Mon. May 6th, 2024

Buy Now Pay Later : कर्ज के जाल में फंसा सकता है BNPL, खरीदने से पहले पढ़ें ये टिप्स

buy now pay later

Online Shopping website जिन्हें हम e-Commerce Website कहते हैं इनके द्वारा एक नई सुविधा को शुरू किया गया था जिसे Buy now pay later कहा गया था. इसे कई लोग अच्छा मानते हैं तो कई कर्ज का जंजाल मानते हैं.

भारत में BNPL यानी बाय नाऊ पे लेटर एक तेजी से उभरता हुआ कर्ज देने का तरीका है जिसे लोग खुशी-खुशी अपना रहे हैं. अपनाना भी चाहिए क्योंकि इसमें आपको खरीदारी अभी करनी और पैसे बाद में देना है. लेकिन ये आपके लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है इस बारे में भी आपको जानना चाहिए.

बाय नाऊ पे लेटर क्या है? (What is Buy now pay later?)

ये एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से आप घर बैठे किसी सामान को उधारी पर खरीद सकते हैं. मतलब सामान आपको अभी खरीदना है और पैसे बाद में देना है तो आप उसके लिए BNPL यानी बाय नाऊ पे लेटर का तरीका अपना सकते हैं.

देश की टॉप e-commerce कंपनियां इसे ऑफर कर रही हैं. लोग इसे बिना सोचे समझे उपयोग भी कर रहे हैं. ये एक तरीके से आपके लिए अच्छी सुविधा भी है लेकिन इसमें आपका नुकसान भी हो सकता है.

बाय नाऊ पे लेटर सुविधा आपके लिए कैसे अच्छी है और कैसे बुरी है समझते हैं.

बाय नाऊ पे लेटर के फायदे (Benefits of Buy now pay later)

बाय नाऊ पे लेटर एक अच्छी सर्विस है उन लोगों के लिए जो ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. इसमें आपको किसी सामान को अभी खरीदना है लेकिन आपके पास अभी खरीदने के पैसे नहीं है तो आप उसे बाद में दे सकते हैं.

ये सुनने में काफी अच्छा लगता है. आप ऐसा कर भी सकते हैं लेकिन इसके लिए एक लिमिट में खरीदारी की जाए तो अच्छा है. आप अपनी आमदनी के मुताबिक अभी खरीदारी करके बाद में पैसे दे सकते हैं.

जैसे आपकी सैलरी हर महीने की 10 तारीख को आती है और आपको महीने की 31 तारीख को किसी सामान को खरीदने की जरूरत पड़ गई तो आप इस सुविधा के माध्यम से उसे 31 तारीख को ही खरीद सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका पेमेंट करने के लिए आपको करीब 1 महीने का समय मिलता है.

बाय नाऊ पे लेटर के नुकसान (Disadvantage of buy now pay later)

बाय नाऊ पे लेटर एक ऐसी सुविधा है जो आपको कर्ज के जंजाल में फंसा सकती है. ये आपको शुरुआत में खरीदारी करने में पता नहीं लगता है और न ही इसका अंदाजा लग पाता है लेकिन धीरे-धीरे आप इसके कर्ज के जंजाल में फँसते चले जाते हैं.

ये कोई बुरी सुविधा नहीं है लेकिन जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हमेशा वेबसाइट आपको आपकी खरीदी गई चीजों के साथ कुछ और चीजे खरीदने के लिए भी उकसाती है, वो आपको ऐसा ऑफर देती है जिसे आप छोड़ नहीं पाते और आप वो चीज खरीद बैठते हैं जिसकी आपको जरूरत ही नहीं थी.

आपने वो सामान खरीद लिया, अभी आपके पास पैसे नहीं है देने के लिए तो आपने बाय नाऊ पे लेटर सुविधा का इस्तेमाल किया और करीब 1 महीने का समय ले लिया. इस एक महीने में यदि आपके जीवन में सबकुछ सही रहा और आपके पास पैसा रहा तो आप उसे समय पर चुका देंगे.

अगर जीवन में कोई मुसीबत आ गई जिसकी वजह से आपके पास पैसा बचा ही नहीं तो आप इसे चुकाने में देरी करेंगे. देरी करने पर ये आपसे भारी पेनल्टी वसूल करेंगे और इस तरह आप इनके कर्ज के जंजाल में आ जाते हैं.

क्या BNPL से शॉपिंग करना चाहिए? (Is BNPL good for shopping?)

दुनिया में पैसा खर्च करने वाले हमेशा दो तरह के होते हैं. एक वो होते हैं जो बहुत ही सोच-समझकर अपना पैसा खर्च करते हैं, उन्हें जो खरीदना है सिर्फ वही खरीदते हैं. दूसरे वो होते हैं जो जेब में थोड़ा सा पैसा आने पर उसे बिना सोचे-समझे फालतू की चीजों पर खर्च कर देते हैं.

अगर आप पहली कैटेगरी के हैं तो आप इसकी मदद से शॉपिंग कर सकते हैं कोई दिक्कत नहीं है. बस एक बात का ध्यान रखें कि जिस प्रोडक्ट को खरीदना है सिर्फ उसी को खरीदें, ऑफर के चक्कर में आकर फालतू के प्रोडक्ट न खरीदें.

अगर आप दूसरी कैटेगरी के व्यक्ति हैं तो इस सुविधा से शॉपिंग करने के बारे में बिल्कुल भी न सोचें. आप एक दो बार समझदारी से शॉपिंग कर भी लेंगे तो बाद में वेबसाइट आपको फालतू के प्रोडक्ट लेने पर उकसा देगी. इसलिए अपना पैसा बहुत ही सोच-समझकर खर्च करें.

BNPL Shopping Tips

BNPL से शॉपिंग करते व्यक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
– फालतू के प्रोडक्ट खरीदने से बचना चाहिए.
– जरूरत के प्रोडक्ट की खरीदारी अपने बजट के अनुसार करनी चाहिए.
– नियमित आय होने पर ही BNPL से खरीदारी करने के बारे में सोचना चाहिए.
– बजट से बाहर खरीदारी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसे चुकाने के लिए आपको दूसरा कर्ज लेना पड़ सकता है.

नियमित आमदनी वाले व्यक्तियों के लिए खरीदारी करने का ये एक अच्छा विकल्प है लेकिन उसमें भी उन्हें लिमिट में ही खरीदारी करना चाहिए. अगर वे लिमिट से ज्यादा खरीदारी करते हैं तो उन्हीं वित्तीय रूप से नुकसान झेलना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें :

Salary Slip Uses : लोन से लेकर इनकम टैक्स तक उपयोग होती है सैलरी स्लिप

PM Kisan 12th Installment: कब आएगी पीएम किसान योजना की 12वी किश्त?

Money Laundering Kya hai? मनी लॉन्ड्रिंग के कानून एवं सजा का प्रावधान

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *