Fri. Apr 26th, 2024

PF Account पर कितना मिलेगा ब्याज, आसान तरीके से जानिए?

pf interest rate check

कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों का हर महीने पीएफ़ कटता है. हर महीने कुछ हिस्सा कर्मचारी की ओर से जमा होता है तो कुछ हिस्सा कंपनी की ओर से जमा होता है. कर्मचारी को इस बात की जानकारी तो होती है कि उसका कितना पीएफ़ जमा हुआ है लेकिन इस बात की जानकारी नहीं होती कि उसके पीएफ़ खाते पर कितना ब्याज (Interest on PF)  मिल रहा है. इसे आप एक आसान तरीके से जान सकते हैं.

पीएफ़ का ब्याज कैसे चेक करें? (How to know PF Interest?) 

पीएफ़ खाते में आपकी ओर से जो राशि जमा की जाती है उस पर आपको EPFO के द्वारा ब्याज दिया जाता है. पीएफ़ खाते पर ब्याज चेक करने का एक आसान तरीका है, जिसमें सिर्फ आप एक मैसेज भेजकर आसानी से ब्याज चेक कर सकते हैं.

पीएफ़ का ब्याज चेक करने के लिए आपको 7738299899 पर एक मैसेज करना होता है. इस नंबर पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर द्वारा EPFOHO UAN ENG लिखकर मैसेज करना होता है. इसे लिखकर आप इंग्लिश में मैसेज पा सकते हैं. अगर आप हिन्दी में मैसेज चाहते हैं तो आपको EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा. ये सेवा इंग्लिश, पंजाबी, मराठी, हिन्दी, कन्नड, तेलुगु, मलयालम और बंगाली में उपलब्ध है.

पीएफ़ खाते का बैलेंस कैसे चेक करें? (How to check PF Account Balance?) 

पीएफ़ खाते का ब्याज जानने के अलावा यदि आप अपने मोबाइल से पीएफ़ खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो उसका तरीका भी बहुत आसान है. आप कई तरीकों से पता कर सकते हैं. आप बिना इंटरनेट के सिर्फ अपने मोबाइल से अपने पीएफ़ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर या फिर एक मैसेज भेजकर अपने पीएफ़ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.

Missed Call देकर PF Balance Check करें?

आपके पास स्मार्टफोन नहीं है और कोई फीचर फोन है या फिर आपके फोन में इन्टरनेट की सुविधा नहीं है तो आप सिर्फ मिस्ड कॉल देकर पीएफ़ बैलेन्स चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद ईपीएफ़ओ की ओर से मैसेज भेजा जाएगा. जिसमें आपके पीएफ़ खाते के बैलेन्स की जानकारी आपको दी जाएगी.

SMS से Check करें PF Account Balance

पीएफ़ खाते का बैलेन्स जानने के लिए आप मैसेज भी भेज सकते हैं. इसके लिए भी आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस करना होगा. पीएफ़ खाते का बैलेन्स जानने के लिए आपको 7738299899 पर EPFO UAN HIN लिखकर मैसेज भेजना होगा. इसके बाद ईपीएफ़ओ की ओर से आपको एक मैसेज भेजा जाएगा जिसमें आपको आपके पीएफ़ खाते के बैलेन्स की जानकारी मिलेगी.

पीएफ़ खाते की जानकारी आप उमंग एप पर भी पा सकते हैं. इसमें आपको पीएफ़ खाते से जुड़ी काफी सारी जानकारी जैसे पीएफ़ बैलेन्स चेक, स्टेटमेंट, पासबुक डाउनलोड आदि देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Forgot UAN Password : PF Account में मोबाइल नंबर व पासवर्ड कैसे बदलें?

EPFO: बिना इंटरनेट पता करें PF खाते का बैलेंस

EPF Passbook Download करना है, ये है आसान Process

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *