Fri. Apr 26th, 2024

Religare Care Plan : परिवार के लिए बेस्ट हैल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, रेलीगेयर ‘केयर’ के फायदे

जिंदगी में बुरा वक़्त कब आ जाए कुछ कह नहीं सकते. कभी-कभी स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति में व्यक्ति का काफी पैसा खर्च हो जाता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए आप अपने और अपनी फ़ैमिली का Health Insurance करवा सकते हैं. Health Insurance के कई सारे Plans है जिसमें आप Religare Health Plan को भी चुन सकते हैं.

Religare Health Care अब Care Health Insurance के नाम से जाना जाता है. इनके कई सारे Health Insurance Plans हैं जिसमें ‘Care’ प्लान आपकी और आपकी Family को Health Insurance कवर देता है. अगर आप Religare Health Insurance Care policy लेना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में पता होना चाहिए.

रेलीगेयर हैल्थ केयर इंश्योरेंस पॉलिसी (Religare Health Care Insurance policy)

रेलीगेयर हैल्थ इंश्योरेंस की केयर पॉलिसी में आपकी और आपके परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करती है. इस पॉलिसी में आप अपने परिवार के 6 लोगों के लिए कवर ले सकते हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.

इस पॉलिसी में आपको

– 75 लाख तक की बीमित राशि का विकल्प मिलता है.
– प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन मिलता है.
– सभी बीमित सदस्यों के लिए वार्षिक मेडिकल टेस्ट
– प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को लाभ

इसमें और भी कई सारे फायदे हैं. केयर पॉलिसी में 4 तरह की बीमित राशि के विकल्प है जिसकी शुरुवात 3 लाख से होती है और 75 लाख तक चलती है.

रेलीगेयर हैल्थ पॉलिसी के फायदे (Religare health Policy Benefits)

केयर हैल्थ पॉलिसी : 3 लाख और 4 लाख बीमित रकम

– अस्पताल जाने से 30 दिन पहले और अस्पताल से छुट्टी होने के 60 दिन बाद का खर्च
– दैनिक उपचार
– हॉस्पिटल में बेड चार्ज, आईसीयू चार्ज, डॉक्टर की फीस आदि.
– प्रत्येक भर्ती पर 1500 रुपये तक एंबुलेंस कवर
– अंग दाता कवर 50 हजार तक
– वार्षिक स्वस्थ्य जांच, दूसरे डॉक्टर से सलाह, वैकल्पिक उपचार

केयर हैल्थ पॉलिसी : 5 लाख, 7 लाख और 10 लाख बीमित रकम

– अस्पताल जाने से 30 दिन पहले और छुट्टी होने के 60 दिन तक के खर्च शामिल
– दैनिक उपचार शामिल
– हॉस्पिटल में भर्ती होने के लिए सिंगल रूम, आईसीयू का खर्च आदि शामिल
– डॉक्टर की फीस, अन्य चिकित्सा प्रभार, दैनिक भत्ता शामिल
– प्रति भर्ती पर 2000 रुपये तक का एंबुलेंस कवर
– अंग दाता कवर 1 लाख तक
– वार्षिक हैल्थ चेकअप, दूसरे डॉक्टर से सलाह, वैकल्पिक उपचार का खर्च शामिल

केयर हैल्थ पॉलिसी : 15 लाख, 20 लाख, 25 लाख, 30 लाख और 40 लाख बीमित रकम

– अस्पताल जाने से 30 दिन पहले और 60 दिन बाद के मेडिकल खर्च शामिल
– दैनिक उपचार शामिल
– भर्ती होने पर सिंगल प्राइवेट रूम, आईसीयू का खर्च शामिल
– डॉक्टर की फीस, अन्य चिकित्सा प्रभार एवं दैनिक भत्ता शामिल
– प्रत्येक भर्ती पर 2500 रुपये तक एंबुलेंस कवर
– अंगदाता कवर 2 लाख रुपये तक
– वार्षिक मेडिकल चेकअप, वैकल्पिक उपचार, दूसरे डॉक्टर की सलाह का खर्च शामिल

केयर हैल्थ पॉलिसी : 50 लाख, 60 लाख और 75 लाख बीमित रकम

– अस्पताल में भर्ती होने से 30 दिन पहले और छुट्टी होने के 60 दिन बाद तक के मेडिकल खर्च शामिल
– दैनिक उपचार शामिल
– भर्ती होने पर सिंगल प्राइवेट रूम का खर्च, आईसीयू का खर्च, डॉक्टर की फीस, अन्य चिकित्सा प्रभार शामिल.
– प्रत्येक भर्ती पर 3000 रुपये तक का एंबुलेंस कवर
– 3 लाख तक का अंगदाता कवर
– वार्षिक मेडिकल चेकअप, दूसरे डॉक्टर से सलाह का खर्च तथा वैकल्पिक उपचार का खर्च शामिल
– 1 लाख तक का मातृत्व कवर (प्रेगेनेंसी के दौरान)

रेलीगेयर हैल्थ पॉलिसी आपके और आपके परिवार के लिए काफी अच्छी है. इसमें आप एक ही प्लान में पूरी फ़ैमिली की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं. पॉलिसी को खरीदने से पहले पॉलिसी एजेंट से पॉलिसी के बारे में अच्छे से समझें. इसके अन्य फ़ायदों को जाने, इनकी शर्तों को जाने और फिर अपने पैसे को इसमें निवेश करें.

यह भी पढ़ें :

Health insurance: किस्तों में कैसे भरें स्वास्थ्य बीमा की प्रीमियम?

Health insurance: कैसे करें मेडिक्लेम पॉलिसी लेने की तैयारी?

cancer insurance policy: क्या है कैंसर इंश्योरेंस प्लान? कितनी फायदेमंद है कैंसर बीमा योजना?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *