मस्तिष्क से संबंधित बीमारी के निदान के लिए न्यूरोलॉजिस्ट (Neurologist) को दिखाया जाता है. न्यूरोलॉजिस्ट न्यूरोलॉजी में एक्सपर्ट होते हैं और ये दिमाग और नर्वस सिस्टम से संबंधित मामले देखते हैं. आप भी न्यूरोलॉजिस्ट बनकर इसमें अपना करियर बना सकते हैं लोगों का इलाज कर सकते हैं.
न्यूरॉलॉजी क्या है? (What is Neurology?)
Neurologist kaise Bane? इससे पहले हम ये जानते हैं कि न्यूरोलॉजी क्या होती है? क्योंकि न्यूरोलॉजी जाने बिना आप न्यूरोलॉजिस्ट (Neurology in Hindi) नहीं बन सकते हैं.
न्यूरोलॉजी चिकित्सा की वह शाखा है जिसमें तांत्रिक तंत्र संबंधी रोगों का उपचार किया जाता है. ये काफी कठिन फील्ड हैं और इसमें करियर बनाना आसान नहीं है. एक कुशल न्यूरोलॉजिस्ट ही मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र से संबंधित बीमारियों का इलाज कर सकता है?
न्यूरोलॉजिस्ट क्या है? (What is a Neurologist?)
न्यूरोलॉजिस्ट वो डॉक्टर होते हैं जिन्हें न्यूरोलॉजी का ज्ञान होता है. इन्हें तंत्रिका तंत्र (Nervous System) के विशेष प्रकार के रोगों को ठीक करने का अनुभव होता है. ये मुख्य रूप से ब्रेन, स्पाइनल कॉर्ड और तांत्रिक से संबंधित बीमारी का इलाज करते हैं.
आपके शरीर में यदि न्यूरॉन से संबंधित कोई भी समस्या है तो आप एक अच्छे न्यूरोलॉजिस्ट को दिखा सकते हैं. आमतौर पर लोग इनके पास माइग्रेन, मिर्गी, चक्कर आना, अल्जाइमर, ब्रेन स्ट्रोक जैसी बीमारियों में जाते हैं.
न्यूरोलॉजिस्ट कैसे बने? (How to become a Neurologist?)
न्यूरोलॉजिस्ट बनना एक लंबा प्रोसेस है. आप सिर्फ 5 साल का MBBS करके न्यूरोलॉजिस्ट नहीं बन सकते बल्कि इसके आगे की पढ़ाई भी आपको करनी पड़ती है और न्यूरोलॉजी में एक्सपर्ट बनना होता है. आप 10वी के बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके न्यूरोलॉजिस्ट बन सकते हैं.
– सबसे पहले अच्छे अंकों के साथ 10वी पास करें और 11वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो विषय का चयन करें.
– 11वी के साथ ही NEET की तैयारी करें.
– 12वी पास होने के साथ ही आप NEET दें.
– इसमें आए स्कोर के हिसाब से आप अपनी पसंद का कॉलेज चुनकर एमबीबीएस में एडमिशन लें.
– MBBS पाँच साल का कोर्स है. आपको इसे पूरा करना है.
– MBBS करने के बाद आपको 3 साल का MD या MS कोर्स करना होता है. ये पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है.
– इस कोर्स के पूरा होने के बाद आपको 3 साल का DM in Neurology कोर्स करना होता है.
इस कोर्स को करने के बाद आप Neurology Expert यानी Neurologist बन सकते हैं.
न्यूरोलॉजिस्ट बनने के लिए टॉप यूनिवर्सिटी (Best University for Neurologist Program)
न्यूरोलॉजिस्ट कोर्स मास्टर्स के बाद का कोर्स है. इसके भारत की कुछ खास यूनिवर्सिटी द्वारा ही करवाया जाता है.
– जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, दिल्ली
– सेंट जॉन मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर
– डॉ डी वाय पाटिल विद्यापीठ, पुणे
– कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
– पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
न्यूरोलॉजिस्ट किन बीमारियों का इलाज करते हैं? (Neurologist Treatment Disease)
न्यूरोलॉजिस्ट तीन मुख्य तरह की बीमारियों का इलाज करते हैं. ये बीमारियाँ स्पाइनल कॉर्ड, नर्वस सिस्टम और मस्तिष्क से संबंधित होती हैं.
– मिर्गी का दौरा आना
– ब्रेन हैमरेज
– दिमागी संक्रमण
– माइग्रेन या हाइपरटेंशन
– साइटिका
– अल्जाइमर
– ब्रेन स्ट्रोक
– गर्दन या पीठ में जोड़ का दर्द
न्यूरोलॉजिस्ट की सैलरी (Neurologist Salary in India?)
न्यूरोलॉजिस्ट बनने के बाद आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसमें कमाने की असीम संभावनाएं हैं. अगर आप भारत में किसी सरकारी संस्थान के साथ जुड़कर काम करते हैं तो आपकी सैलरी 1 लाख रुपये तक हो सकती है. वहीं निजी संस्थान में भी आप 1 लाख रुपये उससे ज्यादा तक कमा सकते हैं.
[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”20″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”carousel” /]
अगर आप विदेश में न्यूरोजिस्ट बनते हैं तो आप सालाना 60 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक कमा सकते हैं. विदेश में काम करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
न्यूरोलॉजिस्ट बनना एक लंबा प्रोसेस है और इसमें आपको काफी समय देना पड़ता है. इसमें आपके कम से कम 12 साल लग जाएंगे. इस दौरान आप एक डॉक्टर के रूप में MBBS करके प्रैक्टिस भी कर सकते हैं. किसी अस्पताल में जॉब भी कर सकते हैं या फिर खुद का क्लिनिक खोल सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
आयुर्वेदिक डॉक्टर कैसे बनें, बीएएमएस कोर्स की जानकारी?
MBBS Admission : MBBS का Full Form क्या है, MBBS में करियर कैसे बनाएँ?