Sat. Apr 20th, 2024
Image Source :pixabay.com

12वीं क्लास के बाद क्या करें? (Career after class 12th) ये सवाल हर 12वीं में पढ़ रहे Student के मन में होता है खासतौर पर Maths Stream से पढ़े स्टूडेंट के मन में. बाकी स्ट्रीम के स्टूडेंट के लिए तो लिमिटेड ही ऑप्शन होते हैं लेकिन Maths Student के लिए कई संभावनाएं होती है. वो 12वी के बाद कई सारी Field में जा सकते हैं लेकिन सही चुनाव करना स्टूडेंट पर ही निर्भर करता है. उसे करियर के लिए कौन सा ऑप्शन चुनना है ये उसकी मर्जी है.

इंजीनियरिंग (Engineering)

12वीं के बाद मैथ्स के अधिकतर छात्र इंजीनियरिंग ही करते हैं. दरअसल 10वीं के बाद मैथ्स लेने के पीछे उनका मकसद इंजीनियरिंग ही होता है. वे 10th से IIT की तैयारी भी करते हैं और फिर किसी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज (Best Engineering college) में एडमिशन लेकर अपना करियर बनाते हैं.

आईआईटी में एडमिशन लेने का पूरा प्रोसेस इस वीडियो में दिया गया है.

इंजीनियरिंग में भी आप अपनी रूचि अनुसार करियर बना सकते हैं. इसमें ढेर सारी ब्रांच जैसे मेकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रोबोटिक्स, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल आदि होती है जिनमें आप करियर बना सकते हैं.

साइंस (Science)

अगर आपका इंट्रेस्ट मैथ्स के साथ-साथ साइंस में भी है तो आप बीएसी कर सकते हैं. BSc (Bachelor of science) कई सब्जेक्ट जैसे : कम्यूटर, मैथ्स, स्पेस साइंस आदि में की जाती है. इनके अलावा आप रोबोटिक साइंस, डेयरी साइंस, माइक्रो बायोलॉजी में एक्सपर्ट बनकर अपना करियर बना सकते हैं. साइंस में आपके लिए ढेरों ऑप्शन खुले होते हैं.

यह भी पढ़ें : Robotic Engineering में करियर कैसे बनाएं?

मैनेजमेंट (Management)

आपका इंट्रेस्ट अगर मैनेजमेंट फील्ड में है तो 12th मैथ्स से करने के बाद ये फील्ड भी आपके लिए खुली है। आप चाहे तो 12वीं के बाद BBA करके MBA कर सकते हैं या फिर किसी सबजेक्ट मे Graduation के CAT Exam देकर MBA कर सकते हैं. आजकल IIM से MBA को काफी ज़्यादा प्रिफरेंस दी जाती हैं. यहां से MBA करने वालों को अच्छो वेतन मिलता है.

यदि आप विदेश से MBA करना चाहते हैं तो आपको GMAT Exam देनी होती है. GMAT Exam की पूरी detail आप इस वीडियो में देख सकते हैं.

पत्रकारिता (Journalism & Mass Communication)

12वी में मैथ्स लेने के बाद आप पत्रकारिता (Journalism Course) का भी कोर्स कर सकते हैं. 12वीं के बाद आप बीए इन मास कम्यूनिकेशन (BA in Mass Communication) करके इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं. इस फील्ड में पढ़ाई से ज़्यादा आपका इंट्रेस्ट जरूरी है. इस फील्ड में पढ़ाई की नहीं बल्कि प्रैक्टिकल नॉलेज की ज़्यादा जरूरत होती है. इस फील्ड में अगर आपका अच्छा इंट्रेस्ट है तो आप पत्रकार, न्यूज एंकर, कैमरामेन, संपादक, रिपोर्टर, कंटेंट राइटर, फोटो जर्नलिस्ट आदि बन सकते हैं.

शिक्षा (Education)

12वी में मैथ्स लेने के बाद आप शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं. 12वीं के बाद आपको जो भी विषय पसंद है पहले उसमें ग्रेजुएशन करें और फिर बीएड कोर्स करें. इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी संस्थान में स्टूडेंट को पढ़ा सकते हैं. लेकिन पढ़ाने के लिए आपका इंट्रेस्ट बहुत जरूरी है अगर आपका खुद का पढ़ाने में इंट्रेस्ट नहीं है तो आप स्टूडेंट को पढने के लिए मोटिवेट नहीं कर पाएंगे.

गर्वनमेंट जॉब (Government Job)

अगर आपका इंट्रेस्ट सरकारी नौकरी में है तो 12वी के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर सकते हैं लेकिन इनके लिए ग्रेजुएशन जरूरी है. ग्रेजुएशन करने के दौरान आप ध्यान रखें कि आपको वही कोर्स चुनना है जो आपकी सरकारी नौकरी की तैयारी में काम आ सके. सरकारी नौकरी की तैयारी आप 12वी के बाद से ही शुरू करें ताकि कॉलेज पासआउट होते ही आपकी नौकरी लग जाए. सरकारी नौकरी में आप UPSC, PCS, SSC, Banking, Army, NDA, Railway आदि की तैयारी कर सकते हैं.

इन सभी के अलावा अगर आपका इंट्रेस्ट बिजनेस में है तो आप अपने इंट्रेस्ट से संबंधित बिजनेस के विषय में डिप्लोमा या डिग्री कर सकते हैं. जैसे अगर आप चाहते हैं कि आप Fashion Designing से रिलेटेड बिजनेस करना चाहते हैं तो फैशन डिजाइनिंग का कोर्स (Fashion Designing Course) करें अगर डेयरी बिजनेस (Dairy Business) करना चाहते हैं तो डेयरी से संबंधित डिप्लोमा कर लें जिससे आपकी नॉलेज उस चीज पर अच्छी हो जाएगी और आप आपका बिजनेस अच्छे से कर पाएंगे.

करियर से संबन्धित वीडियो देखने के लिए हमें यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें. 

नोट : यह लेख आपकी जानकारी के लिए साझा किया गया है. 12वी के बाद आपको कौन सा कोर्स करना है ये फैसला आप अपने धैर्य और विवेक पर ही लें. कोर्स लेने से पहले विषय विशेषज्ञों का मार्गदर्शन अवश्य लें.

यह भी पढ़ें :

क्रिएटिव हैं तो 12 वी के बाद बनें सिनेमेटोग्राफर

Coding क्या है, Coding में करियर कैसे बनाएँ?

Ethical Hacker Course : एथिकल हैकर क्या होता है, सर्टिफाइड एथिकल हैकर कैसे बनें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

2 thoughts on “12th के बाद Maths Student किन फील्ड में बनाए अपना Career”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *