Mon. May 6th, 2024

59 दिनों का सावन, 8 सावन सोमवार के व्रत, जानिए सावन सोमवार का महत्व

sawan somvar vrat

सावन का महीना वैसे तो हर साल आता है लेकिन साल 2023 में सावन का महीना काफी खास है (Sawan Somvar 2023) क्योंकि इस बार सावन का महीना पूरे 59 दिनों का है, जिसमें 8 सावन सोमवार के व्रत आने वाले हैं.

आमतौर पर सावन के महीने में 4 से 5 सोमवार ही आते हैं और इन्हीं पर व्रत रखना होता है लेकिन इस बार एक माह बढ़ जाने के कारण 8 सावन सोमवार आ रहे हैं.

सावन कब से शुरू हो रहा है? (Sawan 2023 Kab hai?)

हिन्दू पंचांग के हिसाब से 4 जुलाई 2023, मंगलवार से सावन माह की शुरुआत हो रही है. इस बार का सावन माह पूरे 59 दिनों का है क्योंकि इस बार 12 महीने की जगह 13 महीने हैं और ये जो अतिरिक्त माह है वो सावन का माह है.

अतिरिक्त माह की स्थित प्रत्येक तीसरे महीने मे बनती है. इस अधिक माह को मलमास या अधिकमास कहते हैं.

साल 2023 में पहले सावन सोमवार की बात करें तो पहला सावन सोमवार 10 जुलाई को आ रहा है. आप इस दिन से सावन सोमवार के व्रत की शुरुआत कर सकते हैं.

सावन में बन रहा मणिकांचन योग (Sawan Somvar 2023)

इस बार का सावन माह काफी विशेष है. इसका एक कारण तो 59 दिनों का सावन है और दूसरा सावन माह में मणिकांचन योग है. मलमास में सावन का पड़ना दुर्लभ संयोग है. जिसके कारण मणिकांचन योग बनता है.

मणिकांचन योग को काफी उत्तम माना गया है. इस योग में ही भगवान शिव का विवाह माता पार्वती से हुआ था. इस दुर्लभ योग में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करना शुभ माना गया है.

सावन सोमवार का महत्व (Sawan Somvar ka mhatva)

सोमवार का दिन हर हफ्ते में एक दिन आता है और सालभर में कम से कम 52 बार आता है. लेकिन सावन माह में आने वाले सोमवार का विशेष महत्व होता है. इस माह आप भगवान शिव की भक्ति में डूबकर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं.

रौद्र रूप धारी भगवान शिव, जो जप-तप से प्रसन्न होकर भस्मासुर को घातक वरदान दे सकते है जो उन्हीं के लिए मुसीबत बन गया तो वे आपको क्या कुछ नहीं दे सकते.

सावन माह में सोमवार को भगवान शिव की आराधना करें. भगवान शिव के लिए व्रत करें, उन्हें दूध और जल अर्पित करें, उन्हें पीले फूल अर्पित करें.

अगर आपका विवाह नहीं हो रहा है, विवाह में अड़चन आ रही है तो आप सोमवार को व्रत करके भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं. उनकी कृपा से आपका विवाह जल्द से जल्द होगा.

अगर आपके घर में धन की कमी है तो सावन के सोमवार को शमी के पेड़ की जड़ शिवलिंग पर अर्पित करें और फिर उसे अपनी तिजोरी में लाकर रख दें. ऐसा करने से आर्थिक कष्‍ट दूर होंगे.

सावन सोमवार कब है? (Sawan Somvar Kab hai?)

सावन का माह आने पर सभी के दिमाग में बस यही सवाल रहता है कि सावन सोमवार कब है? सावन का पहला सोमवार कब है? 8 सावन सोमवार कब-कब आएंगे. तो इसकी पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.

पहला सोमवार : 10 जुलाई
दूसरा सोमवार : 17 जुलाई
तीसरा सोमवार: 24 जुलाई
चौथा सोमवार : 31 जुलाई
पांचवां सोमवार : 7 अगस्‍त
छठवां सोमवार : 14 अगस्‍त
सातवां सोमवार : 21 अगस्‍त
आठवां सोमवार : 28 अगस्‍त

यह भी पढ़ें :

सावन शिवरात्रि में कब चढ़ाएं जल , जानिए क्या है सावन शिवरात्रि का महत्व

शिवजी को बेलपत्र कैसे अर्पित करें, जानिए बेलपत्र से जुड़े नियम

सावन सोमवार पर ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, होगी हर मनोकामना पूरी

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *