Fri. Apr 26th, 2024

PMKVY : खेती करने के लिए सरकार देती है 50 हजार रुपये, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

खेती करना काफी जोखिम भरा काम है. कभी मौसम की मार के चलते तो कभी जानवरों के प्रकोप के कारण फसल खराब होने का खतरा रहता है जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होता है. लेकिन सरकार किसानों को खेती करने के लिए 50 हजार रुपये तक की सहायता देती है. अगर आप भी सरकार द्वारा मिलने वाली इस आर्थिक मदद को लेना चाहते हैं तो आपको परंपरागत कृषि विकास योजना (Paramparagat Krushi Vikas Yojana) के बारे में खास जानकारी होना चाहिए.

परंपरागत कृषि विकास योजना क्या है? (What is PKVY?) 

ये केंद्र सरकार की योजना है. इसके तहत सरकार जैविक खेती करने वाले किसानों को 50 हजार रुपये तक की सहायता उपलब्ध कराती है. इसके तहत सरकार तीन साल के लिए प्रति हेक्टेयर पर 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है. ये मदद किसानों को जैविक खाद, जैविक कीटनाशक और वर्मी कम्पोस्ट खरीदने के लिए देती है.

PKVY की विशेषताएं (PKVY Characteristics

– परंपरागत कृषि विकास योजना की विशेषता ये है की इसके कारण देश में किसान जैविक खेती करने के लिए प्रेरित होंगे.

– इसके तहत 50 से ज्यादा किसान जैविक खेती करने के लिए 50 एकड़ जमीन वाले समूह का निर्माण करेंगे और इसी तरह 5 लाख एकड़ क्षेत्र को कवर करने वाले 3 वर्षों के दौरान 10 हजार समूह जैविक खेती के अंतर्गत बनाए जाएंगे.

– इस योजना के तहत जैविक खेती का सर्टिफिकेट बनवाने पर किसानों को कोई खर्च नहीं करना होगा.

– इसके तहत एक किसान को 3 सालों में बीज के लिए, फसल कटाई के लिए और बाजार में परिवहन के लिए सरकार आर्थिक मदद उपलब्ध कराएगी.

जैविक खेती क्या होती है? (What is Organic Farming?) 

ये खेती करने का एक तरीका है जिसमें फसल उत्पादन के लिए रासायनिक उर्वरकों, कीटनाशकों और खरपतवार नाशियों का उपयोग नहीं किया जाता. इसमें खेती के दौरान जो भी चीजे उपयोग की जाती हैं वो प्राकृतिक होती हैं उन्हें किसी फैक्ट्री या किसी केमिकल की मदद से तैयार नहीं किया जाता. इसमें उपयोग आने वाले कीटनाशक और खाद को प्राकृतिक रूप से बनाया जाता है ताकि वे जमीन की उपजाऊ क्षमता को नष्ट न करें और फसल पर भी इसका कोई गलत प्रभाव न पड़े. इसके कारण प्रदूषण भी न हो.

जैविक खेती से लाभ (Benefits of organic farming) 

जैविक खेती करना एक किसान और धरती के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसके कई सारे फायदे होते हैं.

– जैविक खेती करने से मिट्टी की उपजाऊ क्षमता में वृद्धि होती है. जब आप रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करते हैं तो ये मिट्टी की उर्वरक क्षमता को कम कर देते हैं.

– जैविक खेती करने से आपको सिंचाई करने के समय में भी मोहलत मिलती है. यानी इसके कारण मिट्टी में नमी ज्यादा देर तक बनी रहती है. जिसके कारण आपकी फसल कम सिंचाई में भी अच्छी हो जाती है.

– जैविक खेती में आपको कीटनाशक और खाद की लागत काफी कम हो जाती है और आपको उन चीजों पर निर्भर भी नहीं रहना पड़ता है.

– जैविक खेती करने से प्रदूषण में भी कमी आती है. इसके कारण मिट्टी और फसल दोनों प्रदूषित होने से बच जाती है. जिसका सीधा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ता है.

दुनियाभर में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि भूमि लंबे समय तक उपजाऊ रहे. अगर आप जैविक खेती करते हैं तो आपकी फसल भी काफी अच्छे दामों में बिकती है. जैविक खेती से होने वाली फसल लोगों के लिए भी काफी अच्छी होती है.

यह भी पढ़ें :

PM Kisan Status: पीएम किसान योजना स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

PM Kisan App : 2000 रुपये की किश्त के लिए किसान मोबाइल से करें आवेदन

SBI Land purchase scheme से किसान कैसे खरीदें जमीन?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *