Wed. May 8th, 2024

Jan Dhan Account Rules: जन धन खाते को सेविंग अकाउंट में कैसे बदलें?

हर व्यक्ति का bank account हो इस उद्देश्य के साथ साल 2014 में जन धन योजना (Jan dhan yojana in hindi)  को शुरू किया गया था. इस योजना के तहत हर उस व्यक्ति के अकाउंट खुलवाए गए जिनके पहले से अकाउंट नहीं थे. जन धन अकाउंट में कई नियम होते हैं, इनमें काफी सुविधाएं होती हैं लेकिन इनमें कुछ लिमिट भी होती हैं जो सेविंग अकाउंट में नहीं होती. इसलिए काफी लोग अपने जन-धन अकाउंट को सेविंग अकाउंट में बदलना चाहते हैं. इसका पूरा प्रोसेस आप यहाँ जानेंगे.

जन धन अकाउंट के फायदे (Jan dhan account benefits) 

जन धन अकाउंट को नॉर्मल सेविंग अकाउंट में बदलने से पहले हमें जन धन अकाउंट के फ़ायदों के बारे में जान लेना चाहिए. क्योंकि इसमें काफी सारे ऐसे फायदे हैं जो आपको एक सेविंग अकाउंट में नहीं मिलते हैं.

– जन धन अकाउंट में मिनिमम बेलेन्स (Jan dhan account minimum balance) रखने का झंझट नहीं होता है. इसमें यदि आपके अकाउंट में एक रुपया भी जमा नहीं है तो भी आपसे बैंक कोई चार्ज नहीं लेगा.
– इसमें जमा पैसों पर आपको बैंक द्वारा ब्याज दिया जाता है.
– जन धन खाते में आपको रुपे डेबिट कार्ड मिलता है जिसकी मदद से आप किसी भी एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं, ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.
– जन धन खाते की मदद से सरकारी योजना का लाभ लेना आसान होता है.
– 2 लाख तक का एक्सीडेंटल बीमा मुफ्त मिलता है.
– 30000 रुपये का लाइफ कवर मिलता है जो लाभार्थी की मृत्यु पर योग्यता पूरी करने पर दिया जाता है.
– जन धन खाते का सही रख-रखाव रखने पर आपको 10 हजार तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा बैंक द्वारा दी जाती है.

जन धन खाते की लिमिट क्या है? (Jan dhan account limitation in hindi) 

एक ओर जहां जन धन खाते में ढेर सारे फायदे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लिमिट भी हैं जिसके चलते लोग जन धन अकाउंट को सेविंग अकाउंट में बदलना चाहते हैं.
– इसमें आप सालभर में एक लाख से ज्यादा का लेनदेन नहीं कर सकते.
– आप अपने अकाउंट में 50 हजार से ज्यादा रुपये नहीं रख सकते.
– आप एक महीने में 10 हजार से ज्यादा का लेनदेन नहीं कर सकते.
– आपको 4 free transaction मिलते हैं. इसके बाद बैंक आपसे चार्ज वसूलती है.

जन धन खाते को बचत खाते में कैसे बदलें? (How to change jan dhan account to saving account?) 

जन धन खाते में दी गई लिमिट के कारण लोग इस अकाउंट में ज्यादा transaction नहीं कर पाते. इसलिए वे अपने अकाउंट को सेविंग अकाउंट या बचत खाते में बदलना चाहते हैं. अगर आप अभी अपने जन धन खाते को सेविंग अकाउंट में बदलना चाहते हैं तो नीचे दिये गए प्रोसेस को फॉलो करें.
जन धन खाते को सेविंग अकाउंट में बदलने के लिए आपको बैंक जाना होगा. आप घर बैठे ये काम नहीं कर सकते. बैंक जाकर आपको केवाईसी करवानी होती है. केवाईसी करवाने के लिए आप अपने जरूरी दस्तावेज़ जैसे अपना पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र और फोटो साथ लेकर जाएँ. सभी दस्तावेजों को बैंक में सबमिट करें. बैंक इनका सत्यापन करेगी और आपके जन धन खाते को सेविंग अकाउंट में बदल देगी.

जन धन खाते का बैलेंस कैसे चेक करें? (Jan Dhan Account Balance Check) 

जन धन खाते का बैलेन्स आप घर बैठे अपने मोबाइल पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक स्मार्टफोन और इन्टरनेट की जरूरत है.
– जन धन खाते का बैलेन्स चेक करने के लिए आपको PFMS पोर्टल पर जाना होगा.
– आप इस लिंक (https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx) पर क्लिक करके भी वहाँ जा सकते हैं.
– यहाँ आपको Know your payment का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– अब अपना अकाउंट नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड फिल करें.
– इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें. आपका बैलेन्स आपके सामने आ जाएगा.

अगर आपका जन धन खाता एसबीआई में है तो आप 18004253800 या 1800112211 पर मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेन्स चेक कर सकते हैं.

जन धन खाते को नॉर्मल सेविंग अकाउंट में बदलने से पहले ये समझ लें कि जो फायदे आपको जन धन खाते में मिल रहे हैं उनमें से कुछ फायदे आपको सेविंग अकाउंट में नहीं मिलेंगे. जैसे सेविंग अकाउंट में आपको मिनिमम बेलेन्स जरूर मेंटेन करना पड़ेगा. इसलिए काफी सोच-समझकर फैसला लें.

यह भी पढ़ें :

Bank account close : बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन, खाता बंद करने के नियम

Minor bank account : बैंक में बच्चे का खाता कैसे खुलवाएं, जूनियर अकाउंट खोलने के लिए जरूरी बातें?

SBI online account: एसबीआई बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?

Types of Bank Accounts: भारत में खोले जाते हैं 7 तरह के बैंक अकाउंट

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *