Wed. May 15th, 2024
unmarried couple ke adhikar

भारत में Unmarried Couple के साथ रहने, घूमने-फिरने का चलन काफी आम हो गया है. छोटे से लेकर बड़े शहरों में आपको Unmarried Couple कहीं न कहीं दिख ही जाएंगे. अविवाहित होकर किसी पुरुष या स्त्री के साथ घूमना-फिरना कोई अपराध नहीं है फिर भी एक तरह का डर सभी के मन में बना रहता है. (Unmarried Couple Right in India)

अधिकतर कपल पुलिस से डरते हैं, उन पर कोई केस न बन जाए, उनके घरवालों को इस बारे में पता न लग जाए. इस बात से डरते हैं. Unmarried Couple को वैसे डरने की कोई जरूरत नहीं है. इनके भी कुछ अधिकार होते हैं जिनके बारे में इन्हें पता होना चाहिए. ताकि कोई भी व्यक्ति आपको डरा-धमका न सके.

1) पब्लिक प्लेस में बैठने का अधिकार (Unmarried Couple Law in India)

पब्लिक प्लेस यानि कोई गार्डन, कोई ऐतिहासिक इमारत, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन जैसी जगह. ऐसी जगह पर आप विवाहित हो या अविवाहित आप वहाँ बैठने का अधिकार रखते हैं. Unmarried और Married दोनों ही तरह के कपल पब्लिक प्लेस में बैठने का अधिकार रखते हैं लेकिन यदि वे कोई गलत हरकत करते हुए पकड़े जाते हैं तो उन पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है. इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि पब्लिक प्लेस में बैठने पर कोई गलत हरकत न करें. आपको कोई पुलिस अरेस्ट नहीं करेगी.

2) होटल में रुकने का अधिकार (Unmarried Couple Stay Right in Hotel)

एक अविवाहित कपल होटल में रुकने का अधिकार भी रखता है. अभी तक ऐसा कोई कानून नहीं है जो अनमैरिड कपल को होटल में ठहरने से रोक सके. किसी भी कपल को कानूनी तौर पर ये अधिकार है कि वो एक होटल में एक ही रूम में रह सके. होटल में रुकने के लिए आपके पास केवल वैध पहचान पत्र होना चाहिए. होटल संचालक भी पहचान पत्र होने पर आपको रूम देने से मना नहीं कर सकते. पुलिस यदि आती है तो आप उन्हें अपने पहचान पत्र बताकर एवं अपना रिश्ता बता सकते हैं.

3) क्या एक ही शहर के कपल होटल में रुक सकते हैं? (Couple Right in India)

काफी सारे लोगों को लगता है कि एक ही शहर के दो लोग कपल बनकर होटल में नहीं रुक सकते. लेकिन भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है जिससमें होटल उसी शहर के अविवाहित कपल को ठहरने की अनुमति न दे. हालांकि अपराध को रोकने के लिए तथा कई कारण की वजह से होटल मालिक उसी शहर के गैर विवाहित कपल को होटल में रूम देने से मना कर देते हैं. लेकिन आप चाहे तो वैध आईडी प्रूफ दिखाकर होटल में कमरा ले सकते हैं.

4) क्या अविवाहित कपल को पुलिस से डरने की जरूरत है? (Police and Unmarried Couple Right)

अविवाहित कपल को पुलिस से डर लगता है. उन्हें डर लगता है कि वो कुछ गलत कर रहे हैं. आपसी सहमति से एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. आपको पुलिस से डरने की जरूरत भी नहीं है. लेकिन यदि आपके परिवार में से कोई व्यक्ति पुलिस में आपके गुम होने की शिकायत करता है तो आप पर केस बनता है. आपके साथ-साथ आपके परिवार की भी सहमति होना चाहिए.

पुलिस के पास 18 साल या उससे अधिक उम्र के कपल को गिरफ्तार करने का अधिकार नहीं है. अगर कपल की उम्र 18 वर्ष है और वो वैध पहचान पत्र के साथ किसी होटल में कमरा ले रहे हैं तब भी उन्हें पुलिस से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन यदि लड़की के घरवालों की तरफ से लड़की के गुम या किडनैप होने की FIR दर्ज कराई गई है और लड़की आपके साथ पाई जाती है तो आप फंस सकते हैं. अधिकतर लोग इसी तरह पुलिस के शिकंजे में फंस जाते हैं.

5) क्या किराये से कमरा ले सकते हैं? (Unmarried Couple Law in India)

काफी सारे अविवाहित कपल एक दूसरे के साथ बिना शादी किए भी रहना चाहते हैं. आज के समय में इसे लिव इन कहा जाता है. लिव इन में रहने के लिए आप कहीं किराये से कमरा लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं. इसमें कोई बुराई नहीं है. किराये से कमरा लेते वक्त दोनों के नाम पर रेंट एग्रीमेंट अवश्य बनवा ले. आपको कमरा किराये से मिलेगा या नहीं ये तो कमरे के मालिक पर निर्भर करता है.

अविवाहित कपल को किसी भी तरह से डरने की कोई जरूरत नहीं है. यदि वे बालिग हैं तो वो होटल में अपना पहचान पत्र दिखाकर कमरा ले सकते हैं और एक दूसरे के साथ कुछ समय बिता सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Husband wife relationship: पति-पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए?

Relationship tips in Hindi: आखिर शादी के बाद पति पत्नी को कैसे रहना चाहिए?

पति-पत्नी में दोस्ती का रिश्ता बढ़ाता है प्यार

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *