Fri. Apr 26th, 2024

IIT Admission Process : IIT JEE Main और JEE Advance क्या है?

भारत में कई युवा इंजीनियर बनना चाहते हैं और वो जानते हैं कि इंजीनियर बनने के लिए सबसे अच्छा कॉलेज आईआईटी है. लेकिन कई सारे स्टूडेंट ये नहीं जानते हैं कि आईआईटी में एडमिशन कैसे होते है? (How to take admission in IIT?) आईआईटी में एडमिशन के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है? आईआईटी एक्जाम पैटर्न कैसा होता है? आईआईटी एक्जाम में कितने पेपर होते हैं? अगर आप आईटी में जाना चाहते हैं तो आपको इन सभी बातों की जानकारी होना चाहिए.

आईआईटी क्या है? (What is IIT?)

सबसे पहले बात करते हैं आईआईटी क्या है? आईआईटी का पूरा नाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी है. आईआईटी की स्थापना 15 सितंबर 1956 को हुई Indian Institute of Technology act 1956 के अनुसार हुई थी. आईआईटी देश का टॉप Technology Institute है. इसे देश का टॉप इंजीन्यरिंग संस्थान भी कहा जाता है. आईआईटी के कॉलेज भारत के 23 शहरों में स्थित है. इन कॉलेज में एडमिशन के लिए आईआईटी JEE Main और Advance एक्जाम आयोजित कराई जाती है. इन दोनों परीक्षाओं के माध्यम से आप देश के 23 शहरों में से किसी भी एक संस्थान में बीई या बीटेक कर सकते हैं.

आईआईटी कहाँ हैं? (Where is IIT?)

आईआईटी भारत के 23 शहरों में है.

IIT Kharagpur (West Bengal)
IIT Bombay (Maharashtra)
IIT Madras (Tamilnadu)
IIT Kanpur (Uttar Pradesh)
IIT Delhi (Delhi)
IIT Guwahati (Assam)
IIT Roorkee (Uttarakhand)
IIT Ropar (Punjab)
IIT Bhubaneshwar (Odisha)
IIT Gandhinagar (Gujrat)
IIT Hyderabad (Telangana)
IIT Jodhpur (Rajasthan)
IIT Patna (Bihar)
IIT Indore (Madhya Pradesh)
IIT Mandi (Himachal Pradesh)
IIT Varanasi (Uttar Pradesh)
IIT Palakkad (Kerala)
IIT Tirupati (Andhra Pradesh)
IIT Dhanbad (Jharkhand)
IIT Bhilai (Chattisgarh)
IIT Jammu (Jammu and Kashmir)
IIT Goa (Goa)
IIT Dharwad (Karnataka)

IIT में एडमिशन कैसे मिलता है? (How to take admission in IIT?)

आईआईटी में एडमिशन के लिए लाखों स्टूडेंट हर साल अप्लाई करते हैं. जिनमें से कुछ स्टूडेंट का सिलेक्शन ही हो पाता है. आईआईटी में एडमिशन के लिए दो एक्जाम आयोजित होती हैं और आपको इन दोनों एक्जाम को अच्छे अंकों के साथ पास करना होता है.

1) IIT JEE Main
2) IIT JEE Advance

IIT JEE Main क्या है? (What is IIT JEE Main Exam?)

आईआईटी में एडमिशन के लिए ये सबसे शुरुवाती एक्जाम है. अगर आप इसे पास करते हैं तो इसके बाद एक और एक्जाम देकर आप आईआईटी में सिलेक्ट हो सकते हैं. लेकिन अगर आप सिर्फ आईआईटी जेईई मेन एक्जाम में ही पास हो पाते हैं तो आपको सिर्फ देश के कुछ सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल पाता है वो भी आपके मार्क्स के आधार पर.

– IIT JEE Main एक online exam है.
– इसमें Objective Question पूछे जाते हैं.
– IIT JEE में प्रश्नों की कुल संख्या 90 होती है और कुल मार्क्स 360 होते हैं यानि हर प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित होते हैं.
– अगर आप किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते हैं तो हर गलत उत्तर के लिए आपका 1 अंक काट लिया जाता है.
– IIT JEE Main exam में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ के 30-30 प्रश्न पूछे जाते हैं.
– इस परीक्षा को आप 12 की परीक्षा के साथ या 12वी के बाद दे सकते हैं.
– IIT JEE साल में दो बार आयोजित होती है. 12वी के बाद आप इसे 3 सालों तक दे सकते हैं. यानि आपके अधिकतम प्रयास 6 तक होते हैं.
– अगर आप इसमें अच्छे मार्क्स लाते हैं तो आपको देश के किसी भी सरकारी कॉलेज में इस स्कोर कार्ड के आधार पर एडमिशन मिल सकते है.

IIT JEE Advance Exam क्या है? (What is IIT JEE Advance Exam?)

आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए ये अगला और आखिरी चरण होता है. अगर आप इसमें पास हो जाते हैं तो ये मान लीजिये की आपका आईआईटी में सिलेक्शन पक्का हो जाता है.

– IIT JEE Advance में वो स्टूडेंट भाग ले सकते हैं जिनके 12वी में 75 % (General & OBC) तथा 65 % (SC, ST & PWD) मार्क्स हो.
– IIT JEE Mains में आपकी रैंक 2 लाख के अंदर होनी चाहिए.
– आपकी उम्र 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
– JEE Advance एक ऑनलाइन एक्जाम होता है जिसमें Objective प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें दो पेपर होते हैं और हर पेपर में मैथ, फिजिक्स और केमेस्ट्री से प्रश्न आते हैं.
– IIT JEE Advance को देश का सबसे कठिन एक्जाम कहा जाता है क्योंकि इसे पास करने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है.
– इसे पास करने के बाद आप आईआईटी में तो एडमिशन पा ही सकते हैं साथ ही देश के कुछ अन्य संस्थान में भी एडमिशन पा सकते हैं जो निम्न हैं :
Rajiv Gandhi institute of petroleum technology (Rae Bareli)
Indian institute of science education and research, Thiruvananthapuram, Bhopal, Mohali, Calcutta, Pune,
Indian institute of space science and technology, Thiruvananthapuram

IIT JEE Main और Advance दोनों एक्जाम में अच्छे मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट को ही देश के 23 आईआईटी में एडमिशन का मौका मिलता है.

यह भी पढ़ें :

Genetic Engineering क्या है, जेनेटिक इंजीनियर कैसे बनें?

Mechanical Engineering क्या है, मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बनें?

Software Engineering in Hindi : सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें, बेस्ट कॉलेज और फीस?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *