Sat. May 11th, 2024
january 2023 vrat evam tyohar

नए साल 2023 का पहला महीना अपने साथ कई व्रत एवं त्योहार लेकर आ रहा है. ये पूरा माह हिन्दू पंचांग के अनुसार व्रत एवं त्योहार से भरा है क्योंकि इसमें पौष और माघ दोनों महीने सम्मिलित होंगे. जिनमें आने वाले व्रत एवं त्योहार काफी खास है. इस माह में पुत्रदा एकादशी से लेकर बसंत पंचमी तक कई व्रत एवं त्योहार आने वाले हैं. जिनके बारे में आप नीचे देख सकते हैं.

2 जनवरी 2023 : पुत्रदा एकादशी

पुत्रदा एकादशी इस वर्ष का पहला व्रत है. पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आने वाली पुत्रदा एकादशी का खास महत्व है. इस दिन व्रत करने से अच्छी संतान की प्राप्ति होती है. पुत्रदा एकादशी की कथा सुनने और पढ़ने से आपको विशेष लाभ होता है. पुत्रदा एकादशी की कथा एवं पूजा विधि पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

10 जनवरी 2023 : संकटा चतुर्थी

इस वर्ष का दूसरा प्रमुख व्रत संकटा चतुर्थी है जो 10 जनवरी को आएगा. प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकटा चतुर्थी कहा जाता है. ये दिन भगवान गणेश की भक्ति के लिए समर्पित होता है. इस दिन व्रत एवं दान का विशेष महत्व होता है. इस दिन व्रत करने से भगवान गणेश आपके सभी कष्टों को दूर करते हैं. यदि आप संकटा चतुर्थी का व्रत करना चाहते हैं या संकटा चतुर्थी की कथा पढ़ना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें.

13 जनवरी 2023 : लोहड़ी

13 जनवरी को पूरे भारत में लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. लोहड़ी को मुख्य रूप से सिख धर्म के लोगों द्वारा मनाया जाता है. लोहड़ी को क्यों मनाया जाता है तथा इसके पीछे क्या कहानी है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें?

14 जनवरी 2023 : मकर संक्रांति

मकर संक्रांति हिन्दू धर्म का विशेष त्योहार है. मकर संक्रांति को हर वर्ष 14 या 15 जनवरी को ही मनाया जाता है. एक तरफ अधिकतर हिन्दू त्योहार हिन्दू पंचांग के हिसाब से मनाए जाते हैं वहीं मकर संक्रांति एक ऐसा पर्व है जिसे अंग्रेजी कैलेंडर की तारीख से मनाया जाता है. क्या आप जानते हैं कि हर वर्ष 14 या 15 जनवरी को ही मकर संक्रांति का त्योहार क्यों मनाया जाता है. जानने के लिए यहाँ क्लिक करें?

15 जनवरी 2023 : षटतिला एकादशी

साल की दूसरी एकादशी षटतिला एकादशी है. इसका भी विशेष महत्व है. इस दिन किए गए दान से मनुष्य का जीवन बैकुंठलोक में आनंदपूर्वक बीतता है. षटतिला एकादशी की कथा सुनने से ही मात्र व्रत रखने का पुण्य मिलता है. शततीला एकादशी की कथा पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

22 जनवरी 2023 : गुप्त नवरात्रि

साल में दो बार आने वाली गुप्त नवरात्रि पहली बार 22 जनवरी से आएगी. ये माघ माह की नवरात्रि है जो गुप्त नवरात्रि कहलाती है. इस नवरात्रि में तांत्रिक और साधक सिद्धियाँ पाने के लिए माँ दुर्गा के दस रूपों यानी दस महाविद्या की साधना करते हैं. गुप्ता नवरात्रि के बारे में अधिक पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

26 जनवरी 2023 : बसंत पंचमी

26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस के साथ बसंत पंचमी भी आ रही है. बसंत पंचमी का दिन विद्या की देवी माँ सरस्वती को समर्पित होता है. इस दिन विशेष रूप से माँ सरस्वती की पूजा की जाती है. सभी विद्यार्थियों को इस दिन तेज दिमाग पाने के लिए माँ सरस्वती की पूजा अवश्य करना चाहिए. बसंत पंचमी की पूजा कई करें जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

28 जनवरी 2023 : अचला सप्तमी

अचला सप्तमी का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है. माघ माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली सप्तमी को अचला सप्तमी कहते हैं. इस दिन विशेष रूप से सूर्य देव की पूजा की जाती है जो हमें ऊर्जा देते हैं और सभी रोगों से दूर रखते हैं. अचला सप्तमी की कथा पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *