Wed. May 8th, 2024

Whatsapp भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला चैटिंग एप है. ऐसा होना मुश्किल है की किसी व्यक्ति के पास स्मार्टफोन हो और व्हाट्सएप न हो. व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर कुछ बदलाव करता रहता है और उन्हें नए-नए फीचर्स के तोहफे देता रहता है. इस बार भी व्हाट्सएप नए फीचर्स ला रहा है जिन्हें टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.

व्हाट्सएप के नए फीचर्स (Whatsapp New Features)

व्हाट्सएप ने अपने एंड्रॉईड बीटा एप में कई फीचर्स एड किए हैं. ये ऐसे फीचर्स हैं जो आपके काफी काम के साबित होने वाले हैं.

Always Mute

कई लोग इस फीचर का इंतज़ार कर रहे हैं और व्हाट्सएप के बीटा वर्जन में इसे देखा भी गया है. इस फीचर की मदद से आप व्हाट्सएप यूजर्स की चैट को एक साल के लिए म्यूट कर सकते हैं. ये फीचर ग्रुप चैट और पर्सनल चैट दोनों के लिए काम करेगा.

Storage Usage UI

ये फीचर आपके व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के तरीके को एक नया लुक देने वाला है. इस फीचर के आने से आपकी जो व्हाट्सएप स्टोरेज है उसे एक नया लुक मिलेगा और आपको व्हाट्सएप इस्तेमाल करने पर एक नया फील आएगा. इसमें आपको पहले से ज्यादा डीटेल मिलेगी. इसमें गैर जरूरी फ़ाइल को डिलीट करने का भी ऑप्शन होगा और आप ये भी देख पाएंगे की कौन सी फ़ाइल ज्यादा स्टोरेज ले रही है.

Media Guidelines

Media Guideline व्हाट्सएप पर एक नई क्रांति लाने जैसा काम कर सकता है. दरअसल ये फीचर इंस्टाग्राम की तरह है. इसकी मदद से आप स्टिकर्स को अलाइन कर पाएंगे. साथ ही आप इमेज, विडियो या GIF को एडिट करते वक़्त टेक्स्ट का इस्तेमाल कर पाएंगे.

Call Button

Whatsapp अपने बिजनेस अकाउंट के साथ चैट में वॉइस और विडियो कॉल बटन को हाइड कर रहा है. कांटैक्ट इन्फो से भी बटन को हटा दिया गया है. अगर आप चैट और कांटैक्ट लिस्ट में प्रोफ़ाइल इक्कों पर क्लिक करते हैं तो बटन आता है.

ये थे व्हाट्सएप के आने वाले कुछ नए फीचर्स. ये फीचर्स जल्द ही आपको अपने स्मार्टफोन में दिखाई देंगे. इसके लिए आपको अपना व्हाट्सएप अपडेट करना होगा. हालांकि इन फीचर्स की टेस्टिंग अभी व्हाट्सएप अपने बीटा वर्जन पर कर रहा है.

यह भी पढ़ें :

Whatsapp Font Change Tricks : व्हाट्सएप में फॉन्ट बोल्ड और इटेलिक कैसे करें?

Whatsapp से गैस सिलेन्डर कैसे बुक करें, ऑनलाइन गैस बुकिंग?

एक ही मोबाइल में चलाए जा सकते हैं 2 WhatsApp एकाउंट

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *