Sat. Apr 27th, 2024

DTDC Franchise के लिए ऐसे करें Online Apply, कम निवेश में कमाएं अच्छा मुनाफा

DTDC FRANCHISE KAISE LE

देश में कई सारे बिजनेस पहले से ही स्थापित हैं. यदि आप भी उनके साथ जुड़कर बिजनेस करना चाहते हैं तो उनकी Frenchise लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. भारत में कई कंपनियां अपनी Franchise देती है. इनमें एक खास कंपनी है DTDC जिसकी Franchise लेकर आप (DTDC Franchise Kaise le?) कम निवेश में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. 

DTDC क्या है? (What is DTDC?) 

DTDC एक कूरियर एवं कार्गो कंपनी है. इसका मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में है. DTDC Full Form “Desk to Desk Courier and Cargo” है. ये कंपनी भारत के सबसे बड़ी कूरियर कंपनी है और भारत के सभी प्रमुख शहरों में आपको इसके कूरियर स्टोर देखने को मिल जाएंगे. कूरियर के लिए अधिकतर लोग डीटीडीसी का ही इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आप भी DTDC Franchise लेकर खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इनके बिजनेस मॉडल से कमा सकते हैं. 

DTDC Franchise के लिए जरूरी चीजे (DTDC Franchise Requirment) 

इसकी फ्रेंचईजी के लिए कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता होती है जो आपके पास अवश्य होनी चाहिए.

– खुद की या किराये की जगह होनी चाहिए.

– आवशयक दस्तावेज़ होने चाहिए.

– बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ जरूरी मशीनरी होनी चाहिए.

– कर्मचारी होने चाहिए.

– काम को शुरू करने के लिए इनवेस्टमेंट होना चाहिए. 

DTDC के लिए Investment (Investment for DTDC Franchise?) 

DTDC Franchise लेने के लिए आपके पास investment का होना बहुत जरूरी है. वैसे हर तरह की Franchise के लिए investment चाहिए होता है और हर कंपनी अच्छे खासे investment की डिमांड करती है लेकिन DTDC Franchise को आप अधिकतम 1.5  लाख के इनवेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं. इसमें इनवेस्टमेंट पर रिटर्न की गारंटी भी आपको दी जाती है. 

DTDC के लिए Land Requirement (Land Requirement for DTDC Franchise) 

DTDC के लिए आपको जमीन की जरूरत पड़ती है जिस पर प्रोपर ऑफिस स्पेस हो. मतलब एक बना-बनाया ऑफिस हो और कुरियर को रखने के लिए सही जगह हो. इसकी जरूरत के हिसाब से 1000 से 1500 स्क्वेयर फीट जगह तक में आपका काम हो जाता है.

DTDC के लिए जरूरी कागजात (Documents for DTDC Franchise) 

आवेदन करने के लिए आपके कुछ निजी कागजात की मांग की जाती है तथा जमीन से संबन्धित दस्तावेज़ की जानकारी ली जाती है. 

– आपके पास पहचान संबंधी दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड होना चाहिए.

– आपके पास एड्रेस प्रूफ जैसे राशन कार्ड या बिजली का बिल होना चाहिए.

– आपके नाम पर बैंक पासबुक होना चाहिए.

– आपके फोटो, फोन नंबर, ईमेल आईडी आदि होना चाहिए.

– दुकान की प्रॉपर्टी के पेपर या लीज एग्रीमेंट होना चाहिए.

ये सभी दस्तावेज़ के साथ आप DTDC Franchise के लिए Apply कर सकते है.

DTDC Franchise Apply कैसे करें? (How to apply for DTDC Franchise?) 

इसके लिए apply करना बड़ा आसान है. आप ऑनलाइन इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. 

– इसके लिए इनकी अधिकारक वेबसाइट https://www.dtdc.in/ पर जाएँ.

– यहाँ आपको Menu में ही Franchise का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.

– इसके बाद Be a DTDC Franchisee के ऑप्शन पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा. उसमें पूछी गई जानकारी को सही-सही फिल करें. 

– इसमे मुख्य तौर पर आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर ही पूछे जाते हैं. काफी आसान फॉर्म होता है.

– इस फॉर्म को भरकर सबमिट कर दें.

फॉर्म भरने के बाद कंपनी आपके फॉर्म को देखेगी और आपसे संपर्क करेगी. कंपनी के अधिकारी आपके पास विजिट करने आएंगे और जगह को देखेंगे तथा आपके दस्तावेज़ को चेक करेंगे. इसके बाद आप DTDC Franchise को शुरू करने का प्रोसेस आगे बढ़ा पाएंगे. 

DTDC के साथ कितना कमा सकते हैं? (Profit Margine in DTDC Franchise) 

DTDC Profit Margin के आधार पर काम करती है. मतलब जितना बिजनेस आप करेंगे उस पर आपको प्रॉफ़िट मार्जिन दिया जाएगा. ये मार्जिन जब आप फ्रेंचाईजी लेते हैं तभी तय किया जाता है. इसके अलावा आपके द्वारा किए गए बिजनेस के आधार पर भी इसका मार्जिन तय होता है. आप जितना ज्यादा बिजनेस करेंगे आपको प्रॉफ़िट होने के चांस उतने ही ज्यादा रहेंगे. 

आज के समय में भले ही इन्टरनेट के माध्यम से आप किसी कागजात को स्कैन करके एक जगह से दूसरी जगह भेज देते हैं लेकिन आज भी कई चीजों को भेजने के लिए कूरियर का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में DTDC Franchise लेना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इस बिजनेस की डिमांड आने वाले समय में और भी बढ़ने वाली है. क्योंकि इनके सबसे बड़े कस्टमर कॉर्पोरेट ऑफिस और कंपनियाँ होते हैं और आने वाले समय में ये और भी तेजी से बढ़ेंगे. 

यह भी पढ़ें :

Hardware store कैसे शुरू करें?

Pathology Lab कैसे शुरू करें, पैथोलॉजी लैब कौन खोल सकता है?

GST Suvidha Center : जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे शुरू करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *