Sun. Apr 28th, 2024
GATE EXAM OPPORTUNITIES

इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद यदि आप आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको GATE Exam देना अनिवार्य होता है. लेकिन इसके अलावा भी GATE Exam देने के कई फायदे हैं. (GATE Exam Opportunities) गेट एग्जाम देने के बाद आप सरकारी नौकरी से लेकर विदेशी कंपनियों में नौकरी तक पा सकते हैं.

स्टूडेंट का सोचना होता है कि इंजीनियरिंग करने के बाद उनका फ्यूचर सिक्योर है लेकिन ऐसा नहीं है. किसी भी फील्ड में यदि आप अपने काम के मास्टर नहीं हैं तो आपकी कोई वैल्यू नहीं है. आपके करियर को आगे बढ़ाने में GATE एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

GATE Exam क्या है? (What is GATE Exam?)

GATE का (Full Form of GATE) पूरा नाम Graduate Aptitude Test in Engineering होता है. भारत में ये काफी महत्वपूर्ण और टफ एग्जाम है. इसमें अच्छे अंक ला पाना हर किसी के बस की बात नहीं है.

GATE को आप इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद दे सकते हैं. इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए इस Exam को अनिवार्य किया गया है. (GATE Exam Opportunities) लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं है. आप सिर्फ इस Exam को देकर अच्छी सी नौकरी या आगे पढ़ने के लिए Scholership भी पा सकते हैं.

GATE Exam के फायदे (GATE Exam Opportunities)

GATE Exam देने के आपको कई सारे फायदे मिल सकते हैं.

1) सरकारी नौकरी (Govt. PSU Jobs by GATE)

भारत सरकार एवं राज्य सरकारों के अधीन कई सारी सरकारी कंपनियां हैं जिनमें आप GATE Exam देकर नौकरी पा सकते हैं. कई PSU जैसे BSNL, Power Grid and Electricity Board, ONGC, Coal India, GAIL, SAIL आदि में GATE Scorecard के आधार पर नौकरी दी जाती है. ये नौकरी शुरुआत में तो अस्थाई होती है परंतु बाद में आपके प्रदर्शन को देखते हुए आपको स्थाई कर दिया जाता है.

2) विदेशी कंपनियों में नौकरी (Jobs in Foreign companies by GATE)

GATE देने के बाद आपके पास विदेशी कंपनियों में नौकरी करने के अवसर भी होते हैं. कई विदेशी टेक कंपनियां सीधे GATE स्कोरकार्ड के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करती हैं.

अगर आपका सपना Google, CISCO जैसी कंपनी में नौकरी करने का है तो आप GATE में अच्छा स्कोर लेकर आए और विदेशी कंपनी में नौकरी पाएं. हालांकि यदि आप GATE देकर पोस्ट ग्रेजुएशन कर लेते हैं तो आपके लिए और भी अवसर आते हैं.

3) टीचिंग में अवसर (Teaching job in Engineering)

इंजीनियरिंग करने के बाद यदि आप टीचिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो सिर्फ GATE Exam देकर आप देश के बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के तौर पर नौकरी पा सकते हैं.

भारत के कई इंजीनियरिंग कॉलेज और यूनिवर्सिटी सिर्फ GATE Scorecard के आधार पर इंजीनियरिंग कोर्स के लिए टीचिंग फ़ैकल्टी भर्ती करती है. (GATE Exam Opportunities) आप भी इस क्षेत्र में आसानी से नौकरी पा सकते हैं.

4) रिसर्च में अवसर (Research Sector after GATE)

इंजीनियरिंग करने के बाद यदि आपका मन पढ़ाई और नौकरी दोनों को छोड़कर रिसर्च करने में है तो आप वो भी कर सकते हैं. भारत में कई सारे रिसर्च संस्थान हैं जो सिर्फ गेट स्कोरकार्ड (GATE Exam Opportunities) के आधार पर आपको चयनित करते हैं.

काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च, न्यूरोसाइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट और एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट जैसे संस्थान आकर्षक छात्रवृति पर रिसर्च करने का अवसर देते हैं.

5) विदेश में पढ़ाई का मौका (Foreign studies after GATE)

भारत में इंजीनियरिंग करने के बाद यदि आपका मन विदेश से हायर स्टडीज करने का है तो उसके लिए भी आपको सबसे पहले GATE ही देना पड़ेगा. दुनियाभर की कई यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए GATE को मान्यता देते हैं.

इसके साथ ही भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए आपको GATE ही देना होगा तभी आप M.Tech या M.E. कर पाएंगे.

Engineering करने के बाद यदि आप गेट एग्जाम देते हैं तो आपको बताए गए सभी अवसर मिल सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि जितना बड़ा अवसर आपको चाहिए उसके लिए GATE Scorecard में उतने ही ज्यादा अंक होने चाहिए.

यह भी पढ़ें :

Marine Engineering Course : मरीन इंजीनियर कैसे बनें, मरीन इंजीनियरिंग के लिए कोर्स और बेस्ट कॉलेज?

Engineering Career: इंजीनियरिंग क्या है? कैसे बनाएं करियर

Air Force में निकली ‘अग्निवीर भर्ती’ 12वी पास युवा करें अप्लाई

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *