Mon. Apr 29th, 2024

अब ट्वीट लिखकर कमाए पैसा, ट्विटर ने शुरू किया Monetization Program

elon musk twitter

अभी तक आप यूट्यूब, फेसबुक, और खुद की वेबसाइट के जरिए ही पैसा कमा पाते थे लेकिन अब ट्विटर भी अपना खुद का Monetization Program शुरू कर रहा है, जिसमें ट्वीट लिखने पर पैसा दिया जाएगा.

आप यदि ट्विटर पर पॉपुलर हैं, अच्छा लिखते हैं और लोग आपको फॉलो करते हैं तो आप भी ट्विटर पर अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. ट्विटर पर कमाई करने के लिए पहले आपको कुछ Criteria Follow करने होंगे. उसके बाद ही Twitter आपको कमाई के लिए अप्रूवल देगा.

ट्विटर में बदलाव (What happened to twitter?)

साल 2022 में Elon Musk ट्विटर की बागडोर अपने हाथ में लेते हैं और सबसे पहले इसके स्टाफ में बदलाव करते हैं. पहले CEO पराग अग्रवाल को निकाला जाता है फिर स्टाफ के कुछ और लोगों को निकाला जाता है. हाल ही में Elon Musk ने ट्विटर का लोगों ही बदल दिया, जिसमें ट्विटर की चिड़िया की जगह X ने ले ली है.

Twitter Blue Tick Apply 

इन सभी बदलावों के साथ एक बड़ा बदलाव ये भी हुआ कि ट्विटर ने Blue Tick को सभी के लिए उपलब्ध कर दिया. किसी भी व्यक्ति को यदि blue tick चाहिए तो वो पैसे देकर ले सकता है. जबकि पहले ऐसा नहीं था.

Elon Musk के आने से पहले Twitter Blue Tick उन्हीं लोगों को देता था जो Twitter और अन्य प्लेटफॉर्म पर काफी Popular होते थे लेकिन अब कोई भी व्यक्ति पैसा देकर ट्विटर से Blue Tick ले सकता है.

Twitter से पैसा कैसे कमाएं? (How to Earn Money from Twitter?)

ट्विटर से पैसा कमाने के लिए आपको ट्वीट करना होगा. ट्वीट में आप लिख सकते हैं, वीडियो पोस्ट कर सकते हैं या फिर फ़ोटो पोस्ट कर सकते हैं. आपके ट्वीट पर जितने इंप्रेशन आएंगे उस हिसाब से आप ट्विटर से पैसा कमा पाएंगे. लेकिन इसके लिए आपको Eligibility Criteria पूरा करना होगा.

Twitter पर Monetization के लिए आपको नीचे दी गई शर्ते पूरी करनी होगी.

– आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए.
– आपके पास एक ट्विटर अकाउंट होना चाहिए जिसमें आपकी प्रोफाइल पूरी हो.
– आपके अकाउंट में Two Factor Authentication अप्लाइ होना चाहिए.
– आपकी ट्विटर प्रोफाइल पर Blue Tick होना चाहिए.
– आपके 500 से ज्यादा फालोअर ट्विटर पर होना चाहिए.
– बीते 30 दिनों में आपने कोई न कोई कंटेन्ट पोस्ट किया हो.
– पिछले 3 महीने में आपके पोस्ट पर कम से कम 15 मिलियन ऑर्गैनिक इंप्रेशन जरूर होना चाहिए.

आप इन सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आप ट्विटर के Ad Revenue Program और Creator Subscription का लाभ लेने के पात्र होंगे.

आगे आपको एड और पेमेंट सेट अप करना है. आपका Monetization पूरा हो जाएगा तो आपकी फ़ीड पर दिखाए जाने वाले ऐड का पैसा आपको मिलना शुरू हो जाएगा.

ट्विटर से पैसा कमाने का तरीका (Twitter Monetization Program)

ट्विटर से पैसा कमाना इतना भी आसान नहीं है जितना आपको लग रहा है. हर व्यक्ति ट्विटर से पैसा नहीं कमा सकता. इस पर पैसा कमाने के लिए भी आपको ट्विटर को अपना पैसा और समय दोनों देना होगा.

1) ट्विटर के Monetization program में आप तभी भाग ले सकते हैं जब आपने Twitter का Blue Tick लिया हो. Blue Tick की कीमत हर महीने करीब 650 रुपये है.

2) ट्विटर से पैसा कमाने के लिए आपको इस पर रेगुलर ट्वीट करने होंगे और एक्टिव रहना होगा. मतलब आपको इस पर अपना समय देना होगा.

3) ट्विटर पर ट्वीट के रूप में आप कुछ लिखकर भी पोस्ट कर सकते हैं जो सबसे आसान तरीका है. लेकिन कुछ ऐसा खोजना जो सभी को पसंद आए ये अपने आप में चैलेंज है.

4) ट्विटर पर आप चाहे तो फ़ोटो भी पोस्ट कर सकते हैं. जैसे आपको घूमना-फिरना पसंद है तो आप नई-नई जगह की फ़ोटोज क्लिक करके ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं.

5) आप चाहे तो ट्विटर अपर वीडियो भी पोस्ट कर सकते हैं लेकिन वीडियो बनाने के लिए भी आपको समय देना होगा.

अगर आप पहले से ही किसी प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब या फ़ेसबुक पर पॉपुलर है तो आप ट्विटर की मदद से अच्छी कमाई कर सकते हैं अपने कंटेन्ट को पोस्ट करके. लेकिन अगर आप ट्विटर की दुनिया में नए है तो आपको इस पर काफी मेहनत करनी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें :

What is Threads App : क्या ट्विटर को टक्कर देगा Threads App?

स्मार्ट टीवी खरीद रहे हैं तो जरूर चेक करें ये 5 फीचर

Proxy Server क्या होता है, Internet पर Proxy कैसे इस्तेमाल करें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *