Sat. Apr 27th, 2024

10वी और 12वी पास के लिए Post Office में Vacancy, बिना एक्जाम सीधे होगी Joining

post office vacancy

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और आप 10वी या 12वी पास है तो आपके लिए Post Office सरकारी नौकरी का एक सुनहरा अवसर लेकर आया है. आप Delhi Postal Circle के लिए आवेदन करके अपना सरकारी नौकरी (Post office vacancy) का सपना पूरा कर सकते हैं. इस जॉब को पाने के लिए आपको कोई एक्जाम भी नहीं देनी और न ही कोई इंटरव्यू देना है. 

Post Office Job for freshers

पोस्ट ऑफिस की ये भर्ती Delhi Circle के लिए निकली है. यदि आप Postal Assistant, Sorting Assistant, Postman और MTS के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इस पोस्ट के जरिये नौकरी पा (Post office vacancy) सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि ये नौकरी सिर्फ स्पोर्ट कोटा वाले के लिए है. ये वेकेन्सी कुल 221 पदों के लिए है.

पदों का विवरण (Post office vacancy detail) 

इस वेकेन्सी में कुल 221 पद है जो दिल्ली के अलग-अलग डिवीजन के लिए दिये गए हैं. पोस्ट के हिसाब से पदों का विवरण आप नीचे देख सकते हैं. 

Postal/Sorting Assistant 72
Postman 90
MTS 59

 

Post Office Eligibility

पोस्ट ऑफिस की इस नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले आपको योग्यता के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. क्योंकि ये नौकरी सिर्फ स्पोर्ट कोटा वालों के लिए है.

– postal assistant, sorting assistant और postman के पदों के लिए आपकी उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए.

– एमटीएस पदों के लिए आपकी उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.

– पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट पदों के लिए आपने 12वी पास की हो.

– एमटीएस पदों के लिए आपने 10वी पास की हो.

– पोस्टमेन पदों के लिए आपने 12वी पास की हो.

– आपने इन्टरनेशनल, नेशनल या यूनिवर्सिटी लेवल पर किसी गेम में हिस्सा लिया हो.

Post office Selection Process

इन पदों पर चयन के लिए आपको न तो कोई परीक्षा देनी है और न ही आपको कोई इंटरव्यू देना है. आपको सीधे आवेदन करना है. इसके बाद आपके स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने के आधार पर आपका चयन किया जाएगा. मतलब किसी खिलाड़ी ने इन्टरनेशनल खेला है और उसमें जीत हासिल की है तो उसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी. इसी तरह अन्य खिलाड़ियों को इनके बाद प्राथमिकता दी जाएगी. 

Post Office Salary

इन पदों पर आवेदन करने वालों की सैलरी उनकी पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग रहेगी.

Postal/Assistant Sorting 25,500-81,000/-
Postman 21,700-69,100/-
MTS 18,000-56,900/-

 

जो आवेदक 10वी और 12वी पास कर चुके हैं और किसी खेल में इन्टरनेशनल, नेशनल या फिर स्टेट लेवल पर हिस्सा ले चुके हैं और जीत दर्ज कर चुके हैं. वे ही इस पोस्ट के लिए आवेदन करें.

इसमें आपका चयन आपके स्पोर्ट्स की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इसलिए ये जरूरी है कि आपने उसमें अच्छा प्रदर्शन किया हो. तभी आपकी नौकरी पक्की होने के चांस रहेंगे. इसमें चयनित होने पर आपको दिल्ली में ही रहकर वहीं नौकरी करनी होगी. 

पोस्ट ऑफिस की इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफ़िकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें. 

यह भी पढ़ें :

Post office Franchise Scheme : पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी कैसे लेते हैं?

India Post e-commerce: पोस्ट ऑफिस के साथ करें ऑनलाइन बिज़नेस

Post Office FD : पोस्ट ऑफिस मे एफ़डी (Fixed Deposit) कैसे करवाएँ?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *