Mon. May 6th, 2024

UPI Lite Feature: बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं UPI

UPI का उपयोग अभी तक आपने इंटरनेट की मदद से किया होगा लेकिन अब RBI आपके लिए एक नई सुविधा लेकर आई है (UPI Lite Feature) जिसकी मदद से आप इंटरनेट के बिना भी UPI की मदद से किसी व्यक्ति को पेमेंट कर सकेंगे.

RBI द्वारा जारी इस सुविधा का नाम UPI Lite है और इसमें आप स्मार्टफोन से ही इंटरनेट खत्म होने पर UPI की मदद से पेमेंट कर पाएंगे. इस फीचर का इस्तेमाल आप कैसे कर पाएंगे. आइए जानते हैं.

UPI Lite क्या है? (What is UPI Lite feature ?)

UPI Lite भारत के केन्द्रीय बैंक RBI द्वारा जारी एक नया पेमेंट फीचर है, जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के भी स्मार्टफोन की मदद से पेमेंट कर पाएंगे. अभी तक आप इंटरनेट की मदद से ही UPI का इस्तेमाल कर पाएंगे. UPI Lite यूपीआई का ही Lite वर्ज़न है. इसमें आप बिना इंटरनेट के UPI Payment कर पाएंगे.

UPI Lite का इस्तेमाल कैसे करें?(How to use UPI Lite Feature?)

UPI Lite का इस्तेमाल करने के लिए आपको BHIM App का इस्तेमाल करना पड़ेगा. इसमें यदि आपके पास इंटरनेट नहीं है तो आप BHIM App पर ही 200 रुपये से कम के पेमेंट को कर पाएंग.

वहीं दूसरी तरफ यदि आपके पास कोई और एप है तो बिना इंटरनेट के एक रुपये का पेमेंट भी इंटरनेट के माध्यम से नहीं कर पाएंगे.

फीचर फोन पर UPI कैसे इस्तेमाल करें? (How to use UPI in feature phone?)

UPI का इस्तेमाल आप अपने फीचर फोन पर भी बिना इंटरनेट के कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे आप स्मार्टफोन में इस तरीके का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
फीचर फोन पर UPI इस्तेमाल करने का तरीका आप नीचे पढ़ सकते हैं.

– सबसे पहले अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से *99# डायल करें.
– इसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें.
– अपने बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करें.
– डेबिट कार्ड के आखिरी के 6 अंक और कार्ड की एक्स्पाइरी डेट डालें.
– इसके बाद आप जो UPI Pin रखना चाहते हैं उसे यहाँ डालें.
– UPI PIN Confirm करने के लिए एक और बार UPI Pin डालें.
– इतना होने के बाद आपके फीचर फोन पर आपका UPI सेट हो जाएगा.
– अब आप फिर से *99# dial करके अपने फोन पर UPI का उपयोग कर सकते हैं.

UPI के इस्तेमाल में रखें सावधानी (Tips for UPI Use)

UPI का इस्तेमाल करना हमारे लिए काफी आसान होता है. इसकी मदद से आप अपने बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में सिर्फ मोबाईल नंबर के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

मतलब किसी व्यक्ति के पास यदि आपका मोबाईल और UPI Pin है तो वो आपके अकाउंट को खाली कर सकता है. इसलिए UPI का इस्तेमाल (UPI Lite Feature) करते वक्त कुछ सावधानी जरूर बरतें.

– अपना UPI Pin किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर न करें.
– आपके फोन पर किसी अंजान नंबर से कोई लिंक आता है तो उस पर क्लिक न करें.
– यदि कोई व्यक्ति लिंक पर क्लिक करके लेनदेन करने के लिए कहता है तो ऐसा बिल्कुल भी न करें, आपका पूरा अकाउंट खाली हो सकता है.
– अपने फोन को सिक्योर रखने के लिए अपने UPI Pin को समय-समय पर बदलते रहें.
– अपने ATM या Debit Card की डिटेल्स किसी व्यक्ति को न दें.
– अपने डेबिट कार्ड के पिन के बारे में भी किसी को न बताएं.

UPI सुविधा का इस्तेमाल बहुत ही सावधानी के साथ सोच-समझकर करें. आजकल हर जगह पर UPI Payment करने का चलन हो गया है लेकिन इसे सावधानी के साथ किया जाए तो ही अच्छा है नहीं तो कई लोगों के अकाउंट छोटी सी लापरवाही से खाली हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें :

UPI से लिंक होगा Credit Card, जानिए आपका फायदा और नुकसान

UPI क्या होता है, यूपीआई के फायदे और मनी ट्रांसफर तरीका

UPI Payment में धोखाधड़ी से कैसे बचें?

Related Post