Tue. Apr 30th, 2024
blockchain kya hai

Bitcoin में Interest रखने वाले लोगों ने Blockchain के बारे में जरूर सुना होगा. क्योंकि Bitcoin में Blockchain Technology का ही उपयोग होता है. अगर आपने अभी तक सिर्फ इसका नाम ही सुना है और आप ये नहीं जानते हैं की Blockchain क्या है? Blockchain कैसे काम करती है? ब्लॉकचेन के क्या उपयोग हैं? तो इस लेख में आपको इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे.

Blockchain क्या है?

What is Blockchain इस बारे में जानने से पहले हम ये जानते हैं कि इसका उपयोग किस जगह पर किया जाता है. दरअसल Blockchain technology का उपयोग Cryptocurrency को manage करने के लिए किया जाता है. Blockchain एक ऐसी तकनीक है जिसके जरिये Cryptocurrency में होने वाले लेन-देन को सुरक्षित रखा जाता है. मतलब ये एक digital ledger है जिसमें Cryptocurrency के Transaction की पूरी जानकारी होती है.

ब्लॉकचेन एक हाई सिक्योरिटी वाली तकनीक है जिसमें डाटा को सेफ रखा जाता है. इसमें data को ब्लॉक कहा गया है. ये डाटा एक के पीछे एक block के रूप में जुड़ता जाता है और एक चेन बन जाती है जिसे Blockchain कहा जाता है. Blockchain को कंट्रोल करने वाला कोई केन्द्रीय या सरकारी अधिकरण नहीं है.

Blockchain के काम करने का तरीका

Blockchain के काम करने का तरीका समझना आसान है लेकिन इसे हैक करना उतना ही मुश्किल है. Blockchain technology को काफी ज्यादा Secure technology माना जाता है. ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग मुख्य रूप से क्रिप्टोकरेंसी जैसे bitcoin, Ethereum, Litecoin आदि. Blockchain तकनीक कैसे काम करती है (How does a blockchain works?) इसे हम एक उदाहरण द्वारा समझते हैं.

मान लीजिये आप किसी किराने की दुकान से सामान लाते हैं. आप बार-बार सामान लेने जाते हैं और बार-बार पैसे देते हैं. तो आपने सोचा क्यों न सारे पैसे एक बार में ही दे दिये जाएँ. अब आपने दुकानदार को शुरू में ही कुछ पैसे दे दिये और कहा कि वो इस हिसाब के लिए एक डायरी अपने पास बना ले और सारा हिसाब उसी में रखे. अब यदि डायरी उसके पास है तो आपको शंका रहेगी कि वो हिसाब में गड़बड़ कर सकता है और आपके पास रहेगी तो दुकानदार को शंका रहेगी कि आप गड़बड़ कर सकते है.

इसलिए आप दोनों ने एक सॉफ्टवेयर की मदद ली. जिसमें एक बार जो एंट्री कर दी उसे बदला नहीं जा सकता. वो वैसी की वैसी ही रहेगी. इसके बाद जो नई एंट्री होगी वो भी वैसी की वैसी ही रहेगी. मतलब उसे बदलना संभव नहीं होगा. ठीक इसी तरह Blockchain technology काम करती है. Blockchain technology cryptocurrency में निवेश करने वाले व्यक्तियों का बहीखाता रखती है. इसमें जो भी Transaction होता है वो सेव हो जाता है और बाद में इसे बदलना संभव नहीं होता है. इसलिए लोग इस पर भरोसा करते हैं और इसे सिक्योर मानते हैं.

Blockchain का क्या use है?

ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग (Blockchain technology used for) मुख्य रूप से क्रिप्टोकरेंसी के हिसाब-किताब को रखने के लिए ही किया जाता है. हम सभी जानते हैं की दुनियाभर में तेजी से लोग Cryptocurrency investment कर रहे हैं. इसलिए इन सभी का सही से हिसाब रखना काफी जरूरी हो जाता है. इसके अलावा इसमें छेड़छाड़ न हो सके इसका भी ध्यान रखना होता है. इसके लिए blockchain technology को काफी सेफ माना गया और इसका उपयोग किया गया. सभी Cryptocurrency में Digital ledger के रूप में Blockchain technology का उपयोग किया जा रहा है.

ब्लॉकचेन कितना सेफ है?

Blockchain technology को operate करने का काम किसी गवर्नमेंट ऑर्गनाइज़ेशन ने हाथ में नहीं लिया है. इसलिए कई लोगों को ऐसा लगता है कि क्या Blockchain technology safe है. अगर सिक्योरिटी के नजरिए से देखा जाए तो ये काफी ज्यादा सेफ है. लेकिन हैकर्स के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. वे इसमें मौजूद किसी Loophole का फायदा उठाकर गड़बड़ी कर सकते हैं. ऐसी कई खबरे भी सामने आई है फिर भी लोगों ने अपना विश्वास Cryptocurrency में दिखाया है.

Blockchain technology के बारे में आप कई सारे बाते जान गए होंगे. अगर आप Cryptocurrency में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए इसके बारे में जानना काफी जरूरी हो जाता है क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि जहां आप पैसा लगाने वाले हैं वो चीज किस तकनीक पर काम करती है.

यह भी पढ़ें :

Digital Payment App पर ठगी कैसे होती है, ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें?

Cyber Law in India : भारत में साइबर अपराध के खिलाफ साइबर कानून

Free app builder : फ्री में ऐप कैसे बनाएं, बिना कोडिंग ऐप कैसे बनाएं ?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *