Sat. Apr 27th, 2024

Engineering में करियर बनाने वालों के पास अपनी रुचि के अनुसार कई सारे विकल्प होते हैं क्योंकि Engineering में कई ब्रांच होती हैं जिन्हें आप अपनी पसंद से ले सकते हैं. Engineering की एक खास ब्रांच Aerospace Engineering है जिसमें एडमिशन लेकर आप अपने सपनों को एक ऊंची उड़ान दे सकते हैं और खूब सारा पैसा और नाम कमा सकते हैं. अगर आप Aerospace Engineer बनना चाहते हैं तो आपको Aerospace Engineering से जुड़ी जानकारी होना चाहिए.

Aerospace Engineering क्या है? (What is Aerospace Engineering?)

ये Engineering की एक Branch है जिसका संबंध वायुयान से होता है. इसमें दो ब्रांच होती हैं.

1) Aeronautical engineering जिसमें आपको हवाई जहाज, हेलीकाप्टर, प्राइवेट जेट, फाइटर प्लेन आदि पर काम करना होता है.
2) Astronautical Engineering जिसमें आपको Spacecraft पर काम करना होता है जिनकी मदद से अन्तरिक्ष में जाया जा सके.

जिसे हम रॉकेट साइन्स कहते हैं वो रॉकेट साइन्स ही Aerospace Engineering है.

Aerospace Engineer कैसे बनें? (How to become Aerospace Engineering?)

Aerospace Engineer बनने के लिए आपको Engineering करनी होती है इसलिए अगर आप एक पढ़ाकू इंसान हैं और हवाई जहाज, हेलीकाप्टर या फिर Spacecraft आदि में आपकी रुचि है तो आप Aerospace Engineer बनने के बारे में सोच सकते हैं.

– Aerospace Engineer बनने के लिए सबसे पहले अच्छे अंकों के साथ 10वी कक्षा पास करें.

– इसके बाद 11वी में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ विषय लें और उसी के साथ आईआईटी परीक्षा की तैयारी शुरू करें.

– 12 वी की परीक्षा फिजिक्स केमेस्ट्री और मैथ के साथ दें.

– 12वी के साथ ही आईआईटी का एक्जाम होता है. Engineering में प्रवेश लेने के लिए ये सबसे जरूरी एक्जाम है. इसमें दो तरह की एक्जाम होती है. आईआईटी जेईई मेन और एडवांस. इन दोनों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें.

– आईआईटी एक्जाम देने के बाद यदि आप आईआईटी जेईई मेन और एडवांस दोनों में पास हो जाते हैं तो आपका चयन देश के टॉप Aerospace Engineering College में होगा.

भारत में बेस्ट Aerospace Engineering Institute (Best Aerospace Engineering Institute in India)

भारत में कई बेहतरीन Aerospace Engineering से संबन्धित कॉलेज हैं जो Aerospace Engineering में BE/B.Tech और पोस्ट ग्रेजुएशन कराते हैं. बस एक बात का ध्यान रहे कि अगर आपको बेस्ट कॉलेज में एडमिशन लेना है तो आपको आईआईटी का एक्जाम देना होगा और उसमें अच्छे मार्क्स लाने होंगे.

Indian Institute of Space Science and Technology
VSM Institute of Aerospace Engineering and Technology, Bangalore
Indian Institute of Aeronautical Engineering and information technology, Pune
Gurugram Institute of Aeronautical Engineering and Technology, Nagpur
Indian Institute of Science, Bangalore

Aerospace Engineer की सैलरी (Aerospace Engineer Salary)

इंजीन्यरिंग के क्षेत्र में अगर सैलरी की बात करें तो आप सबसे ज्यादा सैलरी Aerospace Engineering में पा सकते हैं. इसमें 50 हजार रुपये की शुरुवाती सैलरी होती है जो अनुभव के आधार पर लाखों तक जाती है.

Aerospace Engineer के क्या काम होते हैं? (Aerospace Engineer Work Profile)

Aerospace Engineer का मुख्य काम स्पेस क्राफ्ट, एयर क्राफ्ट, उपग्रह और मिसाइल आदि को डिजाइन करना होता है. डिजाइन के अलावा ये इसे बनाते हैं, परीक्षण करते हैं, लॉंच करते हैं, इनमें किसी प्रकार की खराबी आने पर उसे सुधारते हैं. पढ़ाई के दौरान इन्हें वायुयान की टेक्नोलॉजी से तो अवगत कराया ही जाता है साथ ही वातवरण और वायुमंडल से भी परिचित कराया जाता है. इन्हीं के आधार पर आपको अपना काम करना होता है.

अधिकतर Aerospace Engineer सरकारी एजेंसियों के लिए काम करते हैं जैसे भारत में आप ISRO, DRDO आदि के लिए काम कर सकते हैं. भारत के बाहर आप NASA के लिए काम कर सकते हैं.

Aerospace Engineer बनने पर आप अच्छी सैलरी और अच्छी लाइफ पा सकते हैं लेकिन Aerospace Engineer बनना इतना आसान भी नहीं है. कोर्स में एडमिशन के लिए ही आपको कठिन एंट्रैन्स एक्जाम से गुजरना पड़ता है. इसके बाद 4 से 6 सालों की पढ़ाई होती है तब जाकर कहीं आपको काम करने का मौका मिलता है और आप किसी अच्छी एजेंसी में काम कर पाते हैं. अगर आप Aerospace Engineer बनना चाह रहे हैं तो आपको Financial तौर पर भी सक्षम रहना होगा क्योंकि आपको इसके लिए पैसों की भी जरूरत होती है और इतने सालों तक आपको पढ़ाई करनी है तो आपके पास पैसा होना ही चाहिए.

यह भी पढ़ें :

Genetic Engineering क्या है, जेनेटिक इंजीनियर कैसे बनें?

Mechanical Engineering क्या है, मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बनें?

Software Engineering in Hindi : सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें, बेस्ट कॉलेज और फीस?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *