Mon. Apr 29th, 2024

May 2023 Rashifal : मई में चमकेगी इन 6 राशियों की किस्मत, इनका होगा बुरा हाल

may rashifal 2023

साल का पाँचवा महीना मई शुरू होने वाला है और इसी के साथ आपके जीवन में भी बदलाव होने वाले हैं. ज्योतिष की दृष्टि से हर माह आपके राशि के अनुसार आपके जीवन में बदलाव होता है. इसलिए आपको अपने राशिफल (May Rashifal 2023) के बारे मे जरूर जानना चाहिए. 

1) मेष राशिफल मई 2023 (Mesh Rashifal 2023)  

मेष राशि के जातकों के लिए मई महीने के शुरुआत काफी शानदार रहने वाली है. इस महीने भाग्य आपका पूरा साथ देगा जिसके चलते घरवालों का पूरा सपोर्ट आपको रहेगा. आपके भीतर ऊर्जा और आत्मविश्वास दोनों ही बने रहेंगे. 

करियर और कारोबार के मामले में आपको मनचाही सफलता मिलने के आसार हैं. इस माह सफलता के चलते आपको अभिमान हो सकता है लेकिन आपको दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बचना होगा. 

सेहत की दृष्टि से ये माह आपके लिए अच्छा नहीं है इसलिए सेहत का विशेष ध्यान रखें. प्रेम संबंधों में सोच-समझकर ही फैसले लें. दाम्पत्य जीवन में मतभेद से बचें. 

2) वृषभ राशिफल मई 2023 (Vrishabha Rashifal 2023) 

वृषभ राशि के जातकों के लिए इस महीने की शुरुआत शुभ हो सकती है. माह की शुरुआत में ही आपको करियर या कारोबार से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है. नौकरी में मन के मुताबिक प्रमोशन हो सकता है. 

कार्य के सिलसिले में यात्रा हो सकती है जो सुखद और शुभ साबित होगी. मित्रों के साथ लंबे समय से चली आ रही समस्या का अंत होगा. कोर्ट के फैसले आपके पक्ष में आने के आसार हैं.  

तीसरे सप्ताह में सेहत संबंधी समस्या परेशान कर सकती है. इस महीने आपको गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है. प्रेम संबंधों की दृष्टि से ये समय नाजुक है. अपने पार्टनर की भावनाओं को नजरअंदाज करने से बचें. दाम्पत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. 

3) मिथुन राशिफल मई 2023 (Mithun Rashifal 2023) 

मिथुन राशि के जातकों को इस माह लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान मिल सकता है. इस महीने आपके अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र पर सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा . 

इस माह आप सुख-सुविधा से जुड़ी किसी चीज की खरीदारी कर सकते हैं. आपका पैसा भूमि या भवन खरीदने पर भी खर्च हो सकता है. माह का तीसरा सप्ताह चुनौतीभरा हो सकता है क्योंकि इस महीने आपको अपने प्रतिद्वंदीयों से मुकाबला करना होगा. 

इस माह इनवेस्टमेंट बहुत ही सोच-समझकर करना होगा. इस माह संबंधों को बेहतर बनाने पर जोर दें. हंसी मजाक करने से बचें. दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी. घर में कोई मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. 

4) कर्क राशिफल मई 2023 (Kark Rashifal 2023) 

कर्क राशि के जातकों के लिए ये महीना उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है. आपके पास इस महीने धन आएगा तो सही लेकिन रुकेगा नहीं. महीने की शुरुआत में ही बड़े खर्च आपके लिए चुनौती पैदा करेंगे. 

आप यदि कहीं निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए ये सही समय नहीं है. इस माह आपको सेहत का विशेष ध्यान देना होगा, पेट से संबंधित रोग उभर सकते हैं. करियर और कारोबार के लिए अच्छा समय साबित होगा. 

इस माह आपके प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी आप अपने पार्टनर के साथ अधिक समय बिताएंगे. दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा, पार्टनर के साथ पर्यटन स्थल पर घूमने की संभावना है. सिंगल लोगों को पार्टनर मिल सकता है. 

5) सिंह राशिफल मई 2023 (Singh Rashifal 2023)  

मई का महीना सिंह राशि के जातकों के लिए अच्छा समय लेकर आ रहा है. इस महीने आप हर चुनौती में कामयाब होंगे. आपको अपनों का का साथ तो मिलेगा ही दूसरे भी आपकी मदद करेंगे. 

आर्थिक क्षेत्र में आपकी प्रगति होगी. करियर और कारोबार में आपको महनचाही सफलता प्राप्त होने के आसार हैं. लेकिन दूसरा सप्ताह आपके अनुकूल नहीं है. इस दौरान जीवनसाथी से टकरार हो सकती है. 

विदेश जाना चाहते हैं तो इस महीने सफलता मिल सकती है. आपके अतिरिक्त आय के स्त्रोत बन सकते हैं. प्रेम संबंध पहले से मजबूत बनेंगे. पार्टनर के साथ घूमने की योजना बनेगी. परिवार के साथ खुशी के पल बिता पाएंगे.

6) कन्या राशिफल मई 2023 (Kanya Rashifal 2023)  

कन्या राशि के जातकों के लिए महीने की शुरुआत शानदार होने वाली है. आप लंबे समय से जिस खुशखबरी का इंतज़ार कर रहे थे वो खुशखबरी इस महीने प्राप्त हो सकती है.  भूमि और पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद इस महीने दूर हो सकते हैं. 

कार्यक्षेत्र में आपकी वाहवाही होगी और सभी का सहयोग मिलेगा.  बिजनेस से जुड़ी यात्राएं सुखद एवं लाभदायक होगी. बाजार में यदि धन अटका हुआ है तो वो आपको इस महीने प्राप्त हो सकता है. 

महीने के मध्य का समय थोड़ा खराब हो सकता है. इस दौरान आपको सेहत और संबंध दोनों में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. सेहत को लेकर बिल्कुल भी लापरवाह न बनें.  धार्मिक यात्रा के योग है, संतान से अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है. लव मैरिज करने के योग हैं. 

7) तुला राशिफल मई 2023 (Tula Rashifal 2023) 

तुला राशि के जातकों को ये माह मिश्रित परिणाम देने वाला है. महीने की शुरुआत काफी अच्छी रहेगी. कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा आपको लाभ देगी. यात्रा के दौरान ऐसे लोगों से मित्रता होगी जो भविष्य में आपका साथ देंगे. 

दूसरा सप्ताह कम लाभदायक होगा. इसमें आप जितना परिश्रम करेंगे उससे भी कम आपको प्राप्त होगा, मन उदास हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आप पर काम का दबाव अधिक बनेगा. 

कारोबार में पैसा निवेश करना चाहते हैं तो शुभचिंतकों की सलाह पर करें. प्रेम संबंध बेहतर बनाए रखने के लिए आपको सोच-समझकर कदम उठाना होगा, दाम्पत्य जीवन पहले से सामान्य रहेगा. 

8) वृश्चिक राशिफल मई 2023 (Vrishchik Rashifal 2023) 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ये महीना मिले-जुले परिणाम लेकर आया है. इस महीने किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचना होगा. एक छोटी सी गलती आपके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है. 

नौकरी कर रहे जातकों पर इस माह अधिक दबाव रहेगा लेकिन सहयोगियों की मदद भी मिलेगी. गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा. वे आपके बने-बनाए काम को बिगाड़ सकते हैं. मन की बात लोगों को बताने से बचना होगा. 

माह के अंत का समय आपके लिए अच्छा साबित होगा. करियर और कारोबार से जुड़े मामलों में शुभ समाचार प्राप्त होगा. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी और कठिन समय में आपका प्रेमी आपकी मदद करेगा. जीवनसाथी आप पर मेहरबान रहेगा. 

9) धनु राशिफल मई 2023 (Dhanu Rashifal 2023) 

धनु राशि के जातकों के लिए ये महीना काफी खास होने वाला है क्योंकि इस महीने आपका गुडलक आपका साथ देगा. लंबे समय से यदि आप रोजगार के लिए भटक रहे हैं तो इस महीने आपकी तलाश पूरी हो सकती है. 

नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है, आपके पद और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. लेकिन आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा. आपका रवैया लोगों को दुखी कर सकता है. 

क्रोध पर नियंत्रण रखें. प्रेम संबंध बेहतर बनाए रखने के लिए ईमानदार और वफादार रहें. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. इस माह परिवार को समय अवश्य दें क्योंकि आप अधिक व्यस्त रहने वाले हैं. 

10) मकर राशिफल मई 2023 (Makar Rashifal 2023) 

मकर राशि के जातकों को इस माह अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता रहेगी.  माह की शुरुआत चुनौतीपूर्ण रहेगी. आपके कामों में बाधा आएगी. इस दौरान कोई भी कदम सोच-समझकर ही उठायें तो अच्छा रहेगा. 

नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं तो भूलकर भी न करें. सेहत इस माह में आपका बजट बिगाड़ सकती है. खान-पान का विशेष ध्यान रखें. दूसरों की बातों में आकर इस महीने कोई भी बड़ा निर्णय न लें.  

प्रेम संबंधों की दृष्टि से ये माह आपके लिए मिलाजुला साबित होगा. प्रेम जीवन में इस माह धैर्य से काम लें. विवाहित लोगों के जीवन में संतान से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है. 

11) कुम्भ राशिफल मई 2023 (Kumbh Rashifal 2023) 

कुम्भ राशि के जातकों के लिए ये महीना काफी अच्छा रहने वाला है. इस माह में आपके किये गए कार्यों के लिए आपको सराहना या पुरस्कार मिल सकता है. आप नौकरी में प्रमोशन या फिर ट्रांसफर चाहते हैं तो इस महीने हो सकता है. 

बिजनेस में तेजी आएगी. सत्ता से जुड़े व्यक्ति की मदद से किसी नई योजना पर काम की शुरुआत हो सकती है. इस माह ईर्ष्या करने वालों से बचकर रहें. प्रेम की दृष्टि से ये माह शुभ है. 

किसी के साथ की गई मित्रता प्रेम का रूप ले सकती है. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. लव मैरिज भी हो सकती है. दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा. संतान की उपलब्धि आपको गौरवान्वित करेगी.   

12) मीन राशिफल मई 2023 (Meen Rashifal 2023) 

मीन राशि के जातकों के लिए ये समय चुनौती से भरा हो सकता है. घरवालों का रवैया भी आपकी समझ के बाहर रहेगा. इस दौरान आपको सेहत संबंधी समस्या का सामना भी करना पद सकता है. 

वाहन चलाते समय आपको सावधानी रखनी होगी. धन का प्रबंधन करके चलना होगा. नौकरी में लापरवाही से बचना होगा. एक छोटी सी गलती पर आपको नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है.

इस माह आपको संबंधों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. प्रेम संबंधों में कोई भी कदम जल्दबाजी में न उठायें. दाम्पत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए जीवनसाथी से बातचीत अवश्य करें.   

यह भी पढ़ें :

मई में आ रहे हैं ये विशेष व्रत एवं त्योहार, 5 मई को होगी खास घटना

Surya Grahan 2023 : साल के पहले सूर्यग्रहण पर इन 5 राशियों पर होगी धन वर्षा

राशि के अनुसार जानिए कौन हैं आपके इष्ट देव, 12 राशियों के प्रिय देवी-देवता?

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *