Wed. Oct 9th, 2024

Bata Franchise : बाटा फ्रेंचाइजी कैसे लें, बाटा शोरूम कैसे खोलें?

बाटा (Bata) का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा. ये भारत में फुटवियर बेचने वाली एक अच्छी कंपनी मानी जाती है. ये एक पुरानी फुटवियर कंपनी है जो कई सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही है. एक अमीर व्यक्ति से लेकर एक गरीब व्यक्ति तक हर कोई बाटा का दीवाना है. ऐसे में आप चाहे तो बाटा के साथ मिलकर बिजनेस (Business with Bata) कर सकते हैं. बाटा आपके साथ बिजनेस करने के लिए फ्रेंचाईजी (Bata Franchise) ऑफर करता है.

बाटा कंपनी का इतिहास (History of Bata footwear company)

बाटा कंपनी की शुरुवात सर थॉमस बाटा (Thomas Bata) ने साल 1894 में की थी. बाटा कंपनी रबर और चमड़े की खोज में भारत आई थी. इनहोने 1939 में कोलकाता से भारत में व्यापार शूर किया और देश की पहली शू मशीन लगाई. भारत में बाटा के 1300 से ज्यादा रिटेल स्टोर हैं जिनमें 8500 कर्मचारी काम करते हैं. साल 2019 में बाटा ने 5 करोड़ जूते बेंचे हैं.

बाटा शोरूम खोलने का फायदा (Benefit of Bata Showroom?)

– बाटा शोरूम खोलने पर आप मुनाफा कमाएंगे या नहीं ये इसकी ब्रांड वैल्यू से ही पता चल जाता है. भारत में हर कोई बाटा को और उसकी क्वालिटी को जानता है ऐसे में बिक्री और मुनाफा दोनों ही तय हैं.

– बाटा का कस्टमर बेस काफी ज्यादा है. आपको बाटा का शोरूम खोलने के बाद इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है की कस्टमर आएंगे या नहीं.

– बाटा के फुटवियर की क्वालिटी काफी अच्छी होती है जिसके चलते यदि कोई व्यक्ति आपको शॉप पर एक बार आता है तो वो दूसरी बार अपने आप आ जाता है इससे कस्टमर का आपके शोरूम के प्रति विश्वास बढ़ता है और वो खुद दूसरे लोगों से आपके शोरूम के बारे में अच्छी बाते कहता है.

बाटा शोरूम के लिए इनवेस्टमेंट (Investment for Bata Business)

बाटा शोरूम खोलने के लिए आपको कंपनी से फ्रेंचाईजी लेना पड़ती है इसके लिए आपको पैसा इन्वेस्ट करना पड़ता है. इसमें आपको करीब 30 से 50 लाख रुपये तक इनवेस्टमेंट करना पड़ सकता है. इसके साथ आपको एक अच्छी जगह जो 1000 से 2500 sqft की हो चाहिए होती है. इसका फ्रंट करीब 15 से 20 फीट चौड़ा होना चाहिए और जगह अच्छी भीड़ वाली होनी चाहिए.

आपके द्वारा जो इनवेस्टमेंट किया जाता है उससे जमीन, शोरूम का डेकोरेशन, फर्नीचर, स्टाफ को ट्रेनिंग, आदि सभी तरह के सपोर्ट दिये जाते हैं. यानि आपके द्वारा किए गए इनवेस्टमेंट से आपको ही फायदा होता है. इसी इनवेस्टमेंट से आपको बाटा के फुटवियर भी दिये जाते हैं जिन्हें आपको बेचना होता है.

बाटा की फ्रेंचाईजी कैसे लें? (How to apply for Bata franchise?)

बाटा की फ्रेंचाईजी लेने के लिए आपको बाटा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. आप चाहे तो इस लिंक पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. इसमें आपको अपनी जानकारी भरनी होती है और सबमिट करना होता है. इसके बाद बाटा की ओर से आपसे संपर्क किया जाता है. बाटा आपसे जो फ्रेंचाईजी एग्रीमेंट करती है वो तीन साल के लिए होता है इसके बाद आप चाहे तो उसे रिन्यू भी करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Amul franchise : अमूल फ्रेंचाइजी कैसे लें, निवेश तथा कमाई

Post office Franchise Scheme – पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी कैसे लेते हैं?

Bike Parcel in Train : ट्रेन द्वारा मोटरसाइकल कैसे भेजी जाती है ?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *