैटो फ्लू के कारण (Reason of Tomato Flu)

टोमैटो फ्लू किन कारणों से फैल रहा है इसके बारे में जानकारी नहीं है. कई स्वास्थ विशेषज्ञ इसे चिकनगुनिया या डेंगू के कारण बताया रहे हैं. बीमारी को खतरनाक बनने से रोकने के लिए पूरे देश में स्वास्थ विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है.

फिलहाल इसके केस केरल राज्य में ज्यादा देखने को मिल रहे हैं लेकिन सभी राज्यों को अलर्ट पर रखा गया है. ये बीमारी केवल छोटे बच्चों पर हमला कर रही है इसलिए छोटे बच्चों को इससे बचने की काफी ज्यादा जरूरत है.

टोमैटो फ्लू के लक्षण (Tomato Flu Symptoms)

अभी तक सामने आए टोमैटो फ्लू के केस के अनुसार इसके निम्न लक्षण हो सकते हैं.

तेज बुखार, बड़े फफोले, टमाटर के आकार का जो लाल रंग का होता है, चकत्ते, त्वचा में खराश, निर्जलीकरण, शरीर में दर्द, जोड़ों में सूजन, मतली आना, उल्टी आना, पेट में ऐंठन हो जाना,थकान बने रहना,सामान्य से ज्यादा खाँसना, छींक आना आदि हैं.

मुख्य तौर पर यदि किसी पाँच साल से कम उम्र के बच्चे के शरीर पर लाल-लाल चकते पड़ रहे हैं या फिर फोले हो रहे हैं तो उसे टोमैटो फ्लू होने की संभावना है.

टोमैटो फ्लू के लक्षण दिखने पर क्या करें? (Tomato Flu Precautions)

आपको बच्चे में टोमैटो फ्लू के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो उसे नजदीकी अस्पताल में जरूर दिखाएं. इसके अलावा कुछ सावधानियाँ जरूर बरतें.

– बच्चे को फफोले खरोंचने न दे.
– बच्चे को उबला हुआ पानी पिलाएं और पानी की कमी न होने दे.
– बच्चे को नहलाते समय गर्म पानी का इस्तेमाल करें.
– बच्चे के द्वारा उपयोग किए जा रहे कपड़े, बर्तन तथा अन्य सामान को अलग रखें. खुद उनका इस्तेमाल न करें.

टोमैटो फ्लू का इलाज (Treatment of Tomato Flu)

टोमैटो फ्लू एक नई बीमारी है और इसका कोई विशिष्ट इलाज नहीं है. हालांकि डॉक्टर की देखरेख में इलाज होने से बच्चा इससे बच सकता है. जब भी बच्चे में इसके लक्षण दिखाई दें तो तुरंत उसे नजदीकी डॉक्टर को दिखाएं. डॉक्टर द्वारा बताए गई दवाइयाँ दें.

टोमैटो फ्लू होने पर बच्चे के साथ किसी भी प्रकार के घरेलू उपाय न आजमाएं. ये उपाय उसके लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं. इस बीमारी का इलाज नहीं है इसलिए इसमें थोड़ी सी भी लापरवाही बच्चे की जान तक ले सकती है.

टोमैटो फ्लू का जोखिम (Tomato Flu Risk)

टोमैटो फ्लू एक संक्रामक बीमारी है, ये छूने से फैल सकती है इसलिए इससे बचकर रहना काफी जरूरी है. छोटे बच्चे को इससे बचाने के लिए आपको काफी सावधानी रखनी होगी. अगर आपके आसपास कोई व्यक्ति इस बीमारी से संक्रमित है तो आप बच्चे को उसके करीब न आने दे. अगर बच्चा गलती से भी इस बीमारी की चपेट में आ गया है तो उसे सबसे अलग रखें.

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि ये बीमारी घातक नहीं है. इसका इलाज किया जा सकता है लेकिन सावधानी बरती जाए तो बच्चा जल्दी रिकवर कर सकता है.

यह भी पढ़ें :

Monkeypox पर WHO की चेतावनी : India में भी Alert, जानिए 8 लक्षण

Corona Symptoms: WHO, NHS और CDC ने जारी की कोरोना के 32 लक्षणों की लिस्ट, 3 लक्षण हैं गंभीर

Detox Water कैसे बनाएं, जानिए Detox Water के फायदे?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *