Sun. May 5th, 2024
epf passbook download kaise kare

किसी कंपनी या संस्थान में काम कर रहे हैं तो आपका पीएफ़ हर महीने कटता होगा और कुछ योगदान उसमें कंपनी भी देती होगी. आपके पीएफ़ खाते में कितना पैसा है? इसे चेक करने के लिए आप अपनी EPF Passbook Download कर सकते हैं. इसका प्रोसेस काफी आसान है. यदि आप एक बार सीख लेंगे तो आप हमेशा इसे डाउनलोड करके अपना PF Balance Check कर पाएंगे.

क्यों जरूरी है EPF Passbook Download करना?

PF Passbook Download करने से पहले हम ये समझते हैं कि आखिर PF Passbook download करने की क्या जरूरत है?

– इसकी मदद से आप चेक कर सकते हैं कि इस महीने आपका कितना पैसा पीएफ़ में जमा किया गया है.
– आपकी कंपनी आपके पीएफ़ में कितना योगदान दे रही है. ये जानकारी भी आपको पीएफ़ पासबुक में मिल जाती है.
– अब तक आपका कितना पैसा पीएफ़ के रूप में जमा हो चुका है. इस बात की जानकारी भी आपको पीएफ़ पासबुक में मिल जाती है.
– पीएफ़ पासबुक में आपकी पेंशन की जानकारी भी होती है, जो हर महीने आपकी सैलरी से काटी जाती है.
– EPF Passbook से हमें ये जानने में भी मदद मिलती है कि सेक्शन 80 सी के तहत कुल इनकम से कितना डिडाक्शन क्लैम किया जा सकता है.

EPF Passbook Download कैसे करें?

पीएफ़ पासबुक डाउनलोड करने के लिए आपके पास आपका UAN Number और Password होना चाहिए. इन दोनों की मदद से आप अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर पीएफ़ पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं.

तो चलिये जानते हैं कैसे आप आसानी से पीएफ़ पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं?

– EPF Passbook Download करने के लिए आपको सबसे पहले EPF की passbook वेबसाइट (https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login) पर जाना होगा.

epf passbook login

– यहाँ आप अपने UAN और Password के जरिये लॉगिन करें.

epf passbook member id
– इसके बाद अपनी Member ID को सिलेक्ट करें.


– इसके बाद आप किस तरह की Passbook देखना चाहते हैं उसे चुनें. जैसे आप पूरी पासबुक देखना चाहते हैं तो View Passbook (Old : Full) पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपकी EPF Passbook वहीं Load होगी. आप उसे वहीं पर देख सकते हैं.

PF passbook download
– EPF Passbook Download करने के लिए वहीं पर Download Passbook का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

इस तरह आप अपने फोन या कंप्यूटर से EPF Passbook Download कर सकते हैं. आप चाहे तो इस पासबुक को अपने फोन या कंप्यूटर में सेव करके रख सकते हैं या फिर इसका प्रिंट निकलवा सकते हैं.

PF Passbook Download करने के लिए एक बात का ध्यान रखें कि आपके पास UAN और Password दोनों हो. अगर आप Password भूल गए हैं तो आपका मोबाइल नंबर जरूर लिंक होना चाहिए. ताकि आप अपने password को फिर से रीसेट कर सकें.

यह भी पढ़ें :

PF Death Claim : मृत्यु के बाद कैसे निकालने पीएफ़ का पैसा?

PF Pension Withdrawal Rule : पीएफ़ से पेंशन का पैसा कैसे निकालें, जानिए नियम?

Advance PF Claim : नौकरी छोड़े बिना कैसे निकालें पीएफ़ का पैसा?

PF balance Check : Missed Call देकर जानें अपना पीएफ़ बैलेंस

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *