Sat. May 18th, 2024
daad ke gharelu upay

दाद त्वचा से संबंधित एक रोग है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बड़ी ही आसानी से फैल सकता है. मेडिकल लैंग्वेज में इसे टिनीया कहा जाता है. इसमें स्किन पर गोल और लाल चकते हो जाते हैं जिनमें बहुत ज्यादा खुजली और जलन होती है.

दाद को घरेलू उपचार द्वारा ठीक किया जा सकता है लेकिन अधिक दाद होने पर डॉक्टर के परामर्श से ही इसे ठीक किया जा सकता है.

दाद क्या है? (What is Ringworm?) 

दाद स्किन से संबंधित एक रोग है जो अत्यधिक मीठा, नमकीन, बासी भोजन, दूषित भोजन और साफ सफाई की कमी के कारण होता है. इससे आपकी स्किन पर खुजली और जलन होती है. दाद कई प्रकार की होती है जो शरीर के अलग-अलग हिस्सों में होती है.

– जोड़ों और नितंबों और आंतरिक जांघों पर होने वाली दाद को टिनिया क्रूरीस कहा जाता है.
– सिर की त्वचा पर होने वाली दाद को टीनिया कैपीटीस कहा जाता है.
– पैर की त्वचा पर होने वाली दाद को टीनिया पैडीस कहा जाता है.
– दाढ़ी और गर्दन के आसपास होने वाली दाद को टीनिया बार्बी कहा जाता है.

दाद क्यों होती है? (Reason of Ringworm)

दाद होने का प्रमुख कारण फंगल इन्फेक्शन होता है. ये फफूंदी जैसा परजीवी होता है जो त्वचा की कोशिकाओं में पनपता है. ये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैल सकता है.

दाद किसी जानवर को स्पर्श करने से, पहले से संक्रमित व्यक्ति की वस्तुएं जैसे कपड़े, कंघी, ब्रश, तौलिया, बिस्तर आदि के इस्तेमाल करने से फैल सकती है.

दाद के घरेलू नुस्खे (Home remedies for ringworm) 

दाद के निवारण के लिए लोग सबसे पहले घरेलू उपायों या नुस्खों का उपयोग करते हैं. कई ऐसे घरेलू उपाय मौजूद हैं जिनसे आप दाद को मिटा सकते हैं.

1) लहसुन

दाद को मिटाने के लिए सबसे ज्यादा लहसुन का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसका उपयोग करना काफी पीड़ाकारक होता है. दाद को मिटाने के लिए लहसुन की कुछ कलियाँ छीलकर उन्हें तरह पीस लें. इसके बाद दाद वाली जगह पर इन्हें लगा लें.

कुछ समय के लिए लगा रहने दें. इसे लगाते ही आपको तेज जलन होगी, इसलिए आपको इस जलन को सहना होगा.

2) नारियल का तेल

त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए नारियल तेल को अच्छा माना जाता है. नारियल का तेल खुजली में काफी राहत देता है, इसके अलावा ये त्वचा को चिकना और नरम बनाता है. दाद प्रभावित क्षेत्र पर नारियल का तेल लगाने से आपको काफी आराम मिलेगा.

3) हल्दी का पेस्ट

हल्दी एक प्राकृतिक एंटी बायोटिक है जिसका उपयोग त्वचा संबंधित कई कॉस्मेटिक में किया जाता है. दाद पर भी आप हल्दी का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए थोड़े से पानी में हल्दी मिलाकर उसका गाड़ा पेस्ट बनाएं और फिर दाद पर लगाएं. इससे फंगल इन्फेक्शन में काफी राहत मिलेगी.

4) एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल का उपयोग त्वचा को नरम और चमकदार बनाने में किया जाता है. एलोवेरा में वो सभी तत्व होते हैं जो स्किन को चाहिए होते हैं. दाद के निवारण के लिए दाद पर रात को एलोवेरा जेल लगाकर छोड़ दें. सुबह उठकर इसे ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से दाद में राहत मिलेगी.

5) राई के बीज का पेस्ट

राई का उपयोग वैसे तो सब्जियों में तड़का लगाने के लिए किया जाता है लेकिन इसमें कई प्राकृतिक गुण होते हैं जो आपकी स्किन को फायदा पहुंचाते हैं. दाद के उपाय के लिए आप राई के बीज को बारीक पीसकर नारियल के तेल में मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और दाद वाली जगह पर लगा लें. इससे दाद में राहत मिलेगी.

दाद खत्म करने के लिए आप इन सभी घरेलू उपाय को अपना सकते हैं. संभावना है कि इन उपायों से आपकी दाद खत्म हो जाए. यदि इन उपायों के जरिए भी आपको दाद नहीं जा रही है तो फिर किसी अच्छे त्वचा विशेषज्ञ को दिखाकर उनकी सलाह पर दवाइयों का सेवन करें. आपकी दाद अवश्य खत्म हो जाएगी.

यह भी पढ़ें :

आंखों से चश्मा हटाने के घरेलू उपाय और नुस्खे

Kamar Dard : कमर दर्द का कारण, कमर दर्द के घरेलू उपाय और रामबाण इलाज

Hair fall problem: बाल झड़ने के घरेलू उपाय और नुस्खे

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *