Sat. Apr 27th, 2024

इंसान अपनी ज़िंदगी में चाहे कितना ही कमा ले लेकिन वो ये निश्चित नहीं कर सकता की उसका बुढ़ापा कैसा बीतेगा. आज कई सारे बुजुर्ग हैं जिनके परिवार क पास पैसे की कमी नहीं है लेकिन वो वृद्ध आश्रम (vrudhashram) में रहता हैं और छोटी-छोटी जरूरत की चीजों के लिए तरसते हैं. कई बार काफी सारे बुजुर्ग लोग चल-फिर नहीं पाते, उन्हें सुनने में दिक्कत होती है, देखने में दिक्कत होती है. इस उम्र में उन्हें इन सब समस्यों से छुटकारा पाने के लिए कुछ उपकरणों की जरूरत होती है. जो कई बार इन्हें नहीं मिल पाते. इस समस्या के निदान के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय वयोश्री योजना (Vayoshri Yojana) शुरू की है.

राष्ट्रीय वयोश्री योजना (About Vayoshri Yojana) 

राष्ट्रीय वयोश्री योजना (Vayoshri Yojana launch date) को अप्रैल 2017 में आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में लॉंच किया गया था. इस योजना का उद्देश्य बुजुर्गों को ऐसे उपकरण (Bujurgo ke liye yojana) उपलब्ध करवाना है जो उनके लिए इस उम्र में जरूरी (Bujurgo ke liye free upkaran) होते हैं. जैसे जो लोग फिर नहीं सकते उनके लिए वाकिंग स्टिक, अगर किसी को सुनने में दिक्कत हो रही है उन्हें श्रवण यंत्र दिये जाते हैं.

यह भी पढ़ें : Vidhwa Pension Yojna : विधवा महिलाएं पेंशन फॉर्म कैसे भरें?

राष्ट्रीय वयोश्री योजना में दिये जाने वाले उपकरण (Vayoshri Yojana Upkaran) 

– वाकिंग स्टिक
– एल्बो कक्रचेस
– ट्राईपोड्स
– क्वैडपॉड
– श्रवण यंत्र
– व्हील चेयर
– कृत्रिम अंग
– चश्मे

राष्ट्रीय वयोश्री योजना पात्रता (Vayoshri yojana eligibility) 

– आवेदक की उम्र 60 साल से ज्यादा होना चाहिए.
– योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर या बीपीएल परिवार या उनसे छोटे वर्ग के लोग उठा सकते हैं.
– योजना में आवेदन करने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है.

राष्ट्रीय वयोश्री योजना दस्तावेज़ (Document for Vayoshri Yojana) 

– आधार कार्ड (अनिवार्य)
– पहचान के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स
– आवेदक पेंशनर है तो पेंशन की कॉपी
– शारीरिक अक्षमता का प्रमाण पत्र या मेडिकल रिपोर्ट
– बीपीएल कार्ड

यह भी पढ़ें : Jansunvai Portal : जनसुनवाई में कैसे शिकायत करें, ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?

राष्ट्रीय वयोश्री योजना अप्लाई कैसे करें? (How to apply online for vayoshri yojana?) 

राष्ट्रीय वयोश्री योजना में आप ऑनलाइन आवेदन (Online apply for vayoshri yojana) कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले अपने पास सभी जरूरी दस्तावेज़ स्कैन करके रखें. इसके बाद इनकी Vayoshri Yojana official website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है.

– राष्ट्रीय वयोश्री योजना (Vayoshri Yojana apply) में आवेदन करने के लिए आपको Artificial Limbs manufacturing Corporation of India की अधिकारी वेबसाइट (https://www.alimco.in/) पर जाना है.
– इसके होमपेज पर आपको वयोश्री रजिस्ट्रेशन (Vayoshri Registration) ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें पूछी गई जानकारी आपको सही-सही फिल करनी है.
– वयोश्री रजिस्ट्रेशन में आपसे आपका नाम, पता, राज्य, शहर, तहसील, पिनकोड, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, उम्र, जेंडर, पहचान पत्र, आधार नंबर, पहचान पत्र की स्कैन कॉपी, इन्कम प्रूफ की स्कैन कॉपी, कैप्चा कोड फिल करके फॉर्म को सबमिट करना है.
– रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरी गई सारी जानकारी की जांच की जाएगी. अगर सारी जानकारी सही पाई जाती है तो आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे.

यह भी पढ़ें : Viklang Pension Yojana : विकलांग ऑनलाइन करें आवेदन, पात्रता तथा पेंशन की राशि

राष्ट्रीय वयोश्री योजना बुजुर्गों के लिए काफी अच्छी योजना है. इस योजना का लाभ खासतौर पर वे बुजुर्ग ले सकते हैं जो 60 साल से ज्यादा उम्र वाले हैं और जो बीपीएल परिवार में आते हैं. अगर आप किसी ऐसे बुजुर्ग को जानते हैं जो बीपीएल परिवार में आते हैं और उन्हें किसी उपकरण की जरूरत है तो उनका रजिस्ट्रेशन इस योजना में जरूर कराएं. उन्हें जल्द से जल्द इस योजना के जरिये उनके काम के उपकरण मुहैया कराये जाएंगे.

यह भी पढ़ें :

नेशनल पेंशन योजना क्या है, एनपीएस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

AABY : आम आदमी बीमा योजना क्या है, इसके क्या फायदे हैं?

Complaint to PM Modi: प्रधानमंत्री से शिकायत कैसे करें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *