Wed. May 1st, 2024

Vaccine Slot Booking : WhatsApp से भी कर सकते हैं स्लॉट बुकिंग, ये है प्रोसेस

vaccine slot booking kaise kare

कोरोना को हराने के लिए भारत में तेजी से वेक्सीनेशन किया जा रहा है. वैक्सीन लगवाने के लिए आपको Vaccine Slot Book करना होता है. जिसमें कई लोगों को दिक्कतें आ रही हैं. सरकार द्वारा Vaccine Slot Booking को आसान बनाने के लिए कई प्रयास किया गए हैं. जिनके बाद अब आप इसे वेबसाइट और व्हाट्सएप के जरिये बुक कर सकते हैं.

Cowin Slot Booking कैसे करें?

स्मार्टफोन और इन्टरनेट का इस्तेमाल हम सभी रोजाना करते हैं. इसी का इस्तेमाल करते हुए आप Cowin website पर आसानी से Vaccine Slot Booking कर सकते हैं. इसे करने में आपको 5 मिनट का समय भी नहीं लगेगा.

– सबसे पहले Cowin की Official Website https://www.cowin.gov.in/ पर जाएँ.
– इसके बाद Register/Sign In पर क्लिक करें.
– इसके बाद अपना Mobile Number फ़िल करें और Send OTP पर क्लिक करें.
– आपके फोन में OTP आएगा उसे वेबसाइट पर फिल करें और आगे बढ़ें.
– आगे आपके Mobile Number से संबन्धित Dashboard ओपन हो जाएगा.
– इस Dashboard में यदि आपने पहले से कोई मेम्बर एड नहीं किया है तो सबसे पहले Add Member पर क्लिक करें.
– इसके बाद उसका नाम और आधार नंबर लिखकर मेम्बर को एड करें.
– मेम्बर एड करने के बाद आपको Schedule ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– इसमें अपने आसपास का Vaccination Center ढूँढे और उपलब्ध Vaccine Slot Book करें.

इस तरह आप Cowin website की मदद से अपने लिए Vaccine Slot Book कर सकते हैं.

Whatsapp से Vaccine Slot Book कैसे करें?

वेबसाइट वाला प्रोसेस यदि आपको थोड़ा मुश्किल लगता है और आप Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं तो आप Whatsapp के जरिये भी Vaccine Slot Book कर सकते हैं. लेकिन इस प्रोसेस में पहले आपको Cowin website पर जाकर Member को Add करना होगा. इसके बाद ही आप उन मेम्बर के लिए Vaccine Slot Book कर सकते हैं.

– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में 90131-51515 नंबर को सेव करें.
– इसके बाद इस नंबर को Whatsapp पर ओपन करें.
– Chat में सबसे पहले Book Slot लिखकर भेजें.
– इसके बाद आपके स्मार्टफोन पर एक OTP आएगा. उसे Chat में लिखकर भेजें.
– ओटीपी वेरिफ़ाई हो जाने के बाद आपने जिन मेम्बर को एड किया है उनके नाम आपको दिखाई देंगे. उनके आगे एक नंबर लिखा होगा.
– आप जिस मेम्बर के लिए भी स्लॉट बुक करना चाहते हैं उस मेम्बर के आगे लिखे नंबर को लिखकर भेजें.
– इसके बाद उस मेम्बर की डीटेल आपको बताई जाएगी.और Schedule का ऑप्शन दिया जाएगा. उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको अपना पिनकोड लिखना है ताकि आपके नजदीक के Vaccine Center की लिस्ट आपको दी जाये.
– अब आप अपने सेंटर को चुने और अपना स्लॉट बुक करे.

इस तरह आप Whatsapp के माध्यम से अपने नजदीकी Vaccine Slot को booking कर सकते हैं.

Google से Vaccine Slot कैसे Book करें?

वैक्सीन स्लॉट बुक करने के लिए गूगल ने भी एक नया फीचर जारी किया है. लेकिन इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए भी आपको Cowin website की मदद लेनी पड़ेगी.
– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google app या Google Chrome ओपन करें.
– गूगल पर Covid Vaccine Near Me लिखकर सर्च करें.
– इसके बाद आपको आपके नजदीकी Vaccination Center की लिस्ट दिखाई देगी.
– इस लिस्ट में से आप जिसे चुनना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
– इसमें आपको Book Appointment का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद ये आपको सीधे Cowin website पर रैफर कर देगा.

इसके बाद आप ऊपर दिये गए वेबसाइट वाले प्रोसेस के जरिये स्लॉट बुक कर सकते हैं.

Corona Vaccine Slot Book करना बेहद आसान प्रोसेस है. आप काफी आसानी से वेबसाइट और व्हाट्सएप के माध्यम से इसे बुक कर सकते हैं. इसे बुक करने के लिए बस आपके पास एक स्मार्टफोन और उसमें इन्टरनेट होना चाहिए. यदि आपके पास स्मार्टफोन नहीं भी है तो भी आप किसी और स्मार्टफोन से अपने नंबर पर वैक्सीन स्लॉट को बुक करवा सकते हैं. भारत में हर व्यक्ति को वैक्सीन लग सके इसी उद्देश्य के साथ सरकार ने इसकी प्रोसेस को बेहद आसान और पारदर्शी बनाए रखा है.

यह भी पढ़ें :

Corona Test Lab : कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर कोरोना की जांच कहां करवाएं?

Corona virus disease: किन लोगों को है कोरोना वायरस का ज्यादा खतरा

Coronavirus: कब और किसे है जांच की जरूरत? कोरोना वायरस से बचने के उपाय

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *