Fri. Apr 26th, 2024

Assistant Professor Career : कैसे बने असिस्टेंट प्रोफेसर, जानिए योग्यता और सैलरी?

assistant professor kaise bane

टीचिंग में करियर बनाना चाहते हैं और सरकारी नौकरी चाहते हैं तो असिस्टेंट प्रोफेसर एक बढ़िया करियर ऑप्शन है. इसके तहत आप देश के सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर बन सकते हैं और सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. यदि आप कॉलेज में प्रोफेसर या लेक्चरार बनना चाहते हैं तो आपको असिस्टेंट प्रोफेसर कैसे बने इस बारे में जरूर जानना चाहिए.

Assistant Professor Kaise Bane? असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए किन योग्यताओं की जरूरत होती है? असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है? असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी कितनी होती है? इस तरह के सभी सवालों के जवाब आपको मिलेंगे.

Assistant Professor क्या होता है? (What is Assistant Professor?) 

Assistant Professor kaise bane? इससे पहले हम ये जानते हैं कि Assistant Professor kya hota hai? कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले टीचर्स को Professor कहा जाता है. जब आप यहाँ जॉइन होते हैं और करियर के शुरुआती दौर में होते हैं तो आपको Assistant Professor की पोस्ट दी जाती है. यहाँ आपका काम कॉलेज में स्टूडेंट को पढ़ना होता है. इसके साथ ही आपको कॉलेज के ऑफिशियल कार्य भी करने होते हैं. जब आप अनुभवी हो जाते हैं तो आपको Professor या Senior Professor के पद पर प्रमोशन दिया जाता है.

Assistant Professor के कार्य क्या होते हैं? (Job Profile of Assistant Professor) 

असिस्टेंट प्रोफेसर का मुख्य कार्य कॉलेज के बच्चों को पढ़ाना होता है. आपको कॉलेज में उस विषय को पढ़ाना होता है जिसमें आप एक्सपर्ट होते हैं या फिर जिससे संबन्धित आपका ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन होता है. इसके अतिरिक्त आपको कॉलेज के कुछ आधिकारिक कार्य करने होते हैं. जैसे बच्चों का डाटा तैयार करना, एक्जाम या टेस्ट के लिए पेपर बनाना, स्टूडेंट की परीक्षा लेना, उनकी कॉपी चेक करना, कॉलेज के कार्यक्रम में सहभागिता करना आदि. इस तरह के सभी कार्य एक प्रोफेसर द्वारा किए जाते हैं.

Assistant Professor Kaise Bane?

Assistant Professor बनने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें.

– सबसे पहले अच्छे अंकों के साथ 12वी पास करें. कम से कम 12वी में 60 प्रतिशत मार्क्स हो.
– इसके बाद आपके पसंद के सबजेक्ट के साथ ग्रेजुएशन करें और इसमें भी आपके कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स हो.
– ग्रेजुएशन करने के बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएशन भी करना होता है जिसमें भी आपके मार्क्स कम से कम 60 प्रतिशत होना चाहिए.
– इसके बाद यदि आपने पीएचडी की है तो आपको इसमें एक्सट्रा मार्क्स मिल जाते हैं, यदि आपने नहीं भी की है तो चिंता की कोई बात नहीं है.
– पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद आपको UGC NET Exam देना होता है.

इस परीक्षा में यदि आप पास हो जाते हैं तो आपका चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हो जाता है.

असिस्टेंट प्रोफेसर योग्यता (Assistant Professor Eligibility) 

असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए आपसे कुछ योग्यतों की मांग भी की जाती है.

– आपने कम से कम पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो.
– पोस्ट ग्रेजुएशन के लास्ट इयर स्टूडेंट भी इस एक्जाम में हिस्सा ले सकते हैं.
– इस परीक्षा में आयु सीमा नहीं है. आप किसी भी उम्र में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी (Assistant Professor Salary) 

असिस्टेंट प्रोफेसर एक काफी अच्छी और सम्मान वाली पोस्ट है. जो व्यक्ति सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर होता है लोग उसका काफी सम्मान करते हैं. इनकी सैलरी की बात करें तो इनकी सैलरी अलग-अलग जगह पर अलग-अलग हो सकती है. इनकी सैलरी इनकी लोकेशन पर निर्भर करती है. असिस्टेंट प्रोफेसर की औसत सैलरी 40 हजार रुपये प्रतिमाह होती है. जैसे-जैसे आप अनुभवी होते हैं वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है. इसके साथ ही कई सारी सरकारी सुविधाओं का लाभ भी मिलता है.

असिस्टेंट प्रोफेसर एक काफी अच्छा पद है. यदि आपको पढ़ाना पसंद है और आप अच्छी सैलरी पाना चाहते हैं तो आपको UGC NET Exam जरूर देना चाहिए. इसकी मदद से आप सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बन पाएंगे और बच्चों को पढ़ा पाएंगे. साथ ही भारत के युवाओं को मार्गदर्शन दे पाएंगे.

UGC NET Exam की सारी जानकारी आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

सरकारी टीचर बनना है तो ये 4 एक्जाम पूरा करेगी आपका सपना ?

Physical Education Course में बनाएँ करियर, खुद के साथ दूसरों को रखें फिट

12th के बाद Arts Student के लिए ये हैं Best Arts Course

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *